किसानों को 100 एवं 200 मीट्रिक टन वाले प्याज भंडारण ग्रह पर मिलेगा 5.5 से 10 लाख तक अनुदान (Pyaj bhandaran Yojana 2024), लाभ लेने के लिए यहां करना होगा आवेदन।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
Pyaj bhandaran Yojana 2024 | हमारे देश में अधिकतर मध्यम एवं सीमांत किसान है। इन्हीं किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के सरकार नई नई सब्सिडी स्कीम लाती रहती है। ताकि ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है वह भी कम लागत में सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार किसानों के लिए प्याज भंडारण योजना चला रही है।
योजना के अंतर्गत किसानों को 5 से 10 लाख रुपए की सब्सिडी भी दी जाएगी। जिसके तहत अब किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जाने वाले है। अगर आप भी प्याज भंडारण ग्रह बनाने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आइए आपको बताते है प्याज भंडारण ग्रह पर सब्सिडी Pyaj bhandaran Yojana 2024 के लिए किसान आवेदन कब से कब तक कर सकेंगे एवं सब्सिडी कितनी दी जायेगी..
100 से 200 मिट्रिक टन वाले भंडारण ग्रह पर मिलेगा अनुदान
वितीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि उत्पाद भंडारण की सुविधा हेतु गोदाम निर्माण की योजना ली गई है। Pyaj bhandaran Yojana 2024 इस योजना के अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। बता दें की, राज्य सरकार द्वागा कृषि उत्पाद भंडारण हेतु अनुदानित 100 मीट्रिक टन एवं 200 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण पर सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 100 मीट्रिक टन के 108 एवं 200 मीट्रिक टन के 46 गोदाम का निर्माण कराया जाना है।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
किसानों को मिलेगा 5.5 से 10 लाख रुपए का अनुदान
100 मिट्रिक टन पर कितना मिलेगा अनुदान :-
Pyaj bhandaran Yojana 2024 ; राज्य के सामान्य वर्ग के किसानों को 100 मिट्रिक टन 14,20,000 रूपये की लागत पर 5,50,000 रूपये प्रति इकाई अथवा लागत का 40% जो भी अनुदान हो वह दिया जायेगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 14.2 लाख रुपए की लागत पर 7,00,000 रूपये की प्रति इकाई अथवा लागत का 50%, जो भी अनुदान हो वह दिया जायेगा।
200 मिट्रिक टन पर कितना मिलेगा अनुदान :-
इसके अलावा राज्य के किसान यदि 200 मिट्रिक टन वाला प्याज भंडारण ग्रह Pyaj bhandaran Yojana 2024 खोल रहे है तो, उसके लिए राज्य के सामान्य वर्ग के किसानों को 200 मिट्रिक टन पर 20,25,000 रूपये की लागत पर 8,00,000 रूपये प्रति इकाई अथवा लागत का 40% जो भी अनुदान हो वह दिया जायेगा। वही, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 20.25 लाख रुपए की लागत पर 10,00,000 रूपये की प्रति इकाई अथवा लागत का 50%, जो भी अनुदान हो वह दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें 👉 कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान लेने के लिए यह जरूरी, इसके बाद ही दिया जायेगा 10 लाख का अनुदान
किन्हें दिया जायेगा योजना का लाभ
इस योजना Pyaj bhandaran Yojana 2024 के अंतर्गत पूर्व से लाभान्वित किसान को योजना का लाभ अनुमान्य नहीं होगा। DBT पोर्टल पर (गोदाम निर्माण हेतु आवेदन, वर्ष 2024-25 ) लिंक को Click कर आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन में आवश्यक सूचना एवं वांछित कागजात समर्पित करना होगा, आवेदन के लिए लाभुक के नाम से जमाबंदी होना अनिवार्य होगा।
आवेदन के पश्चात् लाभार्थी का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। कोटिवार लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी तथा चयन के पश्चात् सत्यापन कराया जायेगा। सत्यापन में अयोग्य पाये जाने के स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन किया जायेगा।
योजना संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
- Pyaj bhandaran Yojana 2024 में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि : 1 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक।
- ऑनलाईन लॉटरी की तिथि : 6 सितंबर 2024
- सत्यापन की तिथि : 7 सितंबर 2024 से 14 सितंबर 2024 तक।
- अंतिम चयन एवं कार्यादेश निर्गत करने की तिथि : 18 सितंबर 2024
1 अगस्त से यहां करें ऑनलाइन आवेदन
प्याज भंडारण ग्रह योजना Pyaj bhandaran Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से पंजीकृत किसान DBT पोर्टल (dbtagriculture.bihar.gov.in) पर आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट nhttps://state.bihar.gov.in/krishi/Citizen Home.html पर उपलब्ध गोदाम निर्माण योजना के कार्यान्वयन अनुदेश को देखा जा सकता है।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम
👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..
100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.