इस कॉम्पेक्ट एवं किफायती ट्रैक्टर (Compact Tractor) से छोटे एवं मध्यम जोत वाले किसानों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, जानें इसकी डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Compact Tractor | खेती के कामों में सबसे ज्यादा ट्रैक्टरों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन कई छोटे एवं मध्यम जोत वाले किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह अपना खुद के लिए ट्रैक्टर नही खरीद पाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएसआईआर-केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (CSIR- CMERI) ने ऐसे किसानों के लिए बनाया कॉम्पेक्ट एवं सबसे किफायती ट्रैक्टर बनाया है।
इससे खेती में तेजी आएगी, बैलगाड़ी से खेती करने में लगने वाले कई दिनों की तुलना में खेती कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी और किसानों की पूंजी और रखरखाव लागत भी कम हो जाएगी। आइए आपको बताते है इसकी पूरी जानकारी… Compact Tractor
सीमांत और छोटे किसान को मिलेगा फायदा
आपको बता दें की, भारत में 80% से ज्यादा सीमांत और छोटे किसान हैं। उनमें से एक बड़ी आबादी अभी भी बैलों से खेती करने पर निर्भर है, जिसमें परिचालन लागत, रखरखाव और खराब रिटर्न एक चुनौती है। हालांकि पावर टिलर बैलों से चलने वाले हल की जगह ले रहे हैं, लेकिन उन्हें चलाना बोझिल है। दूसरी ओर ट्रैक्टर छोटे किसानों के लिए महंगे हैं। Compact Tractor
इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए ही सीएसआईआर-केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (CSIR- CMERI) ने DST के SEED डिविजन के सहयोग से सीमांत और छोटे किसानों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कम हॉर्स पावर रेंज का एक कॉम्पैक्ट, किफायती और आसानी से चलने वाला ट्रैक्टर विकसित किया है।
क्या है इस नए कॉम्पेक्ट ट्रैक्टर के फीचर्स?
Compact Tractor ; ट्रैक्टर को 9 HP डीजल इंजन के साथ विकसित किया गया है जिसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड, 540 आरपीएम पर 6 स्प्लिन के साथ पीटीओ है। ट्रैक्टर का कुल वजन लगभग 450 किलोग्राम है, जिसमें आगे और पीछे के पहिये का आकार क्रमशः 4.5-10 और 6-16 है। व्हीलबेस, ग्राउंड क्लीयरेंस और टर्निंग रेडियस क्रमशः 1200 मिमी, 255 मिमी और 1.75 मीटर है।
सब्सिडी पर दिए जायेंगे यह ट्रैक्टर
इस तकनीक का प्रदर्शन आस-पास के गांवों और अलग-अलग निर्माताओं के सामने किया गया। रांची स्थित एक एमएसएमई ने ट्रैक्टर के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक प्लांट स्थापित करके इसके निर्माण में रुचि दिखाई है। वे अलग-अलग राज्य सरकार की निविदाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी दरों पर विकसित ट्रैक्टर की आपूर्ति करने की योजना बना रहे हैं। Compact Tractor
ट्रैक्टर बनाने के लिए लगाए जायेंगे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
Compact Tractor ; एक नया विकसित कॉम्पैक्ट, किफायती और आसानी से चलने वाला ट्रैक्टर छोटे और सीमांत किसानों को लागत कम रखते हुए कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद कर सकता है। किसानों को आपूर्ति के लिए ट्रैक्टरों के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक एमएसएमई (MSME) ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है।
उन्होंने कई मौजूदा एसएचजी (SHG) के बीच इस तकनीक को बढ़ावा दिया है और इस तकनीक के लिए विशेष रूप से नए एसएचजी बनाने के प्रयास किए गए हैं। CSIR- CMERI बड़े पैमाने पर निर्माण के लिए स्थानीय कंपनियों को इसका लाइसेंस देने पर भी विचार कर रहा है, ताकि इसका फायदा स्थानीय किसानों तक पहुंच सके। Compact Tractor
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए….👉भारत में 5 लाख से नीचे मिलने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टरों की सूची, छोटे एवं मध्यम किसानों के लिए वरदान..
👉कृषि यंत्र की लॉटरी जारी, एमपी के इन किसानों को ही मिलेगा रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान
👉ये है भारत का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर, 120 एचपी की क्षमता, इतनी है कीमत..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.