चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की पछेती डब्ल्यू.एच.1309 किस्म (WH 1309 Wheat) विकसित की गई है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
WH 1309 Wheat | देश में गेहूं का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गेहूं की नई-नई किस्मों का विकास किया जा रहा है। इस कड़ी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग द्वारा गेहूं की पछेती किस्म डब्ल्यू.एच. 1309 विकसित की गई है।
WH 1309 किस्म (WH 1309 Wheat) अन्य सभी किस्मों की तुलना में गर्मी के प्रति अधिक सहनशील है। इस किस्म की हरियाणा राज्य बीज उप समिति द्वारा अनुशंसा की गई है। जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के महीने में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे गेहूं की फसल पर दुष्प्रभाव पड़ता है, लेकिन इस किस्म की पैदावार पर तापमान के बढ़ने का असर नहीं होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर. काम्बोज ने बताया कि धान की कटाई में देरी, जलभराव या अन्य कारणों से हरियाणा के 15 से 20 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बिजाई में देरी हो जाती है। इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा गेहूं की अधिक पैदावार देने वाली नई पछेती किस्म WH 1309 (WH 1309 Wheat) विकसित की गई है।
WH 1309 गेहूं किस्म की उत्पादन क्षमता
कुलपति ने बताया कि सिंचित परिस्थितियों के परीक्षणों में उपरोक्त किस्म (WH 1309 Wheat) ने औसत उपज 55.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर्ज की है और इसकी अधिकतम उपज 64.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। हरियाणा के विभिन्न जिलों के खेत पर किए गए प्रयोगों में इसकी औसत उपज 54.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रही जो की चेक किस्म WH 1124 (48.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर) की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक रही।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
जनवरी के प्रथम सप्ताह तक इसकी बुआई की जा सकती है। जनवरी माह के दौरान किसानों के खेत पर की गई बिजाई का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा जिसमें इस क़िस्म की पैदावार 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रही।
इस WH 1309 Wheat के दाने मोटे और चमकीले होते हैं इस क़िस्म से पछेती बिजाई करने वाले हरियाणा के किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह किस्म पीला रतुआ, भुरा रतुआ व अन्य बीमारियों के प्रति रोगरोधी है। यह किस्म जैविक खेती के लिए भी उपयुक्त है व इसे लवणीय क्षेत्र में भी बोया जा सकता है। यह लंबी बालियाँ, शीघ्र पकाव एवं मोटे दाने वाली उन्नत किस्म है।
ये भी पढ़ें 👉 जबरदस्त फुटाव वाली और गर्मी को भी सहन करके बम्पर पैदावार देने वाली गेहूं की नई किस्म तैयार, पड़े डिटेल..
गेंहू WH 1309 किस्म में खाद, बीज और बुआई का समय | WH 1309 Wheat
अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि गेहूं की नई किस्म WH 1309 की बिजाई का उचित समय 1 दिसंबर से 20 दिसंबर है तथा बीज की मात्रा 125 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। इस किस्म की अधिकतम उपज प्राप्त करने के लिए शुद्ध नाइट्रोजन 150, फास्फोरस 60, पोटाश 30, जिंक सल्फेट 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर प्रयोग की सिफारिश की जाती है। यह नई किस्म पछेती बिजाई वाले क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी।
गेंहू किस्म WH 1309 की विशेषताएँ
WH 1309 Wheat | कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. पाहुजा ने बताया कि WH 1309 किस्म से 83 दिनों में बालियाँ निकलती है तथा 123 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म की बालियाँ लंबी व भूरे रंग की है।
इस किस्म के पौधों की ऊँचाई 98 सेंटीमीटर है, जिससे इसके गिरने का खतरा ना के बराबर है। इस किस्म का दाना मोटा होता है। इसमें 13.2 प्रतिशत प्रोटीन हेक्टोलीटर वजन 81.9 व अवसादन मान 54 मिली है। अतः पौष्टिकता व चपाती बनाने के लिए यह किस्म अच्छी है।
इन वैज्ञानिकों का रहा योगदान | WH 1309 Wheat
विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम ने गेहूं की एक नई किस्म (WH 1309 Wheat) विकसित की है। इस टीम में डॉ. विक्रम सिंह, एम.एस. दलाल, ओ.पी.बिश्नोई, दिव्या फोगाट, योगेंद्र कुमार, हर्ष सोमवीर, वाई.पी. एस. सोलंकी, राकेश कुमार, गजराज दहिया, आर.एस. बेनीवाल, भगत सिंह, रेणु मुंजाल, प्रियंका, पवन कुमार व शिखा का इस किस्म को विकसित करने में अहम योगदान रहा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़िए….👉 3 से 5 सिंचाई में 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने वाली गेहूं की नई वैरायटी हुई रिलीज, देखें डिटेल..
मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई
कृषि मंत्रालय ने आलू की 4 नई उन्नत किस्मों को दी मंजूरी, जानें इनके बारे में..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें।
Mujhe chahiye
Wheat is very good
मुझे भी बीज चाहिए बोना है।