एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें

CM Jeevan Janani Yojana application form: मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए नई योजना शुरू होने जा रही है, जीवन जननी योजना में आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज एवं अन्य जानकारी देखें..

Contents hide
1 CM Jeevan Janani Yojana application form: मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए नई योजना शुरू होने जा रही है, जीवन जननी योजना में आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज एवं अन्य जानकारी देखें..

Jeevan janani yojana MP | जीवन जननी योजना में आवेदन कैसे होगा? | जीवन जननी योजना मध्यप्रदेश क्या है? | जीवन जननी योजना का लाभ किन्हें मिलेगा? | जीवन जननी योजना की पात्रता एवं अपात्रता क्या क्या है? | जीवन जननी योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे? | जीवन जननी योजना में आवेदन कैसे करें? | Jeevan janani yojana registration process | Jeevan janani yojana application form download | Jeevan janani yojana ineligibility | जीवन जननी योजना आवेदन.

CM Jeevan Janani Yojana application form | गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार द्वारा नई नई योजनाएं लागू की जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के बाद एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना है। इसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा कर दी है। जल्द की राज्य की महिलाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।

लेकिन इसके पहले लाड़ली बहना योजना की तरह मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना में आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना mp क्या है? इससे किन्हें मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना की पात्रता क्या है? जीवन जननी योजना में आवेदन कैसे होगा? इसके लिए डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) क्या-क्या चाहिए? यह सब जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें..

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना 2023 हाईलाइट

CM Jeevan Janani Yojana application form

योजना का नाम मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना एमपी 2023
योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश CM शिवराज द्वारा
योजना के लाभार्थी मध्यप्रदेश की गर्भवती महिलाएं
योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी
योजना की पात्रता मध्यप्रदेश की महिलाएं
योजना में आवेदन अभी सिर्फ घोषणा की गई है।
योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
योजना की आधिकारिक वेबसाइट योजना का ऑफिशियल पोर्टल लांच नही हुआ है। ऑफलाइन आवेदन महिलाएं अपने नजदीकी CSC जन सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकेंगी।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक हेयर

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना क्या है ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Jeevan Janani Yojana application form द्वारा हाल ही में हुए मुरैना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना की शुरुआत करने की घोषणा की गई है और इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी। इस योजना का लाभ राज्य की गर्भवती महिलाओ को ही मिलेगा।

बता दे की, इस जीवन जननी योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ को हर महीने 4000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा संभागीय स्तर पर ड्रग डीलर हाउस की स्थापना भी की जा रही है जहां पर महिलाओं को निशुल्क दवाई दी जाएंगी मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का एकमात्र लक्ष्य है कि गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा दी जाए जिससे महिला और बच्चों को पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके दवाइयों को निशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करने संभाल के स्तर पर ड्रग की स्थापना की गई है।

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का उद्देश्य एवं लाभ

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना CM Jeevan Janani Yojana application form का उद्देश्य यह है की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्राप्त करवाना। इस योजना से महिलाओ को प्रतिमाह 4000 रूपए उनके खाते में डाले जाएंगे। जिससे उनके होने वाले बच्चे स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे एवं महिला और बच्चे दोनों के पोषण में सुधार किया जा सके।

कई बार गरीब महिला जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें पोष्टिक भोजन नहीं मिल पाता है जिसके कारण महिला एवं बच्चे में पोषण की कमी आ जाती है एवं उन्हें कमजोरी आ जाती है। लेकिन अब इस योजना CM Jeevan Janani Yojana application form के माध्यम से ऐसी गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 4000 रूपए की आर्थिक सहायता मिल सकेगी एवं इसके साथ ही महिलाओ को निशुलकः दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना से कैसे मिलेंगे 4000 रूपए, जानें

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (Mukhyamantari Jeevan Janani Yojana) के अंतर्गत गर्भवती CM Jeevan Janani Yojana application form महिलाओं को हर महीने ₹4000 की आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी आर्थिक सहायता राशि सीधे गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले गर्भवती महिलाओं को योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद ही उन्हें योजना के तहत प्रतिमाह 4000 रूपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना के लाभ/गुण/विशेषता

CM Jeevan Janani Yojana application form

  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को लाभ देने के लिए जीवन जननी योजना की घोषणा की गई है।
  • सीएम जीवन जननी योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश की गर्भवती महिलाओ को ही मिलेगा।
  • सीएम जीवन जननी योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को प्रतिमाह 4000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना पूरे राज्य में लागू की घोषणा की गई है।
  • जीवन जननी योजना में भी लड़की बहना योजना की तरह आवेदन प्रक्रिया सरल रहेगी, कोई भी महिला आसानी से आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन एवम ऑनलाइन दोनो तरह की रहेगी।
  • योजना के 4000 लेने के लिए अपना खाता डीबीटी करवाना पड़ेगा।
  • योजना के रूपए लाभार्थी महिला के सीधे खाते में डीबीटी के जरिए डाली जाएगी। इसलिए महिला को अपना डीबीटी अकाउंट भी खुलवाना पड़ेगा।
  • इसके अलावा महिलाओ को जीवन ज्योति योजना के माध्यम से फ्री में दवाइयां उपलब्ध कराई जागी।
  • जीवन जननी योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओ को मिलेगा, जिन्होंने योजना के अंतर्गत आवेदन करवाया हो।

CM Jeevan Janani Yojana application form

सीएम जीवन जननी योजना की पात्रता क्या है?

CM Jeevan Janani Yojana application form

  • सीएम जीवन जननी योजना के नियमानुसार एमपी की सभी वर्ग जाति की महिलाए पात्र रहेगी। इन्हे इसका लाभ मिलेगा।
  • महिला का पति आयकर दाता न हो।
  • लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला का डीबीटी अकाउंट सक्रिय रहना चाहिए ताकि योजना के रूपए सीधे उनके खाते में आ जाए।

जीवन जननी योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

CM Jeevan Janani Yojana application form

  • लाभार्थी महिला का आधार कार्ड ,
  • लाभार्थी महिला का मोबाइल नंबर (जो चालू हो ,
  • लाभार्थी महिला का पासपोर्ट साइज फोटो ,
  • निवास प्रमाण पत्र ,
  • आय का प्रमाण पत्र ,
  • बैंक खाता विवरण ,
  • जन आधार कार्ड इत्यादि।

सीएम जीवन जननी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना CM Jeevan Janani Yojana application form के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया जाएगा तब इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट भी लांच कर दी जाएगी तभी हम आपको इस ले के माध्यम से सूचित कर सकेंगे कि आप कैसे इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन का लाभ प्राप्त करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

यदि आप डेयरी फार्मिंग खोलने के लिए लोन लेना चाहते है एवं लोन के संबंधित अधिक जानकारी जानने के इच्छुक है तो यह लेख पढ़े :–

नाबार्ड से डेयरी फार्म पर मिलेगा सब्सिडी युक्त 10 लाख रुपए का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस👇👇👇

यह भी पढ़िए…👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

जीवन जननी योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

CM Jeevan Janani Yojana application form

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिला को अपने नजदीकी CSC जन सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकेंगे। फिलहाल अभी योजना का ऑफिशियल पोर्टल लांच नही हुआ है। तब तक के लिए बने रहिए चौपाल समाचार के साथ, ताकि आप जल्द से जल्द योजना के बारे में नया अपडेट एवं अन्य जानकारी देख सकेंगे

सीएम जीवन जननी योजना हेल्पलाइन नंबर

आपको बता दे की, सीएम जीवन जननी योजना CM Jeevan Janani Yojana application form की अभी सिर्फ घोषणा की गई है। योजना में आवेदन या अन्य जानकारी के लिए शासन द्वारा पोर्टल लांच किया जाएगा। वहा पर आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़िए…लाड़ली बेटियो को मिलेगी अब यह सुविधा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, जानें लाड़ली लक्ष्मी योजना mp का नया अपडेट

गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment