Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav ; प्रमुख कृषि उपज मंडियों में शुमार नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में आज कृषि जिंसों के भाव क्या रहे जानिए …
Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav ; नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बुधवार को कृषि जिंसों का अच्छा व्यापार हुआ। मंडी में जीरा के भाव में बुधवार को तेजी देखी गई। जीरा 46000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। इसबगोल 22526 रुपए, सौंफ 20000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। अन्य कृषि उपज मंडियों के भाव Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav देखिए …
नागौर मंडी में अच्छा व्यापार हुआ
नागौर और मेड़ता मंडी Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav में बुधवार को जमकर व्यापार हुआ। बड़ी तादाद में किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे। बुधवार को नागौर और मेड़ता मंडी में माल की अधिक आवक हुई।
इस दौरान मेड़ता मंडी में प्रति क्विंटल जीरा 46000 रुपए मेड़ता मंडी में 45500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। वहीं इसबगोल 22526 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। मालूम हो कि दोनों मंडियों मूंग एवं जीरा ईसबगोल के लिए प्रसिद्ध है। नागौर और मेड़ता कृषि उपज मंडी में 31 मई को कृषि जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-
नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)
Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav
जीरा 35000 से 44500 रुपए प्रति क्विंटल।
ग्वार 4800 से 5211 रुपए प्रति क्विंटल।
मूंग 6500 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल।
सौंफ 13000 से 19250 रुपए प्रति क्विंटल।
इसबगोल 15000 से 22700 रुपए प्रति क्विंटल।
तिल 11000 से 12850 रुपए प्रति क्विंटल।
ज्वार 2500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल।
सरसों 3800 से 4550 रुपए प्रति क्विंटल।
तारामीरा 4800 से 5125 रुपए प्रति क्विंटल।
चना 4000 से 4525 रुपए प्रति क्विंटल।
मैथी 5000 से 5850 रुपए प्रति क्विंटल।
अच्छे भावों के लिए पहचान रखती है मेड़ता मंडी
मेड़ता क्षेत्र सहित समूचे जिले के साथ ही पड़ोसी जिले के किसानों के बीच रखने वाली मेड़ता मंडी Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav विशिष्ट पहचान रखती है। आपको बता दें कि लेन-देन में पारदर्शिता और अनाज के अच्छे भावों के लिए मेड़ता मंडी पूरे प्रदेश में अपना एक अलग ही स्थान रखती है। इसलिए इस मंडी में सिर्फ मेड़ता क्षेत्र के ही नहीं पूरे नागौर जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले पाली, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, चूरू सहित अन्य जिलों के किसान भी अपना अनाज लेकर पहुंचते हैं।
मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)
Aaj ke Nagaur Merta mandi bhav
मूंग 6000 से 8450 रुपए प्रति क्विंटल।
चना 4100 से 4650 रुपए प्रति क्विंटल।
ग्वार 5000 से 5215 रुपए प्रति क्विंटल।
जीरा 33000 से 46000 रुपए प्रति क्विंटल।
सुआ 11500 से 15500 रुपए प्रति क्विंटल।
सौंफ 16000 से 20000 रुपए प्रति क्विंटल।
रायड़ा 4300 से 4669 रुपए प्रति क्विंटल।
तारामीरा 5000 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल।
इसबगोल 20000 से 22526 रुपए प्रति क्विंटल।
कपास 7500 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल।
असालिया 7500 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल।
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)
खबरें और भी.. 👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए बुवाई से पूर्व यह काम करें
choupalsamachar.in का मुख्य उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।
भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
चौपाल समाचार में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.