पैसों की बारिश करवायेंगे ये पेड़, खेती से कुछ ही सालों में करें लाखों-करोड़ों की कमाई

इन पेड़ों की लकड़ी का उपयोग फर्नीचर, दवाइयां, और कागज बनाने में होता है। जानिए कौन से है वह पेड़ (Agri Business), जानिए पूरी डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Agri Business | अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि पैसे पेड़ पर उगते हैं, तो आप यकीन नहीं करेंगे।

मगर यह सत्य है। मौजूदा वक्त में पेड़ों की मांग तेजी से बढ़ रही है। कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जो महज कुछ ही सालों में काटने लायक तैयार हो जाते हैं, जिन्हें बेचकर आप लाखों-करोड़ों कमा सकते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे पेड़ों के बारे में बताएंगे, जिनकी खेती करके आप कुछ ही सालों में लाखों रुपये कमा सकते हैं।

आइए जानते है कौन से है वह पेड़ एवं इनकी खेती Agri Business से कमाई कितनी होती है..

ये है वह पैसों की बारिश करवाने वाले पेड़

इन पेड़ों में चंदन, सागवान, सफेदा, शीशम और पॉपुलर का नाम शामिल है। इन पेड़ों की खेती किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होती है। इन पेड़ों की अपनी-अपनी विशेषताएं और कीमतें हैं। Agri Business

जैसे- चंदन की लकड़ी का बाजार मूल्य सबसे अधिक है, जिससे एक पेड़ से 5-6 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं।

सागवान की लकड़ी फर्नीचर के लिए उपयोगी है और इसकी भी काफी मांग है। सफेदा कम पानी में भी उगाया जा सकता है और इसका उपयोग कागज व फर्नीचर में होता है।

शीशम की लकड़ी दीमक-रोधी होती है और फर्नीचर के लिए लोकप्रिय है। पॉपुलर की खेती से भी अच्छी कमाई होती है। Agri Business

यह भी पड़िए…DAP की जगह एसएसपी व यूरिया अपनाने पर जोर दे रही सरकार, आखिर एसएसपी में ऐसा क्या है खास, जानिए..

1. चंदन की खेती

चंदन की लकड़ी से दवाइयां, इत्र, साबुन, कॉस्मेटिक और तेल जैसे कई उपयोगी सामान बनाए जाते हैं। Agri Business

इसकी एक किलो लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 27,000 रुपये होता है। एक चंदन के पेड़ से किसान लगभग 5 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

एक एकड़ जमीन में लगभग 600 चंदन के पेड़ लगाए जा सकते हैं। यदि आप 600 पेड़ लगाते हैं, तो 12 साल में करीब 30 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं। Agri Business

2. सफेदा (यूकेलिप्टस) की खेती

सफेदा, जिसे यूकेलिप्टस भी कहते हैं, किसान के लिए एक लाभदायक पेड़ है। Agri Business

इसे कम पानी में भी उगाया जा सकता है और यह सभी मौसम में अच्छा बढ़ता है।

इसकी लकड़ी से कागज, ईंधन और फर्नीचर बनाए जाते हैं। इसकी खेती से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। Agri Business

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

3. सागवान की खेती

सागवान की लकड़ी सबसे मजबूत और महंगी मानी जाती है। इससे फर्नीचर और प्लाइवुड बनाए जाते हैं, और इसका उपयोग दवाइयों में भी होता है।

इसकी लकड़ी लंबे समय तक चलती है, इसलिए इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। Agri Business

एक एकड़ में लगभग 120 सागवान के पेड़ लगाए जा सकते हैं, और जब ये पेड़ तैयार होते हैं, तो किसानों की कमाई करोड़ों में पहुंच जाती है।

4. शीशम की खेती

शीशम की लकड़ी मजबूत होती है और इससे फर्नीचर, बिजली के बोर्ड, रेलगाड़ी के डिब्बे और खिड़की के फ्रेम जैसी चीजें बनती हैं। Agri Business

इस लकड़ी में दीमक नहीं लगती, जिससे इसकी बाजार में अच्छी मांग रहती है। रेतीली और नमी वाली जमीन पर इसकी खेती बढ़िया होती है।

5. पॉपुलर की खेती

पॉपुलर की लकड़ी की भी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। Agri Business

एक हेक्टेयर जमीन में लगभग 250 पॉपुलर के पेड़ लगाए जा सकते हैं, जिससे किसान हर साल 6 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 पीला मोजेक का अटैक सोयाबीन को बर्बाद कर देगा, बचाव के लिए किसान साथी तुरंत करें यह उपाय..

👉 सोयाबीन की फलियों में दाने भरने की अवस्था को लेकर इंदौर ICAR द्वारा जारी सोया कृषकों के लिए सलाह

👉 भरपूर बारिश के बाद गेहूं की बिजाई बढ़ेगी, किसानों को गेहूं की यह वैरायटियां करेगी मालामाल..

👉 गन्ना की 4 नई उन्नत किस्मों से मालामाल होंगे किसान, जानिए इनकी खासियत, अवधि एवं पैदावार

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment