पंचायत स्तर पर स्थापित होगी बीज प्रसंस्करण एवं भण्डारण इकाइयां, 40 लाख तक मिलेगी सब्सिडी, आवेदन 29 दिसंबर तक, जानें योजना..

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन बीज घटक (Agri NFSNM Scheme) अंतर्गत किसानों को 40 लख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी आईए जानते हैं पूरी योजना… 

Agri NFSNM Scheme | किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने नई योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत स्तर पर बीज प्रसंस्करण एवं भण्डारण इकाइयां स्थापित की जाएगी। इन इकाइयों की स्थापना के लिए सरकार पात्र किसानों को 40 लख रुपए तक की सब्सिडी देगी। योजना के अंतर्गत आवेदन 29 दिसंबर तक लिए जा रहे हैं। कहां होंगे आवेदन एवं क्या है पूरी जानकारी आईए जानते हैं..

यह है योजना

कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए उच्च उपज देने वाली किस्मों की गुणवत्ता पूर्ण बीजों की स्थानीय उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु

बीज उत्पादन कार्यक्रमों का आयोजन एवं आसपास के क्षेत्र में बीज प्रसंस्करण, सफाई, वेडिंग, पैकेजिंग और भण्डारण संबंधी अनिवार्य सुविधाओं एवं गतिविधियों के संचालन करने के उद्देश्य से कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन बीज घटक (NFSNM) अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बीज प्रसंस्करण एवं बीज भण्डारण इकाई की स्थापना हेतु हितग्राहियों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Agri NFSNM Scheme

ऑनलाइन होंगे आवेदन

बीज प्रसंस्करण एवं भण्डारण इकाई स्थापित करने के इच्छुक संस्था किसान उत्पादक संगठन (FPO) एवं बहुराज्य सहकारी समितियां जो बीज उत्पादन में सक्रिय रूप से संलग्न हो वे आवेदन पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को आगामी 29 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में उपलब्ध कराए। Agri NFSNM Scheme

आवेदन का पूरा प्रारूप विभागीय Website: mpkrishi.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इसके साथ ही आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

आवेदन की पात्रता एवं शर्तें

उक्त योजना के लिए ऐसे किसान उत्पादक संगठन (FPO) एवं बहुराज्य सहकारी समितियां जो बीज उत्पादन में सक्रिय रूप से संलग्न हो, व जिनके पास बीज उत्पादन के क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो आवेदन कर सकेंगे। Agri NFSNM Scheme

पात्रता के लिए एजेंसियों द्वारा किये जाने वाला बीज उत्पादन कार्यक्रम साथी (SATHI) पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य होगा। इसके लिए म.प्र. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का पंजीयन होना आवश्यक होगा। योजना अंतर्गत निर्मित अवसंरचना का मानचित्रण साथी (SATHI) पोर्टल पर किया जाएगा।

मिलेगा 40 लाख रुपए तक का अनुदान

योजना के अंतर्गत वित्‍तीय सहायता ग्राम पंचायत स्तर पर न्यूनतम 1 TPH क्षमता के एका बीज प्रसंस्करण सयंत्र के साथ 500 MT क्षमता के एक बीज भण्डारण गोदाम की स्थापना के लिए लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 40 लाख जो भी कम हो केद्रींय सहायता का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय Website: mpkrishi.mp.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त करें। Agri NFSNM Scheme

2026 कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगामी वर्ष 2026 को ‘समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश’ की थीम पर केंद्रित कर ‘कृषि वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। कृषि वर्ष में किसानों की आय में वृद्धि हेतु बड़े लक्ष्य तय किए गए हैं। Agri NFSNM Scheme

कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं वानिकी सहित सभी क्षेत्रों को एकीकृत करते हुए जिला आधारित क्लस्टर विकसित किया जाएगा। अन्य देशों में हो रहे नवाचारों से अवगत कराने के लिए कृषकों को विभिन्न देशों का भ्रमण कराया जाएगा।

उच्च उत्पादकता, प्राकृतिक खेती, डिजिटल आधारित सेवाएं, प्रसंस्करण एवं निर्यात उन्मुख कृषि के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी की जाएगी। कृषि वर्ष का मासिक कैलेंडर तैयार किया गया, जिसमें किसानों को साथ लेकर राज्य से जिला स्तर तक महोत्सव, मेले आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। Agri NFSNM Scheme

प्रदेश के उन्नत किसानों को भी इन प्रयासों से जोड़ा जाएगा। ग्रामीण युवाओं के लिए नई पीढ़ी के कृषि आधारित रोजगार जैसे ड्रोन सर्विस, FPO प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, हाइड्रोपोनिक्स आदि के अवसरों का सृजन किया जाएगा। Agri NFSNM Scheme

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम! फसल बीमा योजना में हुआ यह बड़ा बदलाव..

👉 पीएम मोदी ने ₹35 हजार 440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं शुरू कीं, देखें डिटेल..

👉 MSP से कम भाव पर सोयाबीन नहीं बिकेगा, सीएम ने शुरू की भावांतर योजना, फायदा कैसे मिलेगा, जानिए..

👉 शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन! पात्र श्रेणी में आने वाली महिलाओं को मिलेगा मौका

👉 मिनी नंदिनी योजना में देसी गायों की डेयरी पर मिल रही 11.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी

👉 पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस योजना में डेयरी फार्म खोलने पर मिल रहा 42 लाख का लोन और अनुदान..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment