90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

90 एचपी के 90 HP TAFE Tractor के बारे में सबकुछ जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें..

90 HP TAFE Tractor | अगर आप भी खेती को आसान बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता TAFE यानी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी ने किसानों के लिए न्यू टेक्नोलॉजी वाला 90 एचपी का ट्रैक्टर पेश किया है।

इस 90 एचपी वाले ट्रैक्टर की बात करें तो यह एक 4WD ड्राइव ट्रैक्टर है, जो खेती के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकता है। इस ट्रैक्टर में 4000 सीसी और 90 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला दमदार इंजन दिया गया है। इस 90 HP TAFE Tractor ट्रैक्टर में 4000 सीसी और 90 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला पावरफुल इंजन आता है. इसमें आपको काफी अधिक लोडिंग कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। इस नए 90 HP TAFE Tractor के बारे में सबकुछ जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें..

टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की विशेषताएं (90 HP TAFE Tractor Properties)

90 HP TAFE Tractor | इस टैफे ट्रैक्टर में आपको 4000 सीसी कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 90 HP पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को सुरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 1900 आरपीएम जनरेट करता है।

टैफे कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 85 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के इंजन को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया गया है, जिससे ईंधन की अच्छी खासी बचत होती है और ट्रैक्टर 90 HP TAFE Tractor बेहतर माइलेज देता है। इस टैफे ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2050 किलोग्राम रखी गई है और यह 3350 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 मिट्टी में 90 प्रतिशत घटा नाइट्रोजन, अन्य पोषक तत्वों की भी हुई कमी, आसानी से कैसे होगी भरपाई यहां जानें..

टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स (90 HP TAFE Tractor Features)

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। इस टैफे ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर Dual Dry Friction with Cerametallic Plate टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें आपको constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Single Speed टाइप पावर टेकऑफ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है।

इस ट्रैक्टर में Oil immersed brakes दिए गए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर को 4225 MM लंबाई और 2090 MM चौड़ाई के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी का यह एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में आपको 12.4 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं, जो बेहतर कर्षण प्रदान करते हैं। टैफे कंपनी अपने इस दमदार ट्रैक्टर 90 HP TAFE Tractor के साथ FRP सन कैनोपी भी देती है।

टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत (90 HP TAFE Tractor Price)

भारत में TAFE कंपनी ने अपने इस टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। इस टैफे ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर 90 HP TAFE Tractor कृषि और व्यावसायिक कार्यों को बेहद आसानी से पूरा कर सकता है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment