गेहूं पैदावार का विश्व रिकॉर्ड, किसान ने ली 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज, क्या तरीका अपनाया जानिए

खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके एक किसान ने 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की पैदावार World record of wheat yield ली यह तरीका अपनाया ….

World record of wheat yield ; भारत में गेहूं की खेती बहुतायत से होती है। देश के पंजाब-हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में गेहूं की उन्नत खेती होती है। इसके साथ ही गेहूं की खेती विश्व स्तर पर ब्रिटेन, रूस, यूक्रेन देशों में भी अधिक होती है।

भारत में गेहूं की खेती से अधिकतम पैदावार 80 से 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की रहती है। गेहूं की अधिकतम पैदावार का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के किसान ने बनाया था इस रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ दिया गया है

आइए जानते हैं इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में …

गेहूं की पैदावार का पुराना विश्व रिकॉर्ड यह था

दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज लेने का विश्व रिकॉर्ड World record of wheat yield 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर याने की प्रति बीघा 31.4 क्विंटल का था। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के किसान के नाम था। न्यूजीलैंड के किसान माइक सोलारी ने 2010 में यह रिकॉर्ड बनाया था। किसान माइक सोलारी ने 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की पैदावार का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट चुका है।

ब्रिटेन के किसान ने गेहूं की पैदावार का विश्व रिकॉर्ड बनाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन में लिंकनशायर वोल्ड्स के किसान टिम लैमीमैन ने दुनिया में गेहूं World record of wheat yield 157 की सबसे ज्यादा उपज लेने का दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लैमीमैन ने गेहूं की 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज ली है। यह न्यूजीलैंड के किसान माइक सोलारी के 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के विश्व रिकॉर्ड से 5% अधिक है।

सोलारी ने 2010 में यह रिकॉर्ड बनाया था। लैमीमैन ने पिछले साल गेहूं की जो उपज ली थी. उससे यह 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अधिक है। इसी माह की शुरुआत में लैमीमैन ने रेपसीड की 67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के ही क्रिस डेनिसन का 63 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

गेहूं की उन्नत खेती के लिए यह तकनीक अपनाई

किसान ने अधिक से अधिक पैदावार World record of wheat yield 157 लेने के लिए मिट्टी के साथ-साथ गेहूं की किस्म कर पर विशेष ध्यान दिया इसके अलावा खेत की जुताई एवं अन्य जरूरी बातों पर विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़िए…👉लोकवन पूर्णा शरबती गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी क्या पोषक तेजस एवं अन्य वैरायटियों के भाव भी बढ़ेंगे जानिए

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले किसान ने यह किया

World record of wheat yield 157

  • खड़िया, रेतिली चिकनी और दुमट मिट्टी में गेहूं को बोया।
  • गेहूं की किस्म रिफ्लेक्शन वाली बोई। विशेष गेहूं की किस्म रिफ्लेक्शन को चुना। एक वर्गमीटर क्षेत्र में 938 बीज बोए गए।
  • पिछले साल की फसल रेपसीड
  • खेत की तगड़ी जुताई की।
  • बुवाई का सीजन 14 सितंबर को गेहूं की बुवाई की।

किसान का खेत किस तरह का है जानिए

जिस खेत में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज World record of wheat yield 157 लेने का रिकॉर्ड बना, वह ब्रिटेन के लिंकनशायर के वोल्ड्स में है। 600 हेक्टेयर का यह खेत अत्यंत उर्वरा है। यह समुद्र सतह से 140 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां मिट्टी की गहराई 300 मिलीमीटर है।

कृषि विशेषज्ञ साइमन शॉ के मुताबिक पूरे सीजन के दौरान खेत की मिट्टी और टिस्यू का परीक्षण किया जात रहा। देखा गया कि मिट्टी में कौन-से पोषक तत्व हैं व फसल की जरूरत के मुताबिक उसमें पोषक तत्व सही समय पर और सही मात्रा में मिलाए गए। मिट्टी में 330 किलो प्रति हेक्टेयर नाइट्रोजन उर्वरक मिलाया गया। 4 बार फटूंदनाशक का छिड़काव किया।

गेहूं की फसल पर यह ध्यान दिया

किसान ने गेहूं की फसल World record of wheat yield 157 के पोषक तत्वों का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पौधों की पत्तियों को ज्यादा समय तक हरा बनाए रखा गया। लेमीमेन कहते हैं गेहं की अच्छी फसल लेने के लिए इससे और बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। किसान ने बताया कि यही कारण है कि प्रति हेक्टेयर की उपज 16.5 टन यानी कि 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की रही। यह वजन 15% की नमी के आधार पर रहा।

यह भी पढ़िए….👇👇गेहूं के वैश्विक उत्पादन में वृद्धि होगी, USDA ने जारी की रिपोर्ट, भाव यह रहेंगे, चना, मसूर, मूंग के दाम भी बढ़े

गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : क्या गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक के होंगे, जानिए

सरकार 25 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचेगी, भाव पर पड़ेगा असर

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

4 thoughts on “गेहूं पैदावार का विश्व रिकॉर्ड, किसान ने ली 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज, क्या तरीका अपनाया जानिए”

  1. इस तरह की पैदावार भारत में क्यो नहीं हो सकती,

    Reply
    • भारत में अभी समय लगेगा क्योंकि खेती का तरीका अभी तक नहीं बदला है। धीरे धीरे बहुत सुधार हो रहा है।

      Reply
  2. I can do this if the correct information is available for taking high yield of wheat. The soil health and fertility is very good if my field. Please give me the full detail of english farmer.

    Reply

Leave a Comment