आने वाले खरीफ सीजन के पहले सोयाबीन के भाव Soybean Price की क्या स्थिति रहेगी आइए जानते हैं..
Soybean Price | 2 साल पहले किसानों को अच्छा मुनाफा देने वाला वाली सोयाबीन सोयाबीन की खेती अब घाटे का सौदा बनती दिखाई दे रही है लागत बढ़ने एवं भाव कम होने के कारण किसानों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। सोयाबीन के भाव की कमर विदेशी बाजार में तोड़ रखी है। प्रमुख रूप से ब्राजील, अर्जेंटीना एवं अमेरिका में सोयाबीन की स्थिति पर भारत में सोयाबीन के भाव Soybean Price तय हो रहे हैं।
सोया प्लांट संचालक विदेश में सोयाबीन के भाव कम होने पर वहां से सोयाबीन आयात कर रहे हैं, जिसके कारण लोकल स्तर पर सोयाबीन की खरीदी प्रभावित हो रही है। नतीजतन किसानों को पर्याप्त भाव नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं सोयाबीन के भाव Soybean Price पर गंभीर असर पाम तेल की सप्लाई से भी पड़ा है पाम तेल की अधिक सप्लाई के कारण देश में सोया तेल की डिमांड कम हुई है।
इधर अभी ब्राजील में सोयाबीन कटाई का अंतिम चरण चल रहा है। कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके बाद सोयाबीन के भाव में स्थिरता आने की संभावना है। ब्राजील में कटाई पूरी होने के बाद क्या सोयाबीन के भाव Soybean Price बढ़ेंगे या घटेंगे एवं आगे क्या स्थिति रहेगी आइए जानते हैं..
ब्राजील में पैदावार की यह स्थिति
अमेरिकी कृषि मंत्रालय (USDA) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन अभी तक पूर्वानुमान की तुलना में कम दर्ज हुआ है। अंतिम स्थिति सोयाबीन की कटाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगी।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा ब्राजील में सोयाबीन के स्टॉक में भी कमी आई है। हालांकि दूसरी ओर अमेरिका में सोयाबीन का स्टॉक पर्याप्त बना हुआ है वहीं अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक हुआ है। : Soybean Price
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
विदेश और भारत में सोयाबीन के भाव में यह है अंतर
भारतीय सोयाबीन Soybean Price को विदेशी प्रतिस्पर्धा के दौरान खड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ब्राजील में सोयाबीन के भाव 38 से 42 डॉलर प्रति क्विंटल है, अर्थात भारतीय रुपए में देखें तो 3100 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल है।
जबकि भारत में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल Soybean Price है। यही कारण है कि सोया तेल व्यापारी एवं सोया प्लांट संचालक विदेश से सोयाबीन एवं सोया तेल का अधिक मात्रा में आयात करते हैं।
भारत में पाम तेल का स्टॉक घटा
सोयाबीन के सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी बात यह है कि देश में तेल का स्टाक भी अब निचले स्तर पर है। कांडला-मुंद्रा का कुल स्टाक लगभग 3500 टन है।
मजबूत निर्यात के कारण मलेशिया का पाम तेल स्टाक अप्रैल महीने तक टाइट बना रहने की उम्मीद है। भारत में स्थानीय पाम तेल का स्टाक कम बना हुआ है। बढ़ती गर्मी और कोई बड़ा त्योहार नहीं होने के कारण खपत धीमी होने से भारतीय बाजारों में खुदरा मांग भी काफी घट गई है। : Soybean Price
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं उपार्जन केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, गेहूं के उत्पादन एवं भाव को लेकर जरूरी खबर जानिए..
वर्तमान सोयाबीन भाव – current soybean price
डालर में मजबूती, ब्राजील में फसल की कटाई अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही अमेरिकी फसलों के लिए मांग धीमी होने से सीबाट सोयाबीन के दाम कुछ कमजोर देखे गए।
अर्जेंटीना में मार्च महीने में 30 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग होने की रिपोर्ट है जो फरवरी के मुकाबले 26.4 फीसद ज्यादा है। इंदौर मंडी में सोयाबीन 4650, सरसों निमाड़ी बारीक 5500-5600, एवरेज सरसों 5000-5400, राइडा 4600-4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। : Soybean Price
आने वाले समय में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे
मार्च महीने की तुलना में अप्रैल माह के दौरान सोयाबीन के भाव में तकरीबन 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बिक रहा था वहीं अब सोयाबीन Soybean Price का अधिकतम भाव 4800 प्रति क्विंटल तक हो गए हैं। आने वाले समय में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे यह विदेश से सोयाबीन की आपूर्ति पर निर्भर करेगा।
बताया जा रहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध में कुछ प्रमुख कार्गों रूट पर मिसाइल हमलों के कारण वैश्विक आपूर्ति या तो अटक रही है या लंबे रूट के कारण भाड़ा महंगा पड़ रहा है। यह भी आयात को मुश्किल और मंहगा कर रहा है। रूस और यूक्रेन में फिर से संघर्ष तीखा हुआ है। ऐसे में कुछ विश्लेषक मान रहे हैं कि आगे तेल की आपूर्ति अटकने से फिर से तेल में महंगाई दिखेगी।
विश्लेषकों के अनुसार तेल महंगा होने के साथ-साथ सोयाबीन के भाव भी बढ़ेंगे। इधर भारत में जून महीने में सोयाबीन की बुवाई होगी। जिसके कारण भी सोयाबीन के भाव में तेजी आने की संभावना है, बीज वाले सोयाबीन Soybean Price की मांग बढ़ने वाली है। व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 2 महीने के दौरान सोयाबीन के भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल को टच कर सकते हैं।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव
Soybean Price | अवी एग्रो उज्जैन 4700 बंसल मंडीदीप 4700 बैतूल ऑयल सतना 4890 बेतूल ऑयल 4865 धानुका सोया नीमच 4800 धीरेंद्र सोया नीमच 4815 दिव्य ज्योति 4750 हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4810 केएन एग्री इटारसी 4725 खंडवा ऑयल 4750 केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4775 मित्तल सोया देवास 4750।
नीमच प्रोटीन 4800 पतंजलि फूड 4700 प्रकाश 4780 प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4760 रामा फास्फेट धरमपुरी 4650 सांवरिया बायोकेम मंडीदीप 4750 सालासर हरदा 4790 स्नेहिल सोया देवास 4780 सूर्या फूड मंदसौर 4810 अंबिका कालापीपल 4725 विप्पी 4730 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। : Soybean Price
👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉पशुओं के लिए बंजर जमीन पर उगने वाली नेपियर घास की खेती पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे उठाए लाभ..
👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.