Kisan 444 Genhu variety detail in Hindi: किसान 444 गेंहू किस्म की खासियत एवं खेती कैसे करें, लेख में जानें सब कुछ.
Kisan 444 Genhu variety detail in Hindi | गेंहू की किसान 444 वैरायटी की अधिकतम उत्पादन क्षमता अधिकतम 35 क्विंटल प्रति एकड़ तक ली गई है। इसकी 1 बाली की लंबाई 12 से 14 इंच है। इसमें 95 से 110 दाने निकलते है। यह किस्म खासकर एमपी में काली मिट्टी के लिए अनुसंशित की गई है। हालांकि यह अन्य तरह की मिट्टी में भी बोई जा सकती है।
लेकिन इसकी उपज क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इस वैरायटी का बिजाई का समय अक्टूबर- नवंबर है। इसमें 4 पानी औसतन दे सकते है। बात करें खाद एवं उर्वरक की तो, अच्छी उपज के लिए किसान भाई पहली सिंचाई के समय 1 बैग NPK देवे। जिसके बाद दूसरी सिंचाई के समय 1 बैग यूरिया देवे। यह वैरायटी 130 से 150 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
Kisan 444 Genhu variety detail in Hindi
Kisan 444 Genhu variety detail in Hindi – किसान 444 गेंहू वैरायटी का बीज कहां से ले ?
Kisan 444 Genhu variety detail in Hindi: यदि कोई किसान साथी गेंहू किसान 444 किस्म का बीज लेना चाहते है तो वह अपने क्षेत्र की बीज कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य फसलों की वैरायटियों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वसुंधरा सीड्स, उज्जैन से संपर्क करें –
- प्रदीप खड़िकर : 9301606161 / 0734-2530547
यह भी पढ़िए…👉 एक एकड़ में 32 क्विं. तक उत्पादन देने वाली गेंहू की किसान 888 किस्म के बारे में जानें सबकुछ
👉 MP उज्जैन के किसान ने चने की नई किस्म से 62 हजार 500 रु की अतिरिक्त कमाई की, जानें किस्म की खासियत
👉 इस साल सबसे ज्यादा बोई जानें वाली गेंहू की किस्में , क्यों पसंद कर रहे किसान जानें क्या है खास
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
Bhopal me khaha milega
बीज कंपनियों के पास मिलेगा
Jabalpur main kanha millega
Kishan 444
National Kisan seeds 444 gehun