15 May today Indore Mandi Bhav: इंदौर मंडी में आज 15 मई को कृषि अनाजों के भाव क्या रहे, देखें.
15 May today Indore Mandi Bhav | मध्यप्रदेश की प्रमुख इंदौर संयोगितागंज मंडी में आज 15 मई को 11020 क्विंटल आवक रही। मंडी में सोयाबीन के अधिकतम भाव 5350 रूपए एवं गेंहू के अधिकतम भाव 2806 रूपए प्रति क्विंटल रहा। 15 May today Indore Mandi Bhav में रायड़ा, चना एवं अन्य सभी अनाजों के ताजा भाव नीचे देखें..
इंदौर आज का संयोगितागंज मंडी भाव [15 May today Indore Mandi Bhav]
- सरसो की आवक 1 क्विंटल, भाव 5595 से 5595 रू,
- सोयाबीन की आवक 1450 क्विंटल, भाव 1800 से 5350 रू,
- गेंहू की आवक 4520 क्विंटल, भाव 1800 से 2806 रू,
- मक्का की आवक 130 क्विंटल, भाव 1825 से 1871 रू,
- चना काबुली की आवक 3560 क्विंटल, भाव 4500 से 11600 रू,
- चना देसी की आवक 180 क्विंटल, भाव 2965 से 6045 रू,
- 15 May today Indore Mandi Bhav मसूर की आवक 3 क्विंटल, भाव 4900 से 4900 रू,
- बटला की आवक 9 क्विंटल, भाव 3140 से 3140 रू,
- मूंग की आवक 200 क्विंटल, भाव 3800 से 7800 रू,
- तुवर की आवक 3 क्विंटल, भाव 7400 से 7400 रू,
- धनिया की आवक 80 क्विंटल, भाव 4500 से 5610 रू,
- मिर्ची की आवक 580 क्विंटल, भाव 5000 से 16910 रू,
- रायड़ा की आवक 38 क्विंटल, भाव 4425 से 4545 रू,
- 15 May today Indore Mandi Bhav आमचूर की आवक 54 क्विंटल, भाव 4450 से 5910 रू,
- इमली की आवक 212 क्विंटल, भाव 2000 से 2400 रूपए प्रति क्विंटल रहा।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)
यह भी पढ़िए…👉 मंदसौर मंडी भाव – गेंहू, कलौंजी, मसूर, लहसुन, प्याज, मैथी, चना एवं सभी अनाजों के भाव
👉 किसानों को फ्री में मिलेगा सोयाबीन का बीज, यहां करें संपर्क
👉एमपी उद्यानिकी विभाग योजना: किसानों को कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर मिल रही भारी सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ
👉 मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
👉 चौपाल समाचार के इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है की आप तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।
भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
चौपाल समाचार में आपका स्वागत है। कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।