24 HP पावर में सबसे बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत

बेस्ट मिनी ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो, महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 2124 Tractor) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जानें पूरी जानकारी..

Mahindra OJA 2124 Tractor | भारत में महिंद्रा के ओजा सीरीज वाले ट्रैक्टर सबसे एडवांस तकनीक के साथ निर्मित किए जाते हैं। इन टेक्टर्स में दिए जानें वाले फीचर्स आपको अन्य किसी ट्रैक्टर में देखने को नहीं मिलते हैं। इस सीरीज के महिंद्रा ट्रैक्टर खेतीबाड़ी और व्यावसायिक कार्यों की मांग को पूरा करते हैं।

यदि आप भी छोटे जोत के लिए एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ओजा 2124 एक 4WD ट्रैक्टर Mahindra OJA 2124 Tractor है, जिसमें 24 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें..

महिंद्रा ओजा 2124 की विशेषताएं (Mahindra OJA 2124 Tractor Specifications)

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में पावरफुल 3DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 HP पावर और 83.1 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस ओजा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 20.6 HP पावर है और इसके इंजन से 2400 आरपीएम जनरेट होता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है।

कंपनी के अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत बॉडी और शानदार लुक में निर्मित किया है, जिससे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान इस ट्रैक्टर को खरीदने का मन बना लेते हैं। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर Mahindra OJA 2124 Tractor का ग्राउंड क्लीयरेंस 330 MM रखा गया है। महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 8.3 x 20 साइज में रियर टायर देखने को मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

महिंद्रा ओजा 2124 के फीचर्स (Mahindra OJA 2124 Tractor Features)

ओजा सीरीज वाले इस ट्रैक्टर में आपको tilt & telescopic स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और इसमें 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Constant mesh with synchro shuttle टाइप ट्रांसमिशन आता है। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं, जो फिसलन भरी सतह में भी अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखते हैं।

यह ट्रैक्टर Mahindra OJA 2124 Tractor अपनी अधिक लोडिंग क्षमता और बेहतरीन ट्रांसमिशन के साथ हेरोई, जुताई और खेती से जुड़ें कामों को बेहद आसानी से कर सकता है। ओजा सीरीज वाला यह ट्रैक्टर ईपीटीओ, ऑटो स्टार्ट, ऑटो पीटीओ (On/Off), GPS लाइव लोकेशन ट्रैक, क्रीपर और डीजल मॉनिटर समेत कई ऐसे फीचर्स के साथ आता है, जो इसे किसानों के लिए किफायती बनाने के साथ साथ आरामदायक भी बनाते हैं।

महिंद्रा ओजा 2124 की कीमत (Mahindra OJA 2124 Price)

भारत में महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर Mahindra OJA 2124 Tractor की एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है। इस ओजा ट्रैक्टर के साथ आपको 6 साल तक की बेहतरीन वारंटी मिल जाती है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment