नवरात्रि से पहले भीगेंगे कई जिले, कल से बन रहा स्ट्रॉन्ग सिस्टम, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

कल से शुरू होगा बारिश का एक और दौर, अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा एमपी का मौसम (MP Weather), जानिए..

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MP Weather | पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थम सा गया था। लेकिन अब विदाई से पहले कई जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिन बाद मानसून की विदाई होने वाली है। लेकिन इससे पहले कल यानी 23 सितंबर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है।

जिसके चलते कही कही जोरदार बारिश का अनुमान है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो गया है। यहां 100% से 198% तक बारिश हो चुकी है।

श्योपुर ऐसा जिला है, जहां दोगुनी यानी 98% ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और रीवा पिछड़े हुए हैं। आइए जानते है अगले 3 दिनों तक मध्यप्रदेश का मौसम MP Weather कैसा रहने वाला है…

कल से बन रहा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

MP Weather | मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी देखने को मिलेगी।

इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक बना रहेगा। इससे पूरा प्रदेश एक बार फिर भीगेगा।

बता दें की, रीवा में सबसे कम बारिश हुई है। रविवार को भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली है।

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather | मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी।

भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक, तेज हवा और हल्की बारिश का दौर रहेगा।

ये भी पढ़ें 👉 सबसे ज्यादा पैदावार देगी गेंहू की ये किस्म, प्रति एकड़ 24 क्विंटल उत्पादन, कब करें बुवाई, जानें..

23 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान

MP Weather | मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर को सागर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है।

वही श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, कटनी, मैहर में तेज धूप खिली रहेगी।

इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है। ; MP Weather

24 एवं 25 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार 24 एवं 25 सितंबर को रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, दमोह, डिंडौरी, अनूपपुर में तेज बारिश हो सकती है।

जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

5 जिलों में सामान्य के बराबर बारिश

MP Weather | प्रदेश के 5 जिले जबलपुर, सीहोर, शाजापुर, पन्ना और नर्मदापुरम ऐसे हैं, जहां सामान्य यानी 96-99% तक बारिश हुई है। जबलपुर में 99% बारिश हो चुकी है।

बता दें कि प्रदेश की सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 41.8 इंच पानी गिर चुका है।

8 दिन बाद मानसून की विदाई

मानसून पीरियड जून से सितंबर के बीच रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसकी विदाई अक्टूबर में हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार मानसून अक्टूबर में ही विदा होगा। ; MP Weather

दूसरी ओर कल 23 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से एक बार फिर पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चलता रहा। इससे पहले प्रदेश में बूंदाबांदी का दौर जारी है। शनिवार को भोपाल में दिन में बूंदाबांदी हुई।

खजुराहो में टेम्प्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस के पार

प्रदेश में शनिवार को मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। दमोह में 20 मिमी यानी पौन इंच बारिश हो गई। भोपाल में दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। : MP Weather

नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई। दूसरी ओर, दिन का तापमान भी बढ़ा रहा। खजुराहो में पारा 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दमोह में बारिश के साथ ही दिन का तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल में तापमान 34.8 डिग्री रहा।

इसी तरह मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, उमरिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन में पारा 34 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।

मौसम, खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 सितम्बर के बदलते मौसम में एमपी के किसान क्या करें? जानें कृषि विज्ञान केंद्र की विशेष सलाह

👉सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी नई तकनीक, इस तरह 50% अधिक उत्पादन से कमा सकेंगे मोटा मुनाफा

👉अनुसंधान केंद्र ने मैदानी क्षेत्रों के लिए बंपर उत्पादन देने वाली GW547 सहित 5 किस्मों को चिन्हित किया

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment