भाजपा घोषणा पत्र ; पीएम किसान योजना को लेकर किया वादा, किसानों के लिए यह भी किया ऐलान..

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र BJP Manifesto में किसानों के लिए क्या-क्या घोषणा की है, आईए जानते हैं..

BJP Manifesto : आम चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया। इसमें युवा, किसान और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की है। पीएम मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा किसानों के लिए अन्य कौन-कौन सी घोषणाएं की गई है आईए जानते हैं..

घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में जारी किया

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा में अपना घोषणा पत्र BJP Manifesto जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को संकल्प पत्र (BJP Manifesto) के नाम से जारी किया है। घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों का ध्यान रखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी।

MSP को लेकर यह की घोषणा

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र BJP Manifesto में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP को लेकर घोषणा की है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा की एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी की गई है। 2013 से 2024 के बीच कृषि बजट में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। हम समयबद्ध तरीके से एमएसपी में बढ़ोतरी जारी रखें।

भाजपा ने घोषणा पत्र BJP Manifesto में कहा कि वैश्विक कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद 11 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराकर किफायती खाद उपलब्ध हो रही है। इसके अलावा उचित समर्थन मूल्य के साथ फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित किया है। इसे आगे बढ़ाते हुए, कृषि को पर्यावरण अनुकूल और लाभकारी बनाने के लिए फसल विविधीकरण का और विस्तार करेंगे।

किसानों के लिए सम्मान निधि बरकरार रहेगी

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र BJP Manifesto में वादा किया है कि 11 करोड़ किसानों को सम्मान निधि योजना जारी रहेगी। 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये प्रति वर्ष सीधे उनके बैंक खातों में मिल रहे हैं। यह राशि किसानों को आगे भी मिलती रहेगी।

फसल बीमा योजना को लेकर यह घोषणा की

चुनाव घोषणा पत्र BJP Manifesto में किसानों के लिए संकल्प करते हुए कहा कि चार करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मिली है। किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करेंगे। अर्थात प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ओर अधिक पारदर्शी एवं लाभकारी बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

कृषि क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाएंगे

भाजपा ने घोषणा पत्र BJP Manifesto में कहा कि भारत को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। खास तौर पर दाल और खाद्य तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्नदाताओं को समृद्ध बनाएंगे। हम अन्नदाताओं को जरूरी कृषि इनपुट प्रदान करेक पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे. साथ ही, प्याज, टमाटर, आलू आदि जैसी जरूरी सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर बनाएंगे। इन क्लस्टर्स में भंडारण और वितरण की सुविधाएं भी देंगे।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा

बीजेपी में घोषणा पत्र BJP Manifesto में किसानों से वादा किया कि नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। हम प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन शुरू करेंगे, जिसके तहत लाभकारी खेती, पर्यावरण संरक्षण और खाद्य और पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे।

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा

कृषि क्षेत्र में भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉर्टिंग यूनिट्स, कोल्ड स्टोर सुविधाओं और फूड प्रोसेसिंग जैसी कृषि इंफ्रास्ट्रक्रचर की एकीकृत योजनाओं के समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे। हमने अब तक 25000 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए हैं हम अब कृषि मशीनरी और उपकरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कस्टम हायरिंग केंद्रों की संख्या दोगुनी करेंगे।

सिंचाई सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी

पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत 25.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी की है। हम कुशल जल प्रबंधन के लिए टेक्नोलॉजी के सही उपयोग के साथ सिंचाई क्षमताओं का विस्तार करेंगे।

नैनो यूरिया की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी

कृषि भूमि को उपजाऊ बनाए रखने में नैनो यूरिया की बहुत अहम भूमिका है। हम इसके उपयोग का और विस्तार करेंगे। ‘ज़ीरो बिजली का बिल हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाए। BJP Manifesto

भाजपा ने यह भी घोषणाएं की

  • पीएम आवास योजना का विस्तार हमने 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है।
  • हम इस योजना के दूरगामी लाभों को समझते हुए पीएम आवास योजना का विस्तार करके हर गरीब परिवार को गुणवत्तापूर्ण आवास की सुविधा प्रदान करेंगे।
  • हर घर नल से जल हम गांवों, कस्बों और शहरों के हर घर में नल से स्वच्छ जल सुनिश्चित करेंगे।
  • हम तकनीक का उपयोग कर पानी की बचत और इसके सदुपयोग को सुनिश्चित करेंगे।
  • झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को आवास की सुविधा झुगी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारजनों को पक्का घर देना हमारी प्राथमिकता है। पिछले दस वर्षों में इस दिशा में हमने एक सफल मॉडल स्थापित किया है, इस मॉडल पर हम तेजी से स्लम रीडेवलपमेंट करेंगे।
  • सभी को स्वच्छ ईंधन हमने पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं।
  • हम इस योजना को जारी रखेंगे और कार्यक्रम का विस्तार करेंगे।
  • देश भर में खोले जाएंगे 315 मेडिकल कॉलेज। BJP Manifesto 
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉खुशखबरी ! मोहन सरकार ने गेहूं खरीदी को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा, पढ़िए डिटेल..

👉सोयाबीन के भाव में तेजी आई, प्लांटों ने खरीदी भाव बढ़ाए, जानिए प्लांटों एवं मंडी के भाव..

👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..

👉गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहीं यह बड़ी बात..

👉समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के भुगतान संबंधी एक आदेश ने किसानों में खलबली मचाई, पढ़िए डिटेल..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment