Krishi Yantra Subsidy yojana: मध्यप्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर मिलती है 35 से 50% सब्सिडी, देखें अन्य जानकारी..
Krishi Yantra Subsidy yojana | कृषि यंत्रों की भूमिका खासतौर पर खेती बाड़ी में ही अधिक रहती है। खेती बाड़ी में कृषि यंत्र की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, ये कोई भी किसान बता सकता है। ऐसे में इसी महत्ता को देखते कई राज्य सरकारें कृषि यंत्र पर अनुदान देने के लिए योजना चला रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए कृषि अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों को आधी कीमत में कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर 35 से 50% तक सब्सिडी दी जा रही है।
कई सरकारें चला रही है कृषि यंत्र अनुदान योजनाएं
खेती-बाड़ी के अधिकतर कामों में अब किसानों को Krishi Yantra Subsidy yojana की जरुरत पड़ती है। लेकिन कृषि यंत्र के महंगे दाम किसानों की जेब ढीली कर देती है। इसलिए अलग-अलग राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी देती है। इसके लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार सहित कई राज्य में कृषि यांत्रिकीकरण योजना चलाई जाती है। इसके तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है।
मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना
सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कृषि अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत के किसानों को Krishi Yantra Subsidy yojana की खरीद पर 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिससे किसान साथी कम कीमत पर कृषि यंत्र खरीद सकता है। यह योजना खास तौर पर ऐसे किसान वर्ग चलाई जा रही है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। बता देगी राज्य सरकार द्वारा यह योजना तकरीबन 5 साल 2021 से लेकर 2026 तक चलाई जाएगी। जिसका लाभ किसान साथी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर ले सकता है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
छत्तीसगढ़ की कृषि यांत्रिकीकरण योजना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यांत्रिकीकरण योजना Krishi Yantra Subsidy yojana के तहत राज्य के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों को बैंक ऋण भी मुहैया करवाया जाता है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्र खरीदी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को उनकी उपयोगिता के मुताबिक कृषि यंत्र खरीदने के लिए बैंकों से आसानी से ऋण मिलता है।
👉ट्रैक्टर 20 PTO, कोल्ड स्टोरेज, पावर ट्रेलर पर सब्सिडी आवेदन की आज लास्ट तारीख, जल्द करें आवेदन
कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश के लिए पात्रता
ट्रेक्टर पर अनुदान Krishi Yantra Subsidy yojana हेतु पात्रता :-
- किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
- ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
स्वचलित कृषि उपकरण (रीपर कम बाईन्डर, स्वचलित रीपर, राईस ट्रांस प्लान्टर) पर अनुदान की पात्रता
- किसी भी श्रेणी के कृषक Krishi Yantra Subsidy yojana उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप पर सब्सिडी Krishi Yantra Subsidy yojana के लिए पात्रता :-
- समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे।
- जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा।
- विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होता अनिवार्य हैं।
- पंजीयन उपरांत निर्धारित समयावधि में क्रय की गई सामग्री पर ही अनुदान देय होगा।
- इस आवेदन के 7 दिवस के अन्दर कृषक द्वारा निम्न अभिलेख ऑनलाइन अपलोड करने होंगे जिसके आधार पर क्रय कर स्वीकृति आदेश जारी होगा तथा कृषक सामग्री को क्रय कर सकेंगे।
- आधार कार्ड की कॉपी
- बी-1 की प्रति
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु)
एमपी e कृषि यंत्र अनुदान (subsidy) लिंक कब-कब खुलती है, जानिए
शासन की Krishi Yantra Subsidy yojana पर अनुदान योजना का लाभ कई किसान इसलिए नहीं ले पाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि सब्सिडी के लिए लिंक कब खुली एवं बंद हो गई। जानकारी क्या भाव में कई किसान लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इन महीनों में ओपन होती है कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के लिंक –
- फरवरी-मार्च में पाइप लाइन
- जून-जुलाई में ट्रैक्टर, खेत तालाब
- अगस्त सितंबर में थ्रेसर व रोटावेटर
- नवंबर दिसंबर में फव्वारा
जरूरी सूचना :- (फिलहाल अभी Krishi Yantra Subsidy yojana अनुदान योजना में किसी भी यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन नही किए जा रहे है। यहां लेख में सिर्फ पात्रता दी गई है। जैसे ही मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसी यंत्र के लिए आवेदन आमंत्रित होंगे तो हम आपको अपडेट देते रहेंगे। इसलिए जुड़े रहिए हमसे।)
👉 WhatsApp से जुड़े।
इन्हें भी पढ़ें…👉 ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, प्लास्टिक मल्चिंग सहित उद्यानिकी विभाग की इन पर मिलेगी 35% सब्सिडी, यहां करें आवेदन
👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई
👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।