केंद्र द्वारा हाल ही में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना में PSS पर सोयाबीन खरीद की घोषणा की थी। अब एमपी में भी होगी सोयाबीन खरीद (MSP Soybean Purchase)।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
MSP Soybean Purchase | अगले कुछ दिनों में सोयाबीन की फसल की कटाई शुरू होने वाली है, लेकिन सरकारी खरीदी को लेकर कोई निर्णय नहीं होने से किसानों में भ्रम की स्थिति बन रही थी।
एमपी में समर्थन मूल्य तय न होने से किसान नाराज थे। जिसके बाद मोहन सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है।
दरअसल, मोहन सरकार ने एमपी में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इसपर केंद्र सरकार ने सहमति जता दी है।
अब महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना में PSS (मूल्य समर्थन योजना) पर सोयाबीन खरीदी के साथ साथ अब एमपी में भी एमएसपी पद सोयाबीन खरीदेगी।
आइए जानते है किस मूल्य ने समर्थन मूल्य MSP Soybean Purchase पर खरीदी की जायेगी…
एमपी में इस मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीद
MSP Soybean Purchase | मध्य प्रदेश सरकार सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर करेगी। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था।
मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए है। पिछले वित्त वर्ष में यह 4600 रुपए था।
https://x.com/Lakhan_BJP/status/1833926820607209876?t=ND62akr5qGtIcGr3DFouXw&s=19 👆👆 आधिकारिक अद्यतन
इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि केंद्र की सोयाबीन खरीदी को लेकर दो अलग-अलग योजनाएं हैं।
हम प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। वे जिस पर सहमति जताएंगे, उस योजना में सोयाबीन की खरीदी होगी। : MSP Soybean Purchase
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
सोयाबीन के दाम बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर में किसानों का प्रदर्शन
इधर, सोयाबीन MSP Soybean Purchase सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में किसानों ने प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के साथ किसानों ने शहरों में ट्रैक्टर रैली निकाली।
अशोकनगर के ईसागढ़ में रैली के साथ एक ट्रॉले में नृत्यांगनाएं नृत्य करते हुए चल रही थीं। वहीं, शाजापुर के गुलाना के 81 गांव के 3000 से अधिक किसानों ने 500 ट्रैक्टरों, बैलगाड़ी व बाइक के साथ रैली निकाली।
किसानों ने प्रमुख मांगों को लेकर कलेक्टर, सीएम व प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कृषि का बजट अलग करने और फसल उत्पादन एवं आवश्यकता के आंकड़ों के आधार पर ही आयात-निर्यात की नीति बनाने की मांग भी की गई। : MSP Soybean Purchase
ये भी पढ़ें 👉 लाड़ली बहनों को 3000 ही नहीं बल्कि इससे बढ़कर मिलेगी मासिक किस्त, सीएम ने की यह बड़ी घोषणा..
कल कैबिनेट बैठक में लिए गए यह फैसले
कैबिनेट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग में विलय करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। नए विभाग का नाम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा होगा।
अब 36 पद खत्म कर 18 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें संचालक का 1 पद, वरिष्ठ संयुक्त संचालक के 3 पद, उप संचालक के 8 और सहायक संचालक के 6 पद शामिल हैं। : MSP Soybean Purchase
सरकार का दावा है कि दोनों विभागों को मिलाकर एक विभाग बनाने से परफार्मेस सुधरेगा, को-आर्डिनेशन बेहतर होगा, लोगों को दो अलग- अलग दफ्तर नहीं भटकना पड़ेगा।
1978-79 में मेडिकल एजुकेशन के नाम पर अलग विभाग बना दिया गया था, जबकि केंद्र सरकार में स्वास्थ्य विभाग एक ही है।
बैठक में सागर मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय को ट्रांसफर करने की भी स्वीकृति दी गई।
क्षिप्रा नदी को प्रवाहमान रखने के लिए 614.53 करोड़ रुपए की सेवरखेड़ी सिलारखेड़ी परियोजना को स्वीकृति दी गई।
भारतमाला परियोजना के तहत पीथमपुर में मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए ग्राम जामोदी में किसानों को स्पेशल पैकेज देने की स्वीकृति भी दी। : MSP Soybean Purchase
परिसीमन आयोग को भेजें प्रस्ताव : मध्य प्रदेश में संभाग, जिला और तहसीलों के सीमांकन के लिए गठित परिसीमन आयोग को लेकर सीएम ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र और प्रभार वाले जिलों में जिलों की सीमाओं की विसंगतियों को दूर करने के लिए नवगठित आयोग को प्रस्ताव भेजें।
खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
👉मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप।
यह भी पढ़िए…👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा
👉कृषि विभाग की सलाह : धान की बंपर पैदावार के लिए सितंबर माह में करें यह काम
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।