पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु

पशुपालकों को अब भटकने की जरूरत नही, Animall.in Mobile App से मिलेगी यह सुविधाए…

Animall.in Mobile App | कृषि क्षेत्र का विस्तार होने के साथ ही अब दुधारू पशुओं की मांग भी बढ़ती जा रही है। गाय भैंस खरीदना और बेचना एक बहुत बड़ी जरूरत है। आज के समय में लोग डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं

इसी क्रम में अब लोग अपने व्यापार को भी डिजिटलकरण के माध्यम से तेजी से फैल रहे हैं। ये ही नहीं, अब लोग कई चीजों की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं, चाहे वह किसी उत्पाद को लेकर हो या फिर गाय-भैंसों (Animall.in Mobile App) से जुड़ी हो। ऐसे में आपको घर बैठे पशुओं को बेचने-खरीदने की खास जानकारी दे रहे हैं। जो काफी फायदेमंद है।

वेबसाइट पर पशुओं की नस्ल, उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता की मिलेगी जानकारी

बदलते इस दौर में अब पशुपालक गाय-भैंस को ऑनलाइन बेच रहे हैं। आपको बता दें कि एक वेबसाइट है, जिसे किसानों की सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है। जहां पहले किसान पशुओं से जुड़ी जानकारी और उन्हें खरीदने के लिए पशु मेले और पैंठ जैसे पारंपरिक मंच पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब वह घर बैठे एक क्लिक में सभी जानकारी पा सकते हैं। इस Animall.in Mobile App की वेबसाइट पर पशुओं की नस्ल, उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता अन्य कई जानकारी मौजूद है।

पशुपालकों को कमाई करने का मौका

देश के पशुपालक अब ऑनलाइन Animall.in Mobile App या Animall.in वेबसाइट के माध्यम से पशुओं को बेचने के लिए घर बैठे फ्री में विज्ञापन लगाया जा सकता है। पशुपालक या किसान पशुओं को बेचने के अलावा रेफरल लिंक शेयर कर पैसे भी कमा सकते हैं। एक वेबसाइट ऐसी है जिस पर गाय और भैंस की फोटो डालने पर कमाई करने का मौका मिलता है।

Animall.in वेबसाइट से मिलेगी यह सुविधाएं

  • Animall.in Mobile App की वेबसाइट के जरिए किसानों को पशु खरीदने व बेचने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा इससे आप पशुपालकों या फिर डॉक्टर्स से भी बात कर पाएंगे।
  • साथ ही आप इसकी मदद से अलग-अलग तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं।
  • इसके जरिए आप दुध का हिसाब और इसकी कीमत व इनके फायदे के बारे में जान सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप सीधे खरीदार से संपर्क कर सकते हैं। ये ही नहीं इस वेबसाइट पर बकरियों को भी बेचा जा रहा है।

ऐसे खरीदें पशु 

इस वेबसाइट के जरिए पशुओं को खरीदने के लिए पहले आपको Animall साइट या फिर इसके Animall.in Mobile App में अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने शहर या गांव का पिन कोड उसमें दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपके नजदीक की सभी पशुओं की जानकारी आपके फोन में उपलब्ध हो जाएंगी। इस जानकारी में पशु मालिकों का भी नंबर व उसकी जानकारी भी दी जाएगी।

जिसकी मदद से आपको संपर्क करने में परेशानी ना हो। Animall.in Mobile App प्ले स्टोर पर पॉपुलर एप है, जिसके माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि किस जगह पर पशु बिक्री के लिए हैं। अगर आप पशु मेला की तरह बिक्री करना चाहते हैं तो पशुओं से संबंधित डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस तरह पशु बेचने के साथ खरीद भी सकते हैं। आइए जानते हैं ये ऐप कैसे काम करता है..

ऐसे बैचे पशु 

अगर आप Animall.in Mobile App की वेबसाइट की मदद से अपने पशु को बेचना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पशु से जुड़ी सभी जानकारी को शेयर करना होगा। इसके लिए आपके पास पशु की फोटो और कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि कितना दूध देती है किस नस्ल की है आदि शेयर करनी होगी।

इसके बाद खुद वेबसाइट आपके पशु का एक पोस्ट तैयार करेगी, जिसे वह ऑनलाइन पशु खरीदारों तक पहुंचाएगी और पशु पसंद आने पर खरीदा खुद आपसे संपर्क करेगा। इस तरह से आप अपने पशु को आसानी से बेच सकते हैं।

Animall.in Mobile App या वेबसाइट को इस्तेमाल कैसे करे

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जायें और Animall.in Mobile App डाउनलोड करें। अगर आप वेबसाइट यूज करना चाहते है तो Animall.In पर Visit कर सकते है। एनिमल एप का इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड एप ओपन करें या वेबसाइट पर जायें। यहाँ मोबाइल नंबर डालें और फिर Otp से वेरीफाई करें। अब आपको लोकेशन allow करना है।

Animall.in Mobile App – आपके सामने एप का होमपेज दिखाई देगा। यहाँ से आप आसानी से खरीद या बिक्री कर सकते हैं। पशुओं को बेचने के लिए पशु बेचें पर क्लिक करें। यहाँ पर जिस पशु को बेचना चाहते हैं उसकी डिटेल्स भरनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद Submit कर देना है। इसके बाद खरीदने वाले व्यक्ति आपसे कांटेक्ट करेंगे। ऐसे ही आप पशु खरीद भी सकते हैं।

इसके अलावा ओएलएक्स और क्विकर जैसी कई साइटों पर आपको दस हजार से लेकर लाखों रुपए तक की गाय-भैंस खरीद-बेचने को मिल जाएगी। ऑनलाइन बेचने-खरीदने की सुविधा से पशु को जगह-जगह लेकर जाना नहीं पड़ता है। उसका पूरा बायोडटा, कितना दूध देती है और भैंस किस नस्ल की है। सब कुछ दिया गया होता है।

यह भी पढ़िए…MP में बकरी पालन के लिए मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, लोन एवं सब्सिडी की प्रोसेस जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

1 thought on “पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु”

Leave a Comment