आने वाले वर्ष में गेहूं के खेरची एवं मंडी भाव (Wheat Price 2025) को लेकर विशेषज्ञों का क्या अनुमान है, आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Wheat Price 2025 | गेहूं की बुवाई का कार्य चल रहा है लगभग 80% बुवाई हो चुकी है। इधर गेहूं के भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।
गज्जर गेहूं के भाव ही 2700 से 2850 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गए हैं, जबकि नए गेहूं आने में अभी 4 से 5 महीने का समय है। मार्च अप्रैल तक नया गेहूं आएगा।
इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज हो गई है। हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी मिसाइल से हमला किया इसके पश्चात तीसरे विश्व युद्ध की आहट होने लगी है।
यूक्रेन में खेती को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। रूस एवं यूक्रेन वैश्विक स्तर पर खाद्यान्न की बड़ी आपूर्तिकर्ता देश हैं। ऐसे में आने वाले समय के दौरान खाद्यान्न आपूर्ति ओर अधिक गड़बड़ाएगी। इसका असर भारत पर भी पड़ेगा। : Wheat Price 2025
भारत में गेहूं का स्टॉक सीमित मात्रा में है। यही कारण है कि सरकार गेहूं के भाव में लगातार तेजी होने के बावजूद खुले में गेहूं को नहीं बेच पा रही है।
गेहूं के भाव में लगातार तेजी के पश्चात आने वाले वर्ष 2025 में गेहूं का खेरची एवं मंडी भाव Wheat Price 2025 क्या रहने की संभावना है, आईए जानते हैं…
वर्तमान में समर्थन मूल्य से अधिक है गेहूं का भाव
केंद्र सरकार ने हाल ही में गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2025-26 विपणन वर्ष के दौरान 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
गेहूं के समर्थन मूल्य से वर्तमान में गेहूं का भाव बना हुआ है। वर्तमान में गेहूं का मंडी भाव ही 2800 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक है। खेरची में गेहूं 3000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक के दाम पर बिक रहा है। : Wheat Price 2025
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
मंडी में ऑफ सीजन में भी गेहूं की भरपूर आवक
गेहूं का ऑफ सीजन होने के बावजूद गेहूं की किसी आवक कृषि उपज मंडियों में भरपूर चल रही है। हालांकि बीज वालों की मांग कमजोर पड़ गई लेकिन आटा निर्माण का गज्जर मिल क्वालिटी गेहूं महंगा बिक रहा है।
मंडी नीलाम में गज्जर मिल क्वालिटी गेहूं की आवक कमजोर होने से 50 रुपए प्रति क्विंटल की भाव तेजी आ गई। गेहूं 2790 से 2835 रुपए के भाव से बिका। : Wheat Price 2025
शादी का दौर होने से आटा बिक्री में इजाफा हो रहा है। आगामी दिनों में गेहूं के भाव में कमी की स्थिति नहीं बताई गई है। नया गेहूं मार्च-अप्रैल में शुरू होने से गेहूं में तेजी के दिन अधिक देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें 👉सोयाबीन में 2 दिन में 200 रूपये का उछाल, जानें सोया प्लांट और सोयाबीन मंडी भाव
एमपी की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव
नामली मंडी में गेहूं लोकवन 2896 से 3132 रुपए प्रति क्विंटल। : Wheat Price 2025
रतलाम मंडी में गेहूं लोकवन 2798 से 3310 रुपए प्रति क्विंटल।
जावरा मंडी में गेहूं 2773 से 3501रुपए प्रति क्विंटल।
सीतामऊ मंडी में गेहूं 2784 से 3050 रुपए प्रति क्विंटल।
मंदसौर मंडी में गेहूं 2681 से 3221रुपए प्रति क्विंटल।
उज्जैन मंडी में गेहूं लोकवन 2846 से 3230, गेहूं मालवराज
पोषक 2875 से 2923, गेहूं पूर्णा 2900 से 3100, गेहूं गज्जर मिल 2790 से 2835 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।सैलाना मंडी में गेहूं 2700 से 3230 रुपए प्रति क्विंटल। : Wheat Price 2025
मंदसौर मंडी में गेहूं 2681 से 3221 रुपए प्रति क्विंटल।
नीमच मंडी में गेहूं 2600 से 3410 रुपए प्रति क्विंटल।
जावरा मंडी में गेहूं 2773 से 3501 रुपए प्रति क्विंटल।
सीतामऊ मंडी में गेहूं 2784 से 3050 रुपए प्रति क्विंटल।
2025 में गेहूं का खेरची एवं मंडी भाव क्या रहेगा : Wheat Price 2025
उज्जैन मंडी के गेहूं दलाल संजय खंडेलवाल ने बताया त्योहार और गेहूं बुवाई का दौर होने से भाव में एकतरफा तेजी आ गई है। खासकर मिल क्वालिटी गज्जर गेहूं में इस साल बड़ी महंगाई देखी जा रही है। आगामी दिन में 50 से 100 रुपए भाव और बढ़ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। गेहूं के भाव का भविष्य सालभर से ही चमकदार चल रहा है।
व्यापारी बताते हैं कि आने वाले वर्ष में गेहूं के भाव में तेजी रहेगी, समर्थन मूल्य से अधिक नाम पर गेहूं बिकना आता है। गेहूं का खेरची भाव 2600 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल रहने की संभावना है, वही मंडी भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक रहेगा।
तेजस और पोषक की बोवनी अधिक
Wheat Price 2025 | इस वर्ष गेहूं के लुभावने भाव मिलने से किसानों ने खुश होकर तेजस और पोषक गेहूं की बुवाई अधिक की है।
सरकार का इस साल के नए गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए होने से एकतरफा गेहूं उपज का फैसला किसानों ने लिया है। इस बार अंतिम दौर की बारिश से खेतों में नमी का लाभ गेहूं को अच्छा मिल रहा है। पैदावार भी अच्छी मिलने की पूरी उम्मीद है। : Wheat Price 2025
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..
👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.