Breaking…खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..

सीआईआई फिक्की व अर्थशास्त्रियों ने Budget 2024 में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की सलाह दी, पढ़िए डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Budget 2024 | पीएम नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में किसानों लगातार फायदा देने वाली है। ‌केंद्र सरकार ने हाल ही में सोयाबीन, धान सहित 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है। इसी के साथ अब केंद्र सरकार का पूर्ण बजट पेश होने वाला है। इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाएगी।

पीएम किसान योजना PM Kisan Yojana की राशि बढ़ाने की संभावना इसलिए अधिक बढ़ गई है कि इसके संबंध में सीआईआई फिक्की व अर्थशास्त्रियों ने सरकार को सुझाव दिया है कि पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी की जाए। पीएम किसान योजना की राशि में कितनी बढ़ोतरी होगी एवं इसके अलावा अन्य और क्या फायदे मिलने की संभावना है, आइए जानते हैं..

Budget 2024 के लिए वित्त मंत्रालय कर रहा बैठकें

नई सरकार के गठन के पश्चात अब वित्त मंत्रालय बजट बनाने के लिए अर्थशास्त्रियों, वित्तीय जानकारों और औद्योगिक संगठनों के साथ बैठकें कर रहा है। अर्थशास्त्रियों एवं वित्त मंत्री के बीच हुई बैठक में अर्थशास्त्रियों ने रोजगार सृजन पर जोर दिया। कहा गया कि सरकार को रोजगार पैदा करने की दिशा में नीतियां बनानी चाहिए।

टीडीएस को सरल बनाने का सुझाव

सीआईआई और फिक्की ने Budget 2024 में टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) को सरल बनाने का सुझाव दिया है। सीआईआई ने कहा, 33 धाराओं में 0.1% से 30% तक टीडीएस का प्रावधान है। एक जैसे मामलों में अलग दरें हैं। इसलिए 2 से 3 श्रेणी बनाएं। जैसे- वेतन से सामान्य स्लैब रेट से टीडीएस लगे, लॉटरी व हॉर्सरेस की जीत में 30%, बाकी भुगतान में 2% हो। एक नेगेटिव लिस्ट हो, जिसमें ऐसे भुगतान का जिक्र हो जिस पर टीडीएस नहीं लगता।

सीआईआई ने Budget 2024 में 20 लाख रुपए तक करयोग्य आय वालों को आयकर में राहत देने का भी सुझाव दिया है। हालांकि इसकी स्पष्ट सिफारिश नहीं की। दूसरी ओर, अगले पांच वर्ष में विकास की गति बनाए रखने के लिए संगठनों व जानकारों ने रियायतों के अनुरोध से परहेज किया है।

जीएसटी के स्लैब को घटाकर 3 करने का सुझाव

सीआईआई ने जीएसटी के टैक्स स्लैब घटाकर 3 करने का सुझाव दिया है। मौजूदा 12% व 18% वाले स्लैब का विलय करके 14 या 15% रखा जाए। जीएसटी के 12% व 18% वाले स्लैब खत्म करें। सीआईआई ने पेट्रोल-डीजल, नेचुरल गैस, बिजली को जीएसटी में लाने, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का सुझाव दिया है। फिक्की ने कैपिटल गेन टैक्स रिजीम के सरलीकरण की सलाह दी। कहा- संपत्तियों व होल्डिंग पीरियड की 2 से 3 श्रेणियां हों।

पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने का सुझाव

सीआईआई फिक्की व अर्थशास्त्रियों ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की सलाह दी है। इन्होंने वित्त मंत्री को सुझाव दिया कि Budget 2024 में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6,000 रु. सालाना से बढ़ाकर 8,000 रु. सालाना हो। फिलहाल सरकार किसानों को 3 समान किस्तों में 6000 रुपए सालाना की आर्थिक सहायता देती है।

वहीं मनरेगा में दैनिक न्यूनतम मजदूरी 267 रु. से बढ़ाकर 275 रु. हो। अर्थशास्त्रियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को सुझाव दिया कि Budget 2024 में गिग वर्कर -प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए योगदान आधारित सोशल सिक्योरिटी फंड बने एवं एग्रीगेटर, वर्कर, सरकार तीनों हिस्सा दें।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

👉खेत तलाई योजना के तहत किसानों को मिलेंगा 1.35 लाख का अनुदान, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया जानिए..

👉खेत तारबंदी योजना में मिल रहा 60% अनुदान, अभी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉सरकार ने शुरू किया बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम, किसानों को मिलेगा आधार (ब्रीडर) बीज, योजना से जुड़ने की प्रक्रिया जानें..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment