Soybean crop Intercropping : सोयाबीन के साथ कौन-सी अंतरवर्तीय फसल लगानी चहिए, जानें यहां लेख में..
Soybean crop Intercropping | देशभर में सोयाबीन की बोवनी का कार्य चल रहा है। किसान मानसून की अनिश्चितता के जोखिम से बचने के लिए सोयाबीन आधारित अंतरवर्तीय फसल लगाना चाहिए। सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए साप्ताहिक सलाह जारी की जाती है। सोयाबीन के साथ साथ किसानों को कौन सी फसल लगानी चाहिए। जिनसे वह सोयाबीन Soybean crop Intercropping के अलावा अन्य फसलों से भी मुनाफा लेकर अपनी आय बड़ा सके। जानें लेख में..
असिंचित क्षेत्रों के लिए लगाए यह अंतरवर्तीय फसल
Soybean crop Intercropping सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए साप्ताहिक में बताया गया है की, किसान असिंचित क्षेत्रों में जहां रबी की फसल लेना संभव नहीं हो वहां सोयाबीन के साथ अरहर की अंर्तवर्तीय फसल उगाना अधिक लाभकारी है।
सिंचित क्षेत्रों के लिए लगाए यह अंतरवर्तीय फसल
वही सिंचित क्षेत्रों में सोयाबीन Soybean crop Intercropping के साथ मक्का, ज्वार, कपास, बाजरा, आदि अंर्तवर्तीय फसलों की काश्त करें जिससे रबी फसल की बोवनी पर प्रभाव न पड़़े। इसी प्रकार फल बागों (आम, पपीता , कटहल, अमरुद आदि) के बीच की खाली जगह में भी सोयाबीन की खेती की जा सकती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
सोयाबीन की बुवाई करते समय कतारों के बीच दूरी कितनी होनी चाहिए?
Soybean crop Intercropping सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन की बुबाई करने से पहले कृषकों को सलाह में बताया गया है कि सोयाबीन की बोवनी हेतु किसान अनुशंसित 45 सें.मी. कतारों की दूरी का अनुपालन करें। इसके साथ ही बीज को 2-3 सें. मी. की गहराई पर बोवनी करते हुए पौधे से पौधे की दूरी 5-10 से.मी. रखें। न्यूनतम 70% अंकुरण के आधार पर सोयाबीन का बीज दर 65-70 किग्रा/हे. की दर से उपयोग करें।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़े…👉 सोयाबीन की बोवनी जोरों पर… बंपर पैदावार के लिए बीजोपचार अति आवश्यक, जानें बीजोपचार की दवाई व विधियां
👉 सोयाबीन की RVSM 1135 वैरायटी के साथ आरवीएसएम की यह वैरायटियां भी बेस्ट है, सभी के बारे में जानें
👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें
👉 एमपी के लिए NRC की इन 3 वैरायटी को मिली मंजूरी, रोगप्रतिरोधक के साथ बंपर उत्पादन देने की क्षमता
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें 👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।