लहसुन में तेजी प्याज में स्थिरता, देखें आज के इंदौर व नीमच मंडी के प्याज और लहसुन भाव..

कृषि उपज मंडी नीमच एवं इंदौर में आज प्याज एवं लहसुन के क्या भाव Today onion garlic Mandi price रहे, आईए जानते हैं..

Today onion garlic Mandi price | वर्तमान सप्ताह में लहसुन के भाव में तेजी मंदी का दौर चल रहा है। सप्ताह की शुरुआत के दौरान जहां लहसुन के भाव में तेजी आई थी, वहीं बुधवार को लहसुन के भाव में फिर से गिरावट रही।

आज गुरुवार को एक बार फिर लहसुन के भाव में तेजी का रूख देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि स्टॉक वालों की सक्रियता के कारण मीडियम क्वालिटी की लहसुन में तेजी आ गई है। लहसुन के अलावा प्याज के भाव Today onion garlic Mandi price में स्थिरता देखने को मिल रही है। प्याज के भाव 1200 रुपए से लगाकर 18 सो रुपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं।

नीमच मंडी में आज कृषि उपज मंडी नीमच में आज लगभग 16000 बोरी लहसुन की आवक रही। मंडी में आज देशी लहसुन 5000 से 19300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। इंदौर मंडी में प्याज एवं लहसुन के भाव में लगातार स्थिरता देखी जा रही है। यही कारण है कि मंडी में आवक भी कम हो चली है।

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

भीषण गर्मी के चलते किसान अपनी फसल लेकर मंडी नहीं आ रहे हैं। वहीं आगामी दिनों में आवक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मंडी में प्याज 16 हजार और लहसुन 11 हजार बोरी की आवक रही। नीमच मंडी में आज क्वालिटी अनुसार लहसुन के क्या भाव Today onion garlic Mandi price रहे एवं इंदौर मंडी में आलू प्याज एवं लहसुन के भाव जानिए..

आज के नीमच मंडी लहसुन भाव

  • देशी स्पेशल बॉक्स क्वॉलिटी 16000 से 19300 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी स्पेशल फुल गोला 14000 से 16000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी फूल गोला लड्डु मिक्स 11500 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लड्डु मीडियम मिक्स 9000 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी मीडियम 8000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल। : Today onion garlic Mandi price

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन भाव को लेकर महत्वपूर्ण खबर ; ब्राजील में सोयाबीन की कटाई अंतिम चरण में, सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे जानिए..

  • देशी लहसुन खेत बोझ 9000 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लहसुन मीडियम खेत बोझ 7000 से 10000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी एवरेज 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • स्टॉक लहसुन रेंज 9000 से 11200 रुपए प्रति क्विंटल।

इंदौर मंडी भाव – Indore mandi bhav

Today onion garlic Mandi price | इंदौर मंडी में आलू चिप्स 1900 से 2000 ज्योति 1900 से 2100 एवरेज 1500 से 1700 गुल्ला 1200 से 1500 आगरा 1400 से 1600 प्याज महाराष्ट्र 1700 से 1800 लोकल 1400 से 1500 एवरेज 1200 से 1400 रूपये क्विंटल।

गोल्टा 1300 से 1500 गोल्टी 600 से 700 लहसुन सुपर बोल्ड 12000 से 16000 बोल्ड 9000 से 12000 एवरेज 10000 से 11000 बारीक 7000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। : Today onion garlic Mandi price

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉पशुओं के लिए बंजर जमीन पर उगने वाली नेपियर घास की खेती पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे उठाए लाभ..

👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..

👉गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहीं यह बड़ी बात..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment