लोगो डिजाइन प्रतियोगिता : पीएम किसान योजना का लोगो बनाने वाले जीते ₹11000 का पुरस्कार, यहां करें रजिस्टर

Pm Kisan logo design contest : पीएम योजना का लोगो डिजाइन करने वाले 1st प्रतियोगी को मिलेगा ₹11000 का नगद पुरस्कार, 30 जून तक यहां करें रजिस्टर..

Pm Kisan logo design contest | पीएम किसान एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था, ताकि भूमि धारक किसानों की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। इस योजना की अब तक 13 किस्ते किसानों को प्रदान की गई है। फिलहाल इसी महीने जल्द ही किसानों को 14वी किस्त भी प्रदान की जाएगी।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने देशवासियों के लिए पीएम किसान लोगो डिजाइन प्रतियोगिता रखी है। Pm Kisan logo design contest के तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा को 1st प्राइस 11000 तक मिलेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्टर कहा करना होगा, जानें लेख में…

भाग लेने के लिए 30 जून तक करें रजिस्टर

MyGov India के सहयोग से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा Pm Kisan logo design contest की घोषणा करते हुए हर्षित है। बता दे की, कृषि किसान कल्याण द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी 14 जून से लेकर 30 जून तक अपना आवेदन रजिस्टर कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए mygov.in पर रजिस्टर करें और 30 जून तक अपनी एंट्री सबमिट करें।

👉 WhatsApp से जुड़े

लोगो प्रतियोगिता कांटेस्ट में भाग लेने के लिए यहां करें रजिस्टर

पीएम किसान योजना लोगो डिजाइन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए 14 जून से 30 जून 2023 तक करें रजिस्टर, यह है प्रक्रिया :-

  • लोगो डिजाइन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए सबसे पहले www.mygov.in पर जाए।
  • यहां आपको होम पेज पर नीचे की ओर लोगो डिजाइन कांटेस्ट पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने नए पेज पर ” भाग लेने के लिए लॉगिन ” करना पड़ेगा।
  • mygov में लॉगिन करने के लिए gmail डालकर OTP प्राप्त कर लॉगिन कर ले।
  • जिसके बाद आपके सामने नए पेज पर ” YUVA Pratibha (Painting Talent Hunt) ” पर क्लिक करें।
  • यहां अब आपको ” click here to submit ” पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने नए पेज पर आपकी बेसिक जानकारी (personal details) एवं पेंटिंग के बारे में (detail about painting) जानकारी भरकर सबमिट कर दे। – Pm Kisan logo design contest

प्रतियोगिता में 1st आने पर इतना प्राइस मिलेगा

यदि आपका पीएम किसान योजना का लोगो सिलेक्ट (Pm Kisan logo design contest) किया जाता है या आप प्रतियोगिता में 1st आते है तो प्रतिभागी को 11000 रूपए की नगद राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।

क्या है पीएम किसान योजना

Pm Kisan logo design contest केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से संबंध बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है इन योजनाओं में प्रमुख योजना है पीएम किसान योजना इस योजना के तहत सरकार किसानों को डायरेक्ट प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता प्रदान करती है किसानों के खातों में सीधे तौर पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए अंतरित किए जाते हैं। यह राशि समान भागों में 3 किस्तों के अंतर्गत किसानों को दी जाती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 फसल बीमा 2023 सूची कहां मिलेगी एवं इसमें नाम कैसे देखें जानिए

👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम

👉e कृषि अनुदान योजना: आधी कीमत में मिलेगा पैडी ट्रांसप्लांटर, योजना में आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

👉सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान – लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक मिलेंगे, कैसे बढ़ाएगी सरकार राशि जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment