बैटरी चालित स्प्रे पंप पर 100 प्रतिशत अनुदान दे रही राज्य सरकार, 48 घंटों के भीतर फटाफट कर लें आवेदन

महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य के किसानों को स्प्रे पंप पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, आइए जानते है (Sprinkler Pump Scheme) योजना की डिटेल..

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

Sprinkler Pump Scheme | केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के हितार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है जिस पर उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

बीज से लेकर कृषि यंत्र की खरीद तक किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।

इसी क्रम में कृषि यंत्र योजना के तहत किसानों को 100 प्रतिशत पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। ऐसी ही एक योजना महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई है।

इस नई स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चलित स्प्रे पंप खरीदने के लिए 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।

इच्छुक किसान इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है महाराष्ट्र के किसान भाई Sprinkler Pump Scheme योजना का लाभ कैसे ले सकेंगे..

क्या है फवारणी पंप योजना/ Sprinkler Pump Scheme?

फवारणी पंप योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसके तहत राज्य के किसानो को मुफ्त में 100% अनुदान पर स्प्रे पंप का वितरण किया जाता है।

राज्य सरकार किसानो को इस Sprinkler Pump Scheme योजना खेती में आधुनिक उपकरणों की मदद से भारतीय खेती में एक नयी क्रांति करने की कोशिश कर रही है।

राज्य में कई ऐसे क्षेत्र के गरीब किसान है जिनके पास फवारणी पंप या खेती में उपयुक्त यंत्र हो, ऐसे किसानो की मदद के लिए राज्य सरकार नयी नयी योजनाए शुरू करती है।

|| ऑफिशियल ट्वीट 👇👇 || https://x.com/AgriDeptGoM/status/1828781624856924621?t=m5yPh7Gm2Wnk6iZgRFx1RA&s=09

राज्य सरकार और कृषी विभाग की इस योजना का उद्देश्य खेती में उपयुक्त मशीनीकरण को प्रोत्साहित करना और कृषि में ऊर्जा खपत को 2 किलोवाट प्रति हेक्टेयर तक बढ़ाना है।

राज्य के गरीब किसान जो फवारणी पंप खरीद नहीं सकते वे किराये से लाते है।

इसी पर ध्यान देते हुवे राज्य सरकार ने राज्य के गरीब किसानो के लिए फवारणी पंप योजना / Sprinkler Pump Scheme शुरू की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को मुफ्त फवारणी पंप प्रदान किया जायेगा।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

फवारणी पंप योजना के लिए पात्रता

आवेदक किसान के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

किसान के पास 7/12 उतारा और 8 अ होना चाहिए।

आवेदक किसान भूमिधारक होना चाहिए।

आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।

ये भी पढ़ें 👉 जल्द मिलेगी पीएम किसान योजना की किस्त, 18वीं किस्त के लिए तत्काल करें यह काम..

फवारणी पंप योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

महाराष्ट्र की इस फवारणी पंप योजना Sprinkler Pump Scheme का लाभ लेने के लिए आपको योजना मे आवेदन करना होगा। इसके बाद ही आपको योजना का लाभ दिया जायेगा। जो की इस प्रकार से है :-

आधार कार्ड

7/12 उतारा

8 अ दाखला

जाति प्रमाण पत्र

स्वयं घोषणापत्र

पूर्वसंमती पत्र

बैंक खाता विवरण

यदि किसान उपकरण खरीद रहा है तो उसका कोटेशन और केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निरीक्षण निकाय द्वारा जारी निरीक्षण रिपोर्ट।

Sprinkler Pump Scheme में अप्लाई कैसे करें?

Sprinkler Pump Scheme/ फवारणी पंप योजना के लिए राज्य के किसानो को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा MahaDBT पोर्टल पर Favarni Pump Yojana Online Apply लिंक जारी कर दिया है।

सबसे पहले आपको MahaDBT पोर्टल को ओपन करना है।

उसके बाद आपको वेबसाइट के मेनू में “शेतकरी योजना” विकल्प पर क्लिक करना है।

अब आपको MahaDBT पोर्टल पर पंजीकरण करना है और उसके बाद वेबसाइट में लॉगिन करना है।

MahaDBT पोर्टल में लॉगिन करने के बाद Online Apply लिंक पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको “कृषी यंत्र औजारांच्या खरेदीसाठी अर्थसहाय्य” विकल्प पर क्लिक करना है।

अब आपको विवरण बॉक्स पर क्लिक करना है और मैन्युअल टूल्स विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद मशीनरी टूल्स पर क्लिक करके फसल सुरक्षा उपकरण पर क्लिक करना है। : Sprinkler Pump Scheme

यहां आपको बॅटरी संचलित फवारणी पंप (कापूस/गळितधान्य) विकल्प पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशंस का स्वीकार करे विकल्प पर क्लिक करके “जतन करा” बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपके स्क्रीन पर favarni pump yojana form ओपन हो जायेगा, आपको इस फॉर्म में जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने है।

आवेदन में विवरण दर्ज करने के बाद आपको 23.60 रुपये का भुगतान करना है और उसकी रसीद डाउनलोड कर लेनी है।

इस तरह से आप फवारणी पंप योजना के लिए MahaDBT के पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। : Sprinkler Pump Scheme

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..

👉 प्याज भंडारण ग्रह पर मिलेगा 5 से 10 लाख का अनुदान, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन

👉 इस योजना से पशुपालकों को मिलेगा 1 लाख का ब्याज फ्री लोन, सिर्फ इन्हें ही दिया जायेगा लाभ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment