इंदौर मंडी में गेंहू के सही दाम नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूटा, किया चक्काजाम

indore Mandi News: इंदौर लक्ष्मी नगर मंडी में किसानों को गेंहू का सही दाम नहीं मिल रहा। जिससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, जानें पूरा मामला.

indore Mandi News | इंदौर की लक्ष्मी नगर मंडी में मंडी में गेहूं का सही दाम नहीं मिलने पर किसानों में आक्रोश दिखा। किसानों ने सोमवार दोपहर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी से कुछ दूरी पर एमआर-5 रिंग रोड पर दो घंटे तक जाम लगा दिया। बता दे की, इससे पहले भी शहर में दो बार किसान प्रदर्शन कर चुके हैं। मामले में अधिकारी किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद दोपहर 2 बजे दोबारा नीलामी शुरू हुई लेकिन बहस बार-बार होती रही।

इस कारण दिखा किसानों में आक्रोश

indore Mandi News बता दे की, इस बार समर्थन मूल्य (2125 रुपए प्रति क्विंटल) पर सरकार जो गेहूं खरीद रही है। जिसका पेमेंट 8 से 10 दिन में भी नहीं हो पा रहा है। कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने कर्ज ले रखा है या अस्पताल, शादी जैसे जरूरी काम के लिए तत्काल में नकद पेमेंट की जरूरत है।

उपज खरीदकर नकद पेमेंट व्यापारी ही दे सकते हैं, सरकार नहीं। इसी कारण से वे समर्थन मूल्य की बजाय खुले बाजार indore Mandi News में व्यापारियों को माल बेचना चाह रहे हैं। लेकिन, यहां गेहूं का भाव 1700 से 1800 रुपए क्विंटल ही मिल रहा है, यह समर्थन मूल्य से भी 300 रुपए कम है। इसी कारण किसान नाराज हैं और बार-बार प्रदर्शन की नौबत आ रही है।

यह कहना है किसानों का..

indore Mandi News सोमवार को मंडी आए एक किसान सतीश मकवाना ने बताया यदि मैं सोसाइटी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचूंगा तो 10 दिन में भी पेमेंट आएगा या नहीं, पता नहीं है। जबकि मुझे हॉस्पिटल में पैसा जमा करना है, इसलिए आज मंडी में यह सोचकर आया था कि भाव अच्छा मिल जाएगा और पैसा भी नकद मिलेगा। पर यहां तो भाव ही नहीं मिल रहे हैं।

ऐस हाल कई किसानों का है, इसलिए दो घंटे जाम लगाया था। अब बोली फिर शुरू हुई है, देखते हैं कि भाव मिलता है या नहीं। वर्ना फिर प्रदर्शन indore Mandi News करेंगे। उन्होंने यह भी बताया हरिओम मकवाना ने रोलाई की सोसाइटी में डेढ़ सौ क्विंटल गेहूं 10 दिन पहले बेचा था, आज तक उसका पेमेंट नहीं मिला है। ऐसा सैकड़ों किसानों के साथ हो रहा है और पेमेंट के इंतजार में परेशान हो रहे हैं।

शहर में गेंहू के दाम को लेकर 3 बार प्रदर्शन – indore Mandi News

सरकार के लाख दावे और प्रशासनिक अधिकारियों के कई बार मिले आश्वासन के बाद भी अन्न दाता नाराज हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की पिछले 12 दिन में तीसरी बार अन्न दाता किसान अपने हक के पैसे के लिए फिर सड़कों पर उतर आए है।

इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में गेहूं का उचित मूल्य ना मिलने से नाराज किसान फिर सड़कों पर हैं। एमआर-5 को दोपहर से जाम indore Mandi News किया गया। इसे पहले 28 मार्च और फिर 4 अप्रैल को भी किसान सड़कों पर आ चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हो गया था। लेकिन आज फिर गेहूं की कम कीमत मिलने से नाराज किसान सड़कों पर हैं।

इससे पहले 28 मार्च को हुआ था प्रदर्शन

इससे पहले 28 मार्च को भी लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी indore Mandi News में हंगामा हो गया था। दरअसल सुबह रोज की तरह कई किसान बड़ी मात्रा में गेहूं लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन कम कीमत पर खरीदी को लेकर वे नाराज हो गए। इस बीच अन्य स्थानों से भी किसान भी मंडी में आ गए और इसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

फिर कुछ देर बाद रोड पर चक्का जाम का प्रयास किया गया। किसानों का कहना था कि व्यापारी कम कीमत में गेहूं खरीदकर मुनाफा वसूली कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस माह बारिश और ओला वृष्टि से उन्हें नुकसान हुआ है। गेहूं में चमक नहीं होने से उन्हें खरीदा नहीं जा रहा है। सुबह 11 बजे हंगामे के बाद मंडी बंद कर दी गई थी।

खबरें और भी…👉 लाड़ली बेटियो को मिलेगी अब यह सुविधा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, जानें लाड़ली लक्ष्मी योजना mp का नया अपडेट

👉 एमपी के 11 लाख किसानों को 2 हजार 415 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा, इस योजना के बारे में सब कुछ जानें 

👉 लाडली बहना योजना का लाभ दिए जाने को लेकर CM ने की बड़ी घोषणा, अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ

👉 किसानों को जल्द मिलेगी लहसुन की नई उन्नत किस्में: मंदसौर में बनेगा नई किस्मों को तैयार करने का शोध केंद्र

👉 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment