MSP गेहूं खरीदी के भुगतान, ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर सीएम ने यह किया बड़ा ऐलान

एमपी के किसानों MP farmer news को अगले माह ब्याज माफी से लेकर फसल बीमा एवं राहत राशि की सौगात मिलने वाली है।

MP farmer news | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के भुगतान को लेकर किसानों के कर्ज पर होने वाले ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश MP farmer news में आगामी 10 से 25 मई तक जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए शि‍विर लगाने की घोषणा की है इसके संबंध में सीएम ने सभी जिला कलक्टर को तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं।

CM ने दिए निर्देश – गेहूं का भुगतान बिना विलंब के हो

मध्यप्रदेश में पूरे मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है गेहूं खरीदी के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान तत्काल किया जाए। गेहूं खरीदी MP farmer news के भुगतान में किसी प्रकार का विलंब ना हो। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि उपार्जन के बाद गेहूं का भुगतान बिना विलंब हो, यह सुनिश्चित करें।

प्रदेश में गेहूं के उपार्जन का काम चल रहा है। इसमें किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उनके बैठने और पेयजल के पर्याप्त प्रबंध रहें। उपार्जित गेहूं की सुरक्षा, हम्माल की पर्याप्त व्यवस्था, अनाज को गोदाम तक पहुंचाने का कार्य भी अच्छे से किया जाए। किसानों को भुगतान MP farmer news के लिए परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित करें। चमक विहीन गेहूं का भी पूरा भुगतान किया जाए। इस काम में जनप्रतिनिधि भी सहयोग करें।

10 मई से 25 मई तक प्रदेश में जन समस्या निवारण शिविर लगेंगे – MP farmer news

मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लगाए गए शिविरों की तरह इस बार 10 से 25 मई तक सरकार फिर शिविर लगाएगी। इसमें नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के साथ ही अन्य जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शहरों में वार्ड और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएं। प्रयास यही होना चाहिए कि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाए। जो मामले शासन स्तर के हों, उन्हें तत्काल भेजा जाए ताकि निर्णय लिया जा सके।

किसानों को ब्याज माफी एवं राहत राशि जल्द मिलेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्ज माफी MP farmer news के चक्कर में जो किसान अपात्र हो गए थे, उनके ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। इसकी प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही राशि किसानों के खातों में जमा कराई जाएगी।

किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ जल्द मिलेगा 

MP farmer news प्रदेश के किसानों को फसल बीमा योजना (crop insurance scheme) का लाभ जल्द मिलेगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 25 लाख किसानों को अगले महीने 2900 करोड़ रुपए का फसल बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। 2021- 22 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए खरीफ और रबी फसल के लिए फसल बीमा उपलब्ध कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फसल बीमा एवं राहत राशि बांटने संबंधी कार्यों का स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बीमा कंपनी को दावे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। शिवराज सरकार द्वारा सर्वे कराकर बीमा कंपनी को दावे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार MP farmer news द्वारा कार्यक्रम के द्वारा यह राशि किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी।

किसानों को मिलेंगे फसल बीमा योजना के 2900 करोड़ रुपए

प्रदेश के 44 लाख से अधिक किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना MP farmer news के अंतर्गत बीमा कराया गया था। वहीं पिछले साल ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसलें बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई थी। फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। इस पर सरकार द्वारा सर्वे के निर्देश दिए गए थे।

वहीं बीमा कंपनी को दावे प्रस्तुत किए गए थे, जिसके परीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। वही बीमा दावों को अंतिम रूप दे दिया गया। इन किसानों को 2900 करोड़ रुपए का बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सूची इस महीने के अंत तक विभाग को उपलब्ध कराई जा सकती है।

किसानों की सूची विभाग को मिलने के बाद किसानों के खाते में राशि जमा की जाएगी। फसल बीमा MP farmer news का प्रस्ताव कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो 2022-23 की फसल बीमा की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। समय से पूर्व कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं सितंबर से पहले राशि किसानों के खाते में जमा कराई जा सकती है।

लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों का ही हो पंजीयन

लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह है। अब तक 92 लाख नौ हजार 881 आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री MP farmer news ने निर्देश दिए कि परित्यक्ताओं को भी योजना से जोड़ा जाए। पात्र बहनों का ही पंजीयन हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

डिंडौरी, धार, दतिया, श्योपुर, उज्जैन, मंदसौर और शिवपुरी कलेक्टर से उन्होंने पंजीयन की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे नवाचारों के बारे में भी बताया। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़िए…👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें

👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment