सोयाबीन के भाव में तेजी की संभावना बढ़ी, देखें सोयाबीन प्लांटों एवं मंडी के ताजा भाव..

मध्य प्रदेश राजस्थान एवं महाराष्ट्र के प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव (Soybean Prices) क्या है आईए जानते हैं..

👉 चौपाल समाचार के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Prices | इस वर्ष सोयाबीन का सीजन शुरू होने से लेकर अब तक सोयाबीन के भाव में ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिली। सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू किए जाने के पश्चात सोयाबीन के भाव लगभग स्थिर हो गए हैं। इस वर्ष सोयाबीन के भाव 3500 से लगाकर 4500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बने हुए हैं। सोयाबीन के भाव पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक सोयाबीन के भाव में तेजी की संभावना बनने लगी है। इसका प्रमुख कारण इस वर्ष सोयाबीन की उपज कम होना बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कृषि विशेषज्ञों का यह भी मत है की भावांतर योजना के कारण भविष्य में सोयाबीन के भाव में तेजी आ सकती है। सोयाबीन के भाव में आने वाले कुछ महीनो के दौरान क्या स्थिति बनने वाली है एवं वर्तमान मंडी और प्लांट भाव (Soybean Prices) क्या है आईए जानते हैं..

क्यों नहीं बढ़ रहे सोयाबीन के भाव 

देश में खाद्य तेलों के दाम में पिछले कुछ समय के दौरान तेजी देखने को मिली, लेकिन ठीक इसके विपरीत तिलहनी फसलों खासकर सोयाबीन के भाव में बिल्कुल भी तेजी दिखाई नहीं दी। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका से होने वाले व्यापार समझौते को बताया जा रहा है। अमेरिका सोयाबीन एवं अपने अन्य कृषि उत्पादन भारत में बेचने के लिए आतुर है, इसके लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत सरकार ने फिलहाल इस दबाव को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन यदि भविष्य में इसके लिए अनुमति दी गई तो पहले से संकट झेल रहे किसानों की स्थिति और कठिन हो सकती है। (Soybean Prices)

अमेरिका का कहना कि यदि दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात को लेकर सहमति बनती है, तो इससे उसे अपने अधिशेष स्टॉक की खपत का रास्ता मिलेगा और भारत अपनी खाद्य तेल आयात निर्भरता में कमी ला सकेगा। यह तर्क कागज पर आकर्षक दिखता लेकिन वास्तविकता में इसके कई दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं।

सबसे बड़ा खतरा यह है कि सस्ते जीएम सोयाबीन के आने से भारतीय बाजार में कीमतें नीचे आ जाएंगी और किसानों को उचित दाम नहीं मिलेंगे। इससे सोयाबीन की खेती से उनका मोहभंग भी हो सकता है। कृषि विशेषज्ञ चीन का उदाहरण देते हैं, जहां पिछले दो दशकों में आयात पर निर्भरता बढ़ाकर घरेलू उत्पादन कमजोर पड़ गया।(Soybean Prices)

अमेरिका से सोयाबीन के आयात की नहीं मिली मंजूरी 

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन सबसे जरूरी मुद्दा अमेरिकी सोयाबीन और मक्का को भारत में आने की मंजूरी अब भी साफ नहीं है। दोनों देशों की ओर से बातचीत सकारात्मक बताई जा रही है, लेकिन सरकार किसानों से जुड़े इस फैसले को लेकर बहुत सावधानी बरत रही है।

सरकार किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करना चाहती। यही कारण है कि कृषि से जुड़े फैसलों पर सरकार कदम-दर-कदम अध्ययन कर रही है। अगर करार में अमेरिका से कृषि माल आने का प्रावधान शामिल होता है, तो इसका असर सीधे भारतीय किसानों की कमाई और बाजार में मिलने वाली कीमतों पर पड़ सकता है। (Soybean Prices)

आने वाले महीनों में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे

देश के लगभग 40 लाख सोयाबीन उत्पादक किसान पिछले कई वर्षों से मौसम, लागत और बाजार भाव (Soybean Prices)जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कभी बारिश और कीट फसल खराब कर देते हैं, तो कभी भाव इतना नीचे आ जाता है कि लागत भी नहीं निकल पाती। ऊपर से उर्वरक, डीजल और मजदूरी सहित उत्पादन लागत में तेज बढ़ोतरी ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। (Soybean Prices)

देश में इस समय गैर जीएम सोयाबीन का ही उत्पादन होता है, जो घरेलू मांग को काफी हद तक पूरा कर देता है। ऐसे में आयात की आवश्यकता सामान्य परिस्थितियों में बहुत कम पड़ती है, लेकिन हाल के महीनों में अमेरिका अपने सोयाबीन के लिए भारत में बड़े बाजार की मांग कर रहा है। व्यापार वार्ता के दौरान वह भारत पर आयात बढ़ाने के लिए दबाव बनाता दिखाई दे रहा है।

अमेरिका से भारत में सोयाबीन का आयात होता है तो सोयाबीन के भाव में ओर गिरावट की संभावना बन जाएगी। इसके विपरीत यदि सोयाबीन का आयात नहीं होता है तो निश्चित तौर पर सोयाबीन के भाव में आने वाले कुछ महीनो के दौरान अर्थात फरवरी मार्च 2026 तक भाव में बढ़ोतरी होगी।(Soybean Prices)

सोयाबीन का कारोबार करने वाले उज्जैन के व्यापारी अमर अग्रवाल बताते हैं कि नीमच लाइन के सोयाबीन प्लांट के भाव में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं हो रहा है। कारोबारियों के मुताबिक विदेशी सोयाबीन का आयात नहीं होता है तो फरवरी मार्च 2026 तक 300 रुपए की भाव वृद्धि की संभावना रहेगी। (Soybean Prices)

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव 

मध्य प्रदेश

इंदौर एबीआयएस 4515 रुपए प्रति क्विंटल।

अडाणी 4600 रुपए प्रति क्विंटल।

अमृत 4525 रुपए प्रति क्विंटल।

अवी एग्री 4500 रुपए प्रति क्विंटल।

बंसल 4525 रुपए प्रति क्विंटल।

बंसल 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

बैतूल सतना 4475 रुपए प्रति क्विंटल।(Soybean Prices)

बैतूल 4600 रुपए प्रति क्विंटल।

कोरोनेशन 4480 रुपए प्रति क्विंटल।

धानुका 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

धीरेंद्र 4555 रुपए प्रति क्विंटल।

दिव्य ज्योति 4465 रुपए प्रति क्विंटल।

गुजरात 4500 रुपए प्रति क्विंटल।

आइडिया 4530 रुपए प्रति क्विंटल।

केएन एग्री 4460 रुपए प्रति क्विंटल।

केपी सॉल्वेक्स 4380 रुपए प्रति क्विंटल।

खंडवा 4525 रुपए प्रति क्विंटल।

लिविंग फूड 4501 रुपए प्रति क्विंटल।

मित्तल 4500 रुपए प्रति क्विंटल।

एमएस सॉल्वेक्स 4450 रुपए प्रति क्विंटल।

नीमच 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

पतंजलि फूड 4515 रुपए प्रति क्विंटल।

प्रकाश 4585 रुपए प्रति क्विंटल।

प्रेस्टीज 4500 रुपए प्रति क्विंटल।

रामा फास्फेट 4475 रुपए प्रति क्विंटल।

राम जानकी 4500 रुपए प्रति क्विंटल। (Soybean Prices)

सांवरिया 4440 रुपए प्रति क्विंटल।

सोनिक 4525 रुपए प्रति क्विंटल।

सालासर 4545 रुपए प्रति क्विंटल।

स्नेहिल 4525 रुपए प्रति क्विंटल।

सतना 4371 रुपए प्रति क्विंटल।

स्काईलार्क 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

सूर्या फूड 4565 रुपए प्रति क्विंटल।

विप्पी 4480 रुपए प्रति क्विंटल।

महाराष्ट्र

धुले दिसान 4690 रुपए प्रति क्विंटल।

मालेगांव 4700 रुपए प्रति क्विंटल।

मोअल 4620 रुपए प्रति क्विंटल।

नंदूरबार 4680 रुपए प्रति क्विंटल।

ओम श्री 4680 रुपए प्रति क्विंटल।

संजय 4690 रुपए प्रति क्विंटल।

नागपुर – आदित्य 4625 रुपए प्रति क्विंटल।

एबीआयएस 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

अदाणी 4675 रुपए प्रति क्विंटल।

गोयल 4600 रुपए प्रति क्विंटल।

पतंजलि 4635 रुपए प्रति क्विंटल।

श्यामकला 4575 रुपए प्रति क्विंटल।

शालीमार 4665 रुपए प्रति क्विंटल।

स्नेहा 4730 रुपए प्रति क्विंटल।

तान्या 4650 रुपए प्रति क्विंटल।

राजस्थान

कोटा गोयल 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

महेश 4950 रुपए प्रति क्विंटल।

पतंजलि 4575 रुपए प्रति क्विंटल।

सर्वोदय 4525 रुपए प्रति क्विंटल।

सोयुग 4600 रुपए प्रति क्विंटल। (Soybean Prices)

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉मध्य क्षेत्र के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी गेहूं की यह नई किस्म, किसानों ने ली 92 क्विंटल हेक्टेयर तक पैदावार..

👉जबरदस्त फुटाव और गर्मी को भी सहन करके बम्पर पैदावार देने वाली गेहूं की नई किस्म तैयार, पड़े डिटेल..

👉 उच्च रोग प्रतिरोधी क्षमता के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय लहसुन की नई वैरायटी कालीसिंध सुपर के बारे में जानें..

मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई

प्रिय किसानों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment