इंदौर की मंडी में नए मूंग, लोकवन, पूर्णा, पोषक और मिल क्वालिटी गेहूं के भाव जानिए

Wheat price in indore mandi इंदौर मंडी में गेहूं के साथ-साथ अब नए मूंग की आवक होने लगी है जानिए गेहूं के साथ नए मूंग के ताजा भाव …

Wheat price in indore mandi ; रबी सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक मंडियों में गेहूं की भरपूर आवक हो रही है। इसकी प्रमुख वजह गेहूं के अच्छे भाव मिलना है। गेहूं की खेती करने वाले किसान लगातार दूसरे वर्ष गेहूं के भाव से खुश नजर आ रहे हैं। थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव के साथ गेहूं के भाव समर्थन मूल्य से कम नहीं है। इसके साथ ही चपाती रोटी बनाने में उपयुक्त गेहूं के दाम 2500 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक बने हुए हैं। इंदौर उज्जैन के साथ प्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव अच्छे चल रहे हैं। इंदौर की मंडी में सबसे ज्यादा रेट लोकवन गेहूं का 2650-2700 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।

इंदौर मंडी में गेहूं के भाव है

इंदौर की मंडी Wheat price in indore mandi में सबसे ज्यादा रेट लोकवन गेहूं का 2650-2700 रुपये रहा। वहीं मिल क्वालिटी गेहूं 2250-2275 रुपये, पूर्णा गेहूं 2500-2550 रुपये, लोकवन गेहूं 2650-2700 रुपये, मालवराज गेहूं 2275-2300 रुपये क्विंटल और मक्का 1900-1925 रुपये। (यह भाव 11 मई 2023 के है। )

मूंग की आवक बढ़ने से भाव में गिरावट आई

ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक कुछ मंडियों Wheat price in indore mandi में धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। आवक बढ़ती देख मिलों की भी मूंग में ऊंचे दामों पर लेवाली कुछ अटकने लगी है। इससे मूंग के दाम घटाकर बोले जा रहे हैं। नए मूंग की बिकवाली किसानों द्वारा किए जाने से मूंग की कीमतों में एकतरफा मंदी का वातावरण बना हुआ है। दो दिन में मूंग के दाम करीब 200-250 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट गए हैं। इंदौर मंडी में मूंग नया घटकर 7900-8050, बोल्ड मूंग 8500-8700, एवरेज 7000-7500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। अगले सप्ताह मंडियों में आवक और बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़िए…👉लोकवन पूर्णा शरबती गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी क्या पोषक तेजस एवं अन्य वैरायटियों के भाव भी बढ़ेंगे जानिए

मूंग के भाव ओर कम होने के आसार

पुराने मूंग Wheat price in indore mandi का स्टाक भी कारोबारियों के पास मौजूद है और वे नए मालों की बढ़ती आवक को देखते हुए बिकवाली करने लगे है, जिससे भी मंदी को सपोर्ट मिल रहा है। मूंग दाल और मूंग मोगर में भी जैसी ग्राहकी होना चाहिए वैसी नहीं है। इससे मिलर्स की भी मूंग में डिमांड कमजोर बनी हुई है। ऐसे में मूंग दाल और मोगर में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

मूंग दाल और मोगर में भी उठाव बेहद कमजोर रहने से 50-50 रुपये की मंदी दर्ज की गई। व्यापारियों का कहना है कि 15-20 मई तक मध्य प्रदेश की कई मंडियों में नई मूंग की आवक अच्छी देखने को मिल Wheat price in indore mandi सकती हैं। मसूर में भी ऊंचे दामों पर लेवाली अटकने लगी हैं, वहीं आयातकों की बिकवाली रहने से मसूर के भाव में मंदी रही। मसूर 50 रुपये घटकर नीचे में 5550 ऊपर में 5575 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

काबुली चने के भाव में तेजी आई

वैवाहिक सीजन की वजह से चने से बने उत्पाद बेसन और चना दाल में मांग अच्छी बनी Wheat price in indore mandi हुई है, जिससे मिलर्स की चने में लेवाली का दबाव बढ़ने लगा है। इसके चलते गुरुवार को चना कांटे में आंशिक सुधार रहा। चना कांटा नीचे में 5125 तथा ऊपर में 5150 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। डालर चने की आवक मांग के अनुरूप नहीं होने से भाव में सुधार रहा। काबुली चना कंटनेर मे करीब 100 रुपये और बढ़ गया।

काबुली चने में पुन: लेवाली का दबाव बढ़ने और नीचे दामों पर बिकवाल पीछे हटने के कारण भाव में तेजी रही। काबुली चना कंटेनर में 200 रुपये तक उछल Wheat price in indore mandi गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 12400, (42/44) 12200, (44/46) 12000, (58/60) 9600, (60/62) 9500, (62/64) 9400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

चना कांटा 5100-5125 विशाल 4900-5000 काबुली बिटकी 6200-6500 मीडियम काबुली 7400-8300 काबुली डॉलर 9600-10600 मसूर 5550-5575 तुवर महाराष्ट्र सफेद 8700-9000 कर्नाटक तुवर 8800-9100 निमाड़ी तुवर 7500-8600 मूंग नया 8050-8150 बोल्ड मूंग 8600-8800 एवरेज 7000-7500 उड़द बेस्ट 7400-8000 मीडियम 5500-7000 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल।

मसूर के भाव में सुधार हुआ

मसूर में नीचे दामों Wheat price in indore mandi पर बिकवाल पीछे हटने और सीमित पूछताछ रहने से भाव में सुधार रहा। मसूर फिर 5600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। तुवर और उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।

यह भी पढ़िए…👉मध्यप्रदेश का यह गेहूं 3000 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा, अभी से भाव बढ़े, जानिए एमपी के गेहूं की विशेषताएं

किसान से गेंहू खरीदने के एवज में उपार्जन केंद्र प्रभारी ने मांगे रूपए, प्रशासन ने नौकरी से किया बर्खास्त

👉 गेहूं उपार्जन की तारीख को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अब यह निर्णय लिया

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment