केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने वर्ष 2025 के लिए गेहूं -चावल के रिजर्व रेट Wheat Rice Reserve Rate घोषित किए..
Wheat Rice Reserve Rate | पिछले वर्ष 28 जून को खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं की साप्ताहिक ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन चालू वर्ष में सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि निगम ने गेहूं की बिक्री से संबंधित अपनी रणनीति का विवरण खाद्य मंत्रालय को दे दिया है। लेकिन जब तक वहां से स्वीकृति नहीं मिलेगी तब तक योजना चालू नहीं हो सकती है।
इधर गेहूं के भाव में मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में तेजी का वातावरण बना हुआ है। खासकर मिल क्वालिटी में अच्छी लेवाली निकली है। इसी बीच केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बेचे जाने वाले सरकारी स्टॉक के गेहूं, चावल तथा मोटे अनाजों का आरक्षित मूल्य निर्धारित कर दिया है। गेहूं चावल सहित (Wheat Rice Reserve Rate) अन्य अनाजों के रिज़र्व भाव 2025 में क्या रहेंगे, आइए देखते हैं..
स्टॉक सीमा लागू, गेहूं भाव पर असर नहीं
प्रमुख उत्पादक राज्यों की थोक मंडियों में पिछले सप्ताह के दौरान सीमित आवक व मजबूत मांग के कारण गेहूं के दाम में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कृषि उपज मंडी उज्जैन में चालू सप्ताह के दौरान गेहूं के भाव 3200 प्रति क्विंटल तक रहे। इंदौर कृषि उपज में मंडी में गेहूं का भाव में गिरावट देखने को मिली यहां पर गेहूं के अधिकतम भाव 2912 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इधर गेहूं का दाम घटाने के लिए सरकार ने स्टॉक सीमा लागू कर रखी है, लेकिन मंडी भाव पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। (Wheat Rice Reserve Rate)
गेहूं चावल सहित अन्य अनाजों का रिजर्व मूल्य
खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिए प्राइवेट पार्टियों को सभी फसल वर्षों (2024-25 सहित) के (Wheat Rice Reserve Rate) गेहूं का रिजर्व मूल्य सामान्य औसत क्वालिटी (एफएक्यू) के लिए 2325 रुपए प्रति क्विंटल तथा यूआरएस श्रेणी के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है।
इसी तरह भारत ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री में संलग्न सरकारी एजेंसियों (नैफेड, एनसीसीएफ एवं केन्द्रीय भंडार) के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) चलाने वालों के लिए भी Wheat Rice Reserve Rate गेहूं का रिजर्व मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है। यह रिजर्व भाव गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल से ऊंचा है।
सर्कुलर के अनुसार ई-नीलामी के लिए उतारे जाने वाले गेहूं की मात्रा तथा नीलामी की समयावधि का निर्णय भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ परामर्श करके लिया जाएगा। जहां तक चावल का सवाल है तो आमतौर पर इसका रिजर्व मूल्य 2800 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है, लेकिन सरकारी एजेंसियों एवं कम्युनिटी किचन संचालकों को यह 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। (Wheat Rice Reserve Rate)
घोषित रिजर्व मूल्य कब से कब तक रहेगा
केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा निर्धारित किया गया रिजर्व मूल्य (Wheat Rice Reserve Rate) गेहूं के लिए 1 अगस्त 2024 से 31 मार्च 2025 तक, चावल के लिए भी 1 अगस्त 2024 से 31 मार्च 2025 तक तथा मोटे अनाजों के लिए 1 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस रिजर्व मूल्य में किराया भाड़ा शामिल नहीं होगा।
गेहूं के भाव को लेकर जारी हुआ पूर्वानुमान
जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक गेहूं के भाव का पूर्वानुमान कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा जारी किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर यह पूर्वानुमान विगत 20 वर्षों के आंकड़ों के सांख्यिकी अध्ययन के आधार पर तैयार करता है। बाजार में विभिन्न कारकों के कारण वास्तविक बाजार एवं पूर्वानुमान मूल्य में अंतर सम्भावित है। गेहूं के भाव का यह पूर्वानुमान FAQ अर्थात गेहूं की गुणवत्ता पर आधारित है। जुलाई 2024 से फरवरी 2025 फरवरी गेहूं के यह भाव रहेंगे :–
- जुलाई 2024 – 2504 रु. प्रति क्विंटल।
- अगस्त 2024 – 2541 रु. प्रति क्विंटल।
- सितम्बर 2024 – 2564 रु. प्रति क्विंटल।
- अक्टूबर 2024 – 2570 रु. प्रति क्विंटल।
- नवम्बर 2024 – 2633 रु. प्रति क्विंटल।
- दिसम्बर 2024 – 2613 रु. प्रति क्विंटल।
- जनवरी 2025 – 2660 रु. प्रति क्विंटल।
- फरवरी 2025 – 2624 रु. प्रति क्विंटल। (Wheat Rice Reserve Rate)
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..
👉भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, सोपा ने सरकार से कि यह मांग
👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.