लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खुला : जल्द ही करवा ले ekyc, दूसरी किस्त के लिए बेहद जरूरी काम, यह है आसान प्रक्रिया

Ladli Bahana Yojana ekyc Portal की पूरी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है, यहां जानें आर्टिकल में…

Ladli Bahana Yojana ekyc Portal | लाड़ली बहना योजना का पोर्टल 1 जुलाई से सभी के लिए ओपन कर दिया गया है। जो महिलाओ पहले आवेदन कर चुकी थी एवं उनका ekyc रह गया थी। साथ ही कई नई महिलाए जो योजना में आवेदन करने से रह गई थी। उन महिलाओ के लिए अब सुनहरा अवसर है। वह अपने जरूरी दस्तावेज के साथ आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती है। लेख में जानें ekyc की पूरी प्रक्रिया..

जल्द करवा ले ekyc – Ladli Bahana Yojana ekyc Portal

जिस किसी लाडली बहना के समग्र ई-केवाईसी नहीं हुई है वह। आज ई-केवाईसी करवा ले 1 जुलाई से आवेदन वापस से स्टार्ट हो गए हैं। ई-केवाईसी आज ही करवा ले आवेदन ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। इसके लिए आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर अपनी Ladli Bahana Yojana ekyc Portal करवा सकते है। यहां लेख में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनो प्रक्रिया दी गई है। जिनको स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो कर ekyc की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।

Ladli Behna Yojana eKYC करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • महिला का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • चालू मोबाइल नंबर (जिस पर OTP आ सके) की आवश्यकता रहेगी।

👉 लाडली बहना योजना में कब से मिलेंगे 3000 रूपये, यहां जानें पूरी वास्तविकता

Ladli Bahana Yojana ekyc Portal – मोबाइल से कैसे करें लाडली बहना योजना की ekyc ?

मोबाइल से लाडली बहना योजना की eKyc करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से लाडली बहना योजना E-kyc Online कर सकेंगे..

  • Ladli Bahana Yojana ekyc Portal – सर्वप्रथम समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाएंगे।
  • जैसे ही समग्र पोर्टल ओपन करेंगे तो आपको मैसेज दिखेगा, जिसमें समग्र पार्टल पर E-kyc के लिए क्लिक करें ऑप्‍शन दिया होगा। इस ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करें ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपनी समग्र आइडी और कैप्‍चा डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें अगर आपका मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो आपको नया मोबाइल नंंबर दर्ज करें का ऑप्‍शन दिखेगा,उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालेंगेे फिर ओटीपी भेजें पर क्लिक करेंगे।
  • Ladli Bahana Yojana ekyc Portal – यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र में पहले से लिंक है तो मोबाइल नंबर जो की समग्र में पंजीकृत है ऑप्‍शन दिखेगा, उसमें आपका मोबाइल नंबर के आखरी चार नंबर दिखाई देंगे अब आपको यदि मोबाइल नंबर बदलना है तो अपडेट करें बटन पर क्लिक करना होगा। और अगर आपको मोबाइल नंबर नहीं बदलना तो ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप ओटीपी भेजे पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया है का मैसेज दिखेगा उस मैसेज को बंद करेंगे तो आपके मोबाइल पर प्राप्‍त ओटीपी प्रविष्‍ट करें ऑप्‍शन दिखेगा उसमें ओटीपी डालकर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको आधार नंंबर या वर्चुअल आई.डी. डालना होगी। आधार नंंबर दर्ज करें के ऑप्‍शन में आप अपना आधार नंंबर डालेंगे।
  • Ladli Bahana Yojana ekyc Portal – इसके बाद ओटीपी द्वारा KYC करना चाहते है तो ओटीपी द्वारा ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे और बायोमैट्रिक द्वारा करना चाहते है तो बायोमैट्रिक के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।
  • अगर आप ओटीपी द्वारा पर क्लिक करते है तो फिर आपकी सहमति देने के लिए चेक बॉक्‍स पर क्लिक करेंगे।
  • फिर इसके बाद आधार से ओटीपी का अनुरोध करें के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब ओटीपी आपके मोबाइल नं. पर भेज दिया का मैसेज दिखाई देगा। अब मैसेज को बंद करेंगे।
  • अब मोबाइल नं. पर प्राप्‍त ओटीपी का ऑप्‍शन दिखाई देगा, जिसमें आप ओटीपी दर्ज करेंगे, और फिर स्‍वीकार करें के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो समग्र आईडी और आधार से संबंधित जानकारी आपकी कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर दिखाई देगी। इसमें आपसे दो शर्ते पूछी जाएगी अगर आप उन शर्तो से सहमत है तो आप उनके चेक बॉक्‍स पर क्लिक करेंगे।
  • अगर आप हिंदी में लिखे आपके नाम को बदलना चाहते है तो जब आप दूसरे वाले चेक बॉक्‍स पर क्लिक करेंगे तो आवेदक Ladli Bahana Yojana ekyc Portal का नाम का ऑप्‍शन दिखने लगेगा तो आप उसमें अपना नाम दर्ज कर देंगे। फिर इसके बाद स्‍थानीय निकाय को अनुरोध भेजें बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपकी Ladli Bahna E-kyc सफलतापूर्वक दर्ज हो चुकी है और आपकी जानकारी 24 घंटे में अपडेट कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार मोबाइल से आपकी Ladli Bahana Yojana ekyc Portal सफलतापूर्वक संपूर्ण हो जाएगी।

Ladli Bahana Yojana ekyc Portal पर ऑफलाइन ekyc कैसे करें?

Ladli Bahana Yojana ekyc Portal – लाड़ली बहना योजना में ऑफलाइन ekyc करने के लिए आपको अपने नजदीकी csc – एमपी ऑनलाइन पर जाकर अपना ekyc करवा सकते है। इसके लिए आपको अपने साथ ekyc के लिए महिला का आधार कार्ड जिस महिला की ekyc करवानी है। साथ ही समग्र आईडी एवं चालू मोबाइल जिस पर OTP आ सके। यह सभी दस्तावेजों से आपकी ऑफलाइन ekyc की प्रक्रिया हो जाएगी।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता में किया गया है यह बदलाव

Ladli Bahana Yojana ekyc Portal – बता दे की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को लाडली बहना योजना की पात्रता में बड़ा बदलाव किया गया था। पात्रता के अनुसार अब ट्रैक्टर रखने वाली महिला परिवार मुखिया एवं महिला की उम्र 23 से अब 21 तक कर दी है।

यानी जो महिलाए पहले अपात्र थी वह अब पात्र महिलाओ की श्रेणी में आ गई है। ऐसे में 1 जुलाई से पुनः आवेदन शुरू हो गए है। ऐसी महिलाएं योजना में आवेदन करके योजना की दूसरी किस्त Ladli Bahana Yojana ekyc Portal का लाभ ले सकती है साथ ही जिन महिलाओं के आवेदन पहले रिजेक्ट कर दिए गए थे वह पत्र महिलाए भी आवेदन करके योजना का लाभ ले सकती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 लाड़ली बहना योजना में मिलेंगे 5000 रुपए, 5 जुलाई तक आवेदन करें, जानिए प्रक्रिया

👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान – लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक मिलेंगे, कैसे बढ़ाएगी सरकार राशि जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment