गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Top 10 Agriculture Business in 2023: गांव में इस तरह शुरू करें अपना खुद का बिजनेस, जानें गांव में किए जानें वाले टॉप 10 बिजनेस.

Top 10 Agriculture Business in 2023 | भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां अधिकतर लोग खेती पर निर्भर है। भले ही इस आधुनिक युग में बढ़ती तकनीकों से कृषि विकास हो रहा है। लेकिन आज भी गांवों में कृषि व्यवसाय काफी फल फूल रहा है। जागरूक किसान खेती के साथ साथ अपना स्वयं का कृषि व्यवसाय भी कर रहे है।

बढ़ती आबादी के साथ आने वाले दिनों में गांवों में कृषि व्यवसाय करने वाले किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप भी अपना खुद का कृषि व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो ऐसे में आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के माध्यम से आपको गांवों में करने वाले टॉप 10 कृषि व्यवसाय के बारे में जानकारी देने जा रहे है, तो आइए जानें विस्तार से..

पहले यह जानें, कृषि आधारित व्यवसाय क्या है ?

कृषि आधारित व्यवसाय वह है, जो पौधे और जानवरो से कृषि उत्पादन Top 10 Agriculture Business in 2023 को अपने कच्चे माल के आधार पर तैयार करते है। कृषि व्यवसाय में कपड़ा, वनस्पति तेल उद्योग, चमड़े का समान, चाय, कॉफी आदि बनाने के व्यवसाय शामिल है। कृषि आधारित व्यवसाय शुरू करके लोकल बाजार से लेकर विदेशी निर्यात तक, आप अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़िया मुनाफा देने वाले कृषि व्यवसाय कौन से है ?

वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे कृषि आधारित व्यवसाय है, जिससे आप अपना खुद का बिजनेस Top 10 Agriculture Business in 2023 शुरू कर सकते हो। लेकिन इनमें से कुछ खास व्यवसाय की जानकारी नीचे दी गई जानें… 

  • खाद-बीज दुकान,
  • कृषि सलाहकार,
  • डेयरी व्यापार,
  • मछली पालन,
  • बकरी पालन,
  • मधुमक्खी पालन,
  • मशरूम उत्पादन व्यवसाय,
  • पोल्ट्री व्यवसाय इत्यादि आप अपने गांव में शुरू कर सकते है।

यह है टॉप 10 कृषि व्यवसाय जिनसे होगी बढ़िया कमाई 

आधुनिकता के इस दौर में बेरोजगारी Top 10 Agriculture Business in 2023 बढ़ती ही जा रही है। लेकिन कृषि आधारित ऐसे कई बिजनेस है जिनसे आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते है। यहां नीचे टॉप 10 कृषि बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है, देखें..

1. पोल्ट्री फॉर्म बिजनेस – अंडा हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता। ग्रामीण Top 10 Agriculture Business in 2023 क्षेत्रों में अधिकतर लोग अंडे के शौकीन रहते है। यदि आप पोल्टी फॉर्म खोलना चाहते है, तो आपको मुर्गियों को रखने के लिए फॉर्म तथा चराने की व्यवस्था करनी होगी।

आपको बता दे की, पोल्टी फॉर्म का व्यापार छोटे स्तर पर शुरू करते है तो इसमें आपको लगभग 40 हजार रुपए का खर्च आ सकता है। इसके लिए अपको नजदीकी हैसबेंडरी डिपार्टमेंट से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तथा फॉर्म का नाम भी रखना होगा।

2. डेयरी फार्म बिजनेस – डेयरी फार्म ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। वर्तमान समय में डेयरी का व्यापार एक अच्छा व्यापार है, इसमें आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा। इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कुछ अच्छी गाय तथा भैंस का पालन Top 10 Agriculture Business in 2023 करके दुग्ध को लोकल बाजार से बड़ी डेयरी उद्धोग को बेच सकते है, कम कीमत पर अन्य लोगो से भी दूध खरीद सकते है। इस लागत को शुरू करने में ज्यादा लागत भी नही आती है।

इसलिए यह बिजनेस भी करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। यदि आप डेयरी फार्मिंग खोलने के लिए लोन लेना चाहते है एवं लोन के संबंधित अधिक जानकारी जानने के इच्छुक है तो यह लेख पढ़े :– नाबार्ड से डेयरी फार्म पर मिलेगा सब्सिडी युक्त 10 लाख रुपए का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस  

यह भी पढ़िए…👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

3. मछली पालन बिजनेस – जलीय कृषि के माध्यम से मछली उत्पादन Top 10 Agriculture Business in 2023 करने वाला दूसरा प्रमुख उत्पादक देश है, भारत का वैश्विक मछली उत्पादन में लगभग 7.7 % योगदान है। यदि आप एक पानी के टैंक में 500 से 600 मछली डालते है, तो एक माह के बाद आप उससे 20 से 25 हजार तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते है।

4. फूल बेचने का बिजनेस – फूलो का उपयोग ज्यादातर धार्मिक तथा पूजा में उपयोग होता है इसके अलावा गर्मियों के सीजन में राजनेतिक कार्यक्रमों, शादी, बर्थडे पार्टी में भी फूलो की बहुत ही डिमांड होती है। इसलिए फूलो के व्यापार से भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

5. वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद का बिजनेस – अब अधिकतर किसान प्राकृतिक खेती Top 10 Agriculture Business in 2023 की ओर आकृषित हो रहे है, इसके चलते यदि आप जैविक खाद का बिजनेस शुरू करते है तो, यह उम्मीद है की, आने वाले कुछ दिनों में यह व्यापार काफी अच्छा फल फूल सकता है। ओर तो ओर इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नही लगती है। इसलिए यह व्यापार काफी अच्छा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़िए..👉 वर्मी कम्पोस्ट से कैसे होगी दमदार कमाई, जानें इसके फायदे एवं बनाने की विधि

6. मशरूम की खेती – मशरूम की खेती कर भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। बाजार में अच्छी मांग होने के कारण, शहरी क्षेत्रों के नजदीक किसान मशरूम की खेती में अपना अच्छा लाभ कमा रहे है, क्योंकि इसका भाव बाजार में अधिक होने के कारण से किसान को भी अच्छा भाव मिल जाता है।

7. फलों का जूस का बिजनेस – अब गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, इसके चलते लोग जूस पीना अधिक पसंद करते है। इसके अलावा फल का रस हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होते है, डॉक्टर भी हमे हमेंशा जूस पीने की सलाह देते है। यदि आप यह व्यापार छोटे स्तर पर शुरू Top 10 Agriculture Business in 2023 करना चाहते है, तो आपको इसमें पूंजी निवेश करने की आवश्यकता नही है। आपको अपने गांव तथा नजदीकी बाजार में ही जूस बेच सकते है।

8. हर्बल औषधीय कृषि बिजनेस – यदि आपके पास थोड़ी बहुत जमीन है तो आप यह व्यापार Top 10 Agriculture Business in 2023 आसानी से कर सकते है परंतु इसमें आपको जड़ी-बूटियों की ऐसी समझ होनी चाहिए। कोविड-19 के बाद आयुर्वेदिक की तरफ लोगो का विश्वास लगता बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि इस बिजनेस की लागत अधिक आती है। लेकिन इसमें मुनाफा भी काफी अधिक होती है।

9. मधुमक्खी पालन बिजनेस – यह व्यापार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत नही पड़ती है। मधुमक्खी पालन Top 10 Agriculture Business in 2023 आप किसी छोटे खेत से लेकर बागवानी, बगीचे में कर सकते है।

10. मसाले का बिजनेस – हर घरों में मसाले की आवश्यकता होती ही है। ऐसे में यदि आप मसाले का व्यापार शुरू करते है, तो इसमें आपको अच्छा खासा लाभ होगा। हरी सब्जियों से लेकर मसालों को सुखाकर मसाले को पैकेट में पैक कर के आप मार्केट में भी पहुंचा सकते है और इसके अलावा आप बाजार से मसाले थोक भाव Top 10 Agriculture Business in 2023 में खरीदकर अपने गांव में दुकान लगाकर खेरची भाव में बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़िए…👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment