एमपी में आंधी-बारिश व गरज-चमक का सिस्टम सक्रिय, 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें..

मध्य प्रदेश में अगले कुछ चार दिनों के दौरान मौसम (Weather Alert) कैसा रहेगा लिए जानते हैं..

👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Weather Alert | आधे अक्टूबर से अधिक का समय बीत चुका है। प्रदेश में सितंबर माह के अंत के दौरान हुई बारिश के कारण खरीफ फसलों की कटाई का कार्य प्रभावित हुआ जिसके कारण रबी सीजन की फसलों का की बुवाई का कार्य भी लेट शुरू हुआ है। इसी बात इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान प्रदेश के 15 जिलों में मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, आईए जानते हैं पूरी जानकारी..

एमपी में यह सिस्टम हुआ एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में आंधी-बारिश और गरज-चमक का सिस्टम सक्रिय है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक निम्न दवाब क्षेत्र बन चुका है, जो अगले 24 घंटों में और मजबूत हो सकता है। इसके साथ ही चक्रवात की सक्रियता के कारण दक्षिणी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव हुआ है। Weather Alert

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, यह सिस्टम आगे बढ़ रहा है। इस वजह से प्रदेश में भी असर देखने को मिल सकता है। इसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। वहीं, उत्तरी हिस्से में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी सक्रिय है।

एमपी के कई जिलों में हुई बूंदाबांदी

दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) का असर मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में भी है। पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 जिलों में बूंदाबांदी और गरज-चमक का दौर रहा। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन अर्थात 24 से 27 अक्टूबर तक बने रहने की संभावना है। Weather Alert

इन जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, आलीराजपुर, देवास, धार, हरदा, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, बैतूल और बालाघाट जिले शामिल हैं। इन जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। Weather Alert

चार दिनों तक इन जिलों में दिखेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक सिस्टम का दक्षिणी जिलों में असर देखने को मिल सकता है। गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा और बालाघाट में बूंदाबांदी, आंधी और गरज-चमक वाला मौसम रह सकता है। 24, 25 और 26 अक्टूबर को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में असर दिखाई देगा। Weather Alert

रात के तापमान में आई गिरावट, दिन का तापमान बढ़ा

प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी के बीच रातें ठंडी भी हो गई है, लेकिन दिन गर्म है। मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर में ऐसा ही मौसम रहेगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। Weather Alert

रबी फसलों की बुवाई पर पड़ेगा असर

प्रदेश में आंधी बारिश का सिस्टम एक्टिव होने के कारण रबी फसलों की बुवाई पर असर पड़ेगा। कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि हल्की बारिश होती है तो ऐसी दशा में रबी फसलों की बुवाई लेट होगी। इधर, इस सिस्टम के कारण दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। ऐसे में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि जब तक दिन का तापमान 30 डिग्री से काम नहीं होता तब तक रबी फसलों की बुवाई करने से बचें। Weather Alert

इस वर्ष रहेगी सबसे भीषण ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है। इस बार फरवरी तक ठंड का असर रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का अहसास हो सकता है। Weather Alert

सर्दियों के दौरान इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है, उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अधिक संख्या में प्रभावित करेंगे। आईएमडी ने भी जल्द ही ला-नीना परिस्थितियां विकसित होने की पुष्टि की है।

मानसून ने प्रदेश से पूरी तरह विदाई ली

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो गया है। इस साल मानसून 3 महीने 28 दिन एक्टिव रहा। 16 जून को प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई थी और 13 अक्टूबर को वापसी की। बावजूद बारिश का दौर बना रहेगा। इस बार प्रदेश में मानसून की ‘हैप्पी एंडिंग’ रही। Weather Alert

भोपाल, ग्वालियर समेत 30 जिले ऐसे रहे, जहां ‘बहुत ज्यादा’ बारिश दर्ज की गई। ओवरऑल सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला गुना है। जहां पूरे सीजन 65.7 इंच पानी गिर गया, जबकि श्योपुर में 216.3% बारिश हुई। एक्सपर्ट की माने तो अच्छी बारिश होने से न सिर्फ पेयजल बल्कि सिंचाई के लिए भी भरपूर पानी है।

इधर राजस्थान में भी तीन दिन बारिश के आसार

मध्य प्रदेश की भांति राजस्थान में भी एक बार फिर मौसम बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर दो दिन बाद दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी का असर बढ़ेगा। बीते दो दिन से बादल छाए रहने और रात का पारा लुढ़कने से सुबह-शाम सर्दी का अहसास है। Weather Alert

मौसम विभाग के मुताबिक 25 अक्टूबर से वेदर सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी और दक्षिणी जिलों में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोटा, उदयपुर में 26 से 28 अक्टूबर को बारिश भी हो सकती है।

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉 MSP से कम भाव पर सोयाबीन नहीं बिकेगा, सीएम ने शुरू की भावांतर योजना, फायदा कैसे मिलेगा, जानिए.

👉 शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन! पात्र श्रेणी में आने वाली महिलाओं को मिलेगा मौका

👉 मिनी नंदिनी योजना में देसी गायों की डेयरी पर मिल रही 11.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी

👉 पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस योजना में डेयरी फार्म खोलने पर मिल रहा 42 लाख का लोन और अनुदान..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment