सोया प्लांट भाव : भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, सोपा ने सरकार से कि यह मांग..

सोयाबीन के भाव Soybean Rate को लेकर सोपा ने सरकार से मांग की है, आईए जानते हैं डिटेल.

Soybean Rate | केंद्र सरकार ने हाल ही में सोयाबीन सहित 14 खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। सोयाबीन के समर्थन मूल्य में 292 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। सोयाबीन का समर्थन मूल्य पहले 4600 प्रति क्विंटल था वहीं अब इसको बढ़ाकर 4892 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इधर दूसरी ओर भले ही सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ गया हो लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है। पिछले 1 महीने के दौरान सोयाबीन के भाव में लगभग 400 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट हो चुकी है।

इतना ही नहीं सोयाबीन के भाव Soybean Rate पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1000 रुपए प्रति क्विंटल कम हो गए हैं। पिछले साल सोयाबीन के भाव 5500 रुपए क्विंटल के लगभग थे, वहीं अब यह 4500 रुपए प्रति क्विंटल के हो गए हैं। सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने सरकार से बड़ी मांग की है, आईए जानते हैं डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

सोयाबीन के भाव में हो रही लगावतार गिरावट

वैवाहिक सीजन खत्म होने की कगार पर है, वैवाहिक सीजन के कमजोर होने एवं गर्मी की वजह से खाद्य तेलों में उठाव कमजोर होने के कारण जहां प्लांटों द्वारा सोयाबीन खरीदी भाव में कटौती की गई है वहीं खाद्य तेलों की कीमतों में भी कुछ नरमी देखने को मिली है। बाजार में सोया तेल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है यही कारण है कि सोया तेल के भाव कम होने के बावजूद भी व्यापार बेहद सुस्त बनी हुआ है। Soybean Rate

मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ी

प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोयाबीन की बोवनी चल रही है। यही कारण है कि प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की आवक भी अच्छी होने लगी है। जिसके चलते प्लांटों की लेवाली कुछ कमजोर होने से सोयाबीन के दामों में भी नरमी दिखाई दे रही है। प्लांट खरीदी सोयाबीन के दाम करीब 20-25 रुपए तक घटाकर बोले गए। व्यापारियों का कहना है कि दो-तीन अच्छी बारिश के बाद ही खाद्य तेलों में उपभोक्ता ग्राहकी का दबाव बढ़ेगा। उससे पूर्व बाजार में सीमित कारोबार ही रहने की उम्मीद है। Soybean Rate

Soybean Rate को लेकर सोपा ने यह की सरकार से मांग

Soybean Rate : आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी आने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि देश में सोया एवं खाद्य तेल का भरपूर स्टॉक है। व्यापारियों का कहना है कि खाद्य तेलों के बढ़ते आयात की वजह से भारतीय बाजारों में तेलों में तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया SOPA ने सरकार से आयातित खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क में भारी वृद्धि की मांग को दोहराया है। सोपा ने सरकार से मांग की है कि खाद्य तेल के आयात शुल्क में वृद्धि की जाए, ताकि भारतीय बाजारों में सोयाबीन के दाम में हो रही लगातार गिरावट थम सके।

आज के सोयाबीन भाव – Today Soybean Rate

सोयाबीन प्लांट भाव Soybean Rate के नरम रहने से मंडी कारोबार पर भी असर पड़ा। मंडी भाव में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही। पिछले 15 दिनों के दौरान सोयाबीन के भाव में प्रति क्विंटल 200 रुपए की गिरावट हो चुकी है।

  • सोयाबीन ऊपर में 4730 ₹ तक बिका।
  • सोयाबीन ग्रेडिंग माल 4600 से 4730 ₹ प्रति क्विंटल।
  • बढ़िया माल 4600 से 4660 ₹ प्रति क्विंटल।
  • एवरेज बेस्ट माल 4500 से 4600 ₹ प्रति क्विंटल।
  • एवरेज माल 4400 से 4500 ₹ प्रति क्विंटल।
  • चालू मिट्टी माल 4100 से 4400 ₹ प्रति क्विंटल।

सोया प्लांटों में सोयाबीन खरीदी रेट – Soya Plant Rate

Soybean Rate ; अवी एग्रों उज्जैन 4560 बंसल मंडीदीप 4625 बेतूल ऑयल सतना 4650 बेतूल ऑयल 4625 धीरेंद्र सोया नीमच 4650 दिव्य ज्योति 4590 हरिओम रिफाइनरी 4660 केएन साल्वेक्स 4530 लाभांशी 4625 आइडिया लक्ष्मी देवास 4500 केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4640 खंडवा ऑयल 4575 मित्तल सोया देवास 4600 एमएस साल्वेक्स 4625 .

नीमच प्रोटीन 4650 पतंजलि फूड 4540 प्रकाश 4620 प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4620 रामा फास्फेट धरमपुर 4600 राम जानकी एग्रीटेड, देवास 4600 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4675, सांवरिया इटारसी 4660 सालासरर हरदा 4600 स्नेहिल सोया देवास 4625 सूर्या फूड मंदसौर 4650 अंबिका कालापीपल 4575 विप्पी सोया देवास 4580 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

धुले :- दीसान 4675 मोअल 4660 ओम श्री 4675 संजय 4675 रुपए।

नागपुर :– एबीआयएस 4550 श्यामकला 4675 शालीमार 4700 स्नेहा 4700 तान्या 4650 रुपए।

कोटा :– महेश 4900 सोयुग 4625 रुपए। Soybean Rate 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..

👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए….प्याज की उपज में 20% की कमी, प्याज के मंडी भाव में 8 रु. किलो का उछाल, आगे क्या स्थिति रहेगी, देखें..

खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment