कृषि से संबंधित ऐसे बेस्ट व्यवसाय जिनसे होगी धन की वर्षा

कृषि से संबंधित यह व्यवसाय कर सकते है जिनसे आमदनी दुगुनी होगी जानिए Best Agricultural Business Ideas के बारे में..

Best Agricultural Business Ideas | भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की लगभग 70 प्रतिशत आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है। लेकिन कोरोना महामारी के बाद जनसंख्या वृद्धि और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। अधिकांश युवा सरकारी नौकरी के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन बढ़ती जनसंख्या के कारण हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा आवश्यकता से अधिक बढ़ती जा रही है। जिससे सभी के लिए सरकारी नौकरी पाना मुश्किल हो गया है।

ऐसे में बेरोजगारी के संकट को दूर करने के लिए कुटीर एवं लघु उद्योग (Small Industry Business) स्वरोजगार या कृषि बिजनेस (Best Agricultural Business Ideas) को बढ़ावा दिया जा सकता है। अगर कृषि क्षेत्र की ही बात करें तो कोरोना के बाद कई लोगों ने कृषि क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई है। तो आइए आपको बताते हैं Agricultural Business Ideas जिनकी मदद से आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

एलोवेरा उत्पादन – Best Agricultural Business Ideas

Aloe Vera का उपयोग आज चिकित्सा और कई स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद बनाने के लिए किया जाता है। खासकर कोरोना महामारी के बाद से लोग इन सभी का इस्तेमाल अपने इम्यून सिस्टम को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए करने लगे हैं। ऐसे में एलोवेरा के कारोबार (Aloe Vera Business) में मल्टी नेशनल कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं। Aloe Vera Farming Business कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

यह भी पढ़िए…होली से पहले आएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

चावल मिल व्यवसाय (Rice Mill Business)

आटा चावल मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। ऐसे में बाजार (Best Agricultural Business Ideas) में इनकी सदाबहार मांग है। यदि आप मेहनत से दाल, आटा या चावल मिल का लघु उद्योग करते हैं, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको खाली जगह पर मिल बनानी होती है और फिर आप किसानों से कच्चा माल (कच्ची दाल, गेहूं, धान) लेकर पीसकर और पैकेजिंग करके बाजार में बेच सकते हैं। इस Rice Mill Business में आपको निवेश (Best Agricultural Business Ideas) भी कम करना होगा और मुनाफा भी अच्छा होगा। इस बिजनेस (Rice Mill Business) के लिए लोन देने में भी बैंक आपकी मदद करेगा।

मशरूम की खेती

Mushroom मांसाहारी और शाकाहारी दोनों लोग पसंद करते हैं। किसी भी फंक्शन में मशरूम की काफी डिमांड रहती है। मशरूम की खेती का व्यवसाय (Best Agricultural Business Ideas) शुरू करने के लिए एक कम लागत वाला आधुनिक कृषि व्यवसाय विचार (Modern Agribusiness Ideas) है। यह बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मशरूम की खेती शुरू (Start Mushroom Farming) करने से पहले आप प्रशिक्षण ले लें तो और भी अच्छा होगा।

यह भी पढ़िए…महिलाओं को भी मिलेंगे 2-2 गाय-भैंस, एमपी सरकार देगी 90% सब्सिडी, जानें पूरी योजना

कृषि केंद्र (Agricultural Center)

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां ज्यादातर लोग खेती करते हैं तो आप कृषि केंद्र (Agricultural Center) खोल सकते हैं। क्योंकि खेती के लिए कीटनाशक, बीज, कृषि मशीनरी (Best Agricultural Business Ideas) आदि की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप कृषि केंद्र खोलकर इन वस्तुओं को बेच सकते हैं।

अगर आपके पास कृषि से जुड़ी अच्छी जानकारी है तो आप किसान भाइयों के लिए कृषि सलाहकार (Agricultural Consultant) के तौर पर भी काम कर सकते हैं। यह एक Low Investment Business Idea है जो अच्छा मुनाफा देता है। इसके लिए सरकार Loan की सुविधा भी देती है।

ऑर्गेनिक फार्म ग्रीन हाउस (Organic Farm Green House)

संगठित रूप से विकसित कृषि उत्पादों (Best Agricultural Business Ideas) की मांग में पिछले कुछ सालों में वृद्धि हुई है। इसी कारण Organic Farm Green House की मांग बढ़ती जा रही है। इससे कृषि व्यवसाय (Agribusiness) भी विकास हुआ है। रसायनों और उर्वरकों के जरिए उगाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में कई स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए लोग जैविक खाद्य पदार्थ उगा रहे हैं। इसको अपनाकर आप भी अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे

क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें

खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment