मौसम विभाग का अलर्ट – 1 अक्टूबर से एक्टिव होगा एक ओर नया सिस्टम, कई जिलों में होगी तेज बारिश, देखें डिटेल..

एमपी के कई जिलों में आने वाले चार दिनों के दौरान बारिश देखने को मिलेगी, मौसम विभाग ने जारी किया (Weather Alert) पूर्वानुमान..

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Weather Alert | एमपी में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, प्रदेश के कई जिलों में इस समय तेज बारिश का दौर चल रहा है। वहीं दो दिन बाद मौसम विभाग ने एक ओर सिस्टम एक्टिव होने का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिलेगी।

वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग में आज एवं कल भी कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान गरज-चमक ओर तेज हवा के साथ बारिश (Weather Alert) हो सकती है। बिजली गिरने और आंधी चलने की भी आशंका है। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

रविवार को एमपी के कई हिस्सों में हुई बारिश | Weather Alert

मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लोकल सिस्टम की वजह से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।

1 अक्टूबर से एक्टिव होगा नया सिस्टम 

Weather Alert | मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को धार के मनावर और बड़वानी के सेंधवा में पानी गिरा। सेंधवा में तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है।

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है सोयाबीन की कटाई प्रभावित हो रही है। रविवार को बारिश के चलते नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के पांच गेट खोले गए।नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। बैतूल, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, सिवनी में भी पानी गिरा।: Weather Alert

एमपी के इन जिलों से विदा हुआ मानसून 

Weather Alert | मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के कुछ जिलों से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक प्रदेश के कुल 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है।

इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से भी मानसून की विदाई हो चुकी है। : Weather Alert

मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर के पहले सप्ताह से मानसून की वापसी के लिए परिस्थिति अनुकूल होगी। बता दें कि इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी। समय से एक दिन बाद मानसून प्रदेश में एंटर हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन नया सिस्टम बनने से विदाई की तारीख आगे भी बढ़ सकती है।

एमपी में औसत से अधिक हुई बारिश | Weather Alert

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से लगाकर अब तक औसत 45 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि प्रदेश में औसत 37.2 इंच बारिश होती है। इस हिसाब से 7.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश का औसत 37.2 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 122 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉 MSP से कम भाव पर सोयाबीन नहीं बिकेगा, सीएम ने शुरू की भावांतर योजना, फायदा कैसे मिलेगा, जानिए.

👉 शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन! पात्र श्रेणी में आने वाली महिलाओं को मिलेगा मौका

👉 मिनी नंदिनी योजना में देसी गायों की डेयरी पर मिल रही 11.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी

👉 पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस योजना में डेयरी फार्म खोलने पर मिल रहा 42 लाख का लोन और अनुदान..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment