जल्द मिलेगा उद्यानिकी कृषकों को तारबंदी योजना का लाभ, एमपी सरकार ने की बड़ी घोषणा

Madhya Pradesh Tarbandi Yojana: खेती पर कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी जंगली जानवरों का खतरा। जंगली जानवरों से बचाने के लिए ही सरकार तारबंदी योजना चलाती है। जानें इसकी जानकारी.

Madhya Pradesh Tarbandi Yojana | देश के कोने-कोने से आए दिन किसानों की खड़ी फसलों को आवारा पशु, नीलगाय और जंगली जानवरों से नुकसान की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में किसान इस नुकसान से छूटकारा पाना चाहते हैं, इसके लिए किसान खेतों की तारबंदी (Fencing) कराते हैं। लेकिन ज्यादातर किसान अधिक लागत होने की वजह से तारबंदी कराने से वंचित रह जाते हैं।

तारबंदी योजना से किसानों को मिलेगा जंगली जानवरों से छूटकारा – Madhya Pradesh Tarbandi Yojana

इन्हीं किसानों की सहायता करने के लिए कई राज्य सरकारें तारबंदी योजना (Chain Fencing Scheme) चलाती हैं. इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी देकर आर्थिक मदद की जाती है ताकि किसान अपनी खेतों की तारबंदी करवा सकें और जंगली जानवरों से फसल नुकसान को बचा सकें। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग (Madhya Pradesh Tarbandi Yojana) ने बड़ी जानकारी दी है।

यह भी पढ़िए…👇👇

इन बालिकाओं को सरकार से फ्री मिलेगी स्कूटी, पात्रता, आवेदन एवं अन्य जानकारी देखें

उद्यानिकी किसानों को जल्द मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ

दरअसल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि उद्यानिकी किसानों को फसलों की सुरक्षा (Madhya Pradesh Tarbandi Yojana) के लिये शुरू की जा रही खेत चेन फेंसिंग योजना (तारबंदी योजना) का लाभ जल्द मिलेगा। इस दौरान राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि चेन फेंसिंग योजना को शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं।

हाल ही में मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा चयनित ज़िलों के विकास खंडों में चैनलिंक फैसिंग (Madhya Pradesh Tarbandi Yojana) पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना” वर्ष 2021-22 के अंतर्गत राज्य के 20 जिलों के मॉडल विकासखंड के किसानों के लिए लक्ष्य जारी किया है।

तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कहां होंगे

राज्य के चयनित ज़िलों के किसान मध्यप्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर तारबंदी योजना का लाभ ले सकते हैं।

आवेदन करने के लिए किसानों (Madhya Pradesh Tarbandi Yojana) के पास फ़ोटो, आधार, खसरा नम्बर/B1/ पट्टे की प्रति, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। अगर किसान भाई तारबंदी योजना के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए…👇👇

मनरेगा के तहत फ्री में कुआं निर्माण के इच्छुक किसानों के लिए बड़ी खबर, नियमों में हुआ बदलाव, यह है नए नियम

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment