[कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना एमपी] इस दिन जारी होगी चयनित किसानों की सूची, यह रहेंगे नियम व शर्ते

Cold storage subsidy yojana list MP: जानें किसानो की लिस्ट देखने के लिए नियम एवं शर्तें क्या है..

Cold storage subsidy yojana list MP | लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान योजना के अंतर्गत (शीतगृह) कोल्ड स्टोरेज टाईप-1, राईपनिंग चेम्बर एवं कोल्ड रूम (स्टेजिंग) स्थापित करने के लिए 35 % फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। बता दे की, 15 मई से आवेदन शुरू हो गए है एवं आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून रखी गई है। आवेदन की अवधि होने के बाद किसानो की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। किसानो के लिए पात्रता एवं शर्तें क्या है, जानें.

30 जून तक कर सकेंगे आवेदन

संचालनालय उद्यानिकी Cold storage subsidy yojana list MP द्वारा दिनांक 15/05/2023 से आवेदन शुरू हो चुके है। किसान बंधु आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो प्रकार से पूरी कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2023 निर्धारित की गई है। इससे पहले किसान साथी योजना में आवेदन कर दे। जिसके बाद प्राप्त आवेदनों को विभाग द्वारा लॉटरी के माध्यम से लिस्ट जारी की जाएगी।

उद्यानिकी विभाग की योजना में अभी आवेदन चल रहे है। इच्छुक किसान साथी कोल्ड स्टोरेज पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए यहां आवेदन की प्रक्रिया जानें 👇👇👇 https://choupalsamachar.in/subsidy-on-cold-storage-2023/

इन पर मिलेगी 35% सब्सिडी

Cold storage subsidy yojana list MP

  • (शीतगृह) कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 (5000 मे. टन)
  • राईपनिंग चेम्बर (300 मे. टन)
  • कोल्ड रूम (स्टेजिंग) (30 मे. टन)

सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कहा करें

मध्यप्रदेश के किसान साथियों को उद्यानिकी विभाग Cold storage subsidy yojana list MP योजना – (शीतगृह- कोल्ड स्टोरेज टाईप-1, राईपनिंग चेम्बर एवं कोल्ड रूम (स्टेजिंग) पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए उन्हें उद्यानिकी विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर आवेदन करना होगा। लॉटरी में चयन के पश्चात आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।

लॉटरी देखने के दिशा निर्देश

  • कृषक MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन करेंगे।
  • पंजीयन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। पंजीयन होने के पपरांत कृषक को पंजीयन नम्बर प्राप्त होगा, जिसे सुलभ संदर्भ हेतु रखा जावे।
  • योजनांतर्गत Cold storage subsidy yojana list MP लक्ष्य जारी होने पर पोर्टल पर ही योजना का ऑनलाईन लाभ पाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदित कृषकों की पात्रता का परीक्षण पोर्टल पर आवेदन करने के दौरान अपलोडेड दस्तावेजों के माध्यम से उप/सहायक संचालक उद्यानिकी करेंगे। यदि आवश्यक समझे तो ही क्षेत्र भ्रमण कर पात्रता परीक्षण करेंगे।
  • प्रत्येक माह की पहली तारीख को आवेदित कृषकों में से लाभ पाने के लिए हितग्राहियों का चयन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों की संख्या लक्ष्य से कम होने पर लॉटरी की आवश्यकता नहीं होगी। लॉटरी की प्रक्रिया राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा प्रति माह की जाएगी।
  • लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची MPFSTS पोर्टल एवं विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी एवं चयनित कृषकों को SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • लॉटरी से चयनित कृषक आशय पत्र ऑनलाइन अपने लॉगिन से डाउनलोड कर सकेंगे एवं आशय पत्र के आधार पर कार्य प्रारंभ कर सकेंगे। जिलाधिकारी उद्यानिकी Cold storage subsidy yojana list MP का दायित्व होगा कि वह कृषक को स्वहस्ताक्षरित आशय पत्र भी लॉटरी के 7 दिवस के अंदर जारी करेंगे।

किसानो के लिए महत्वपूर्ण सूचना

यदि विगत माह में लाटरी से चयनित कृषक के द्वारा पोर्टल पर कार्य प्रारंभ की सूचना दर्ज कर हितग्राही Cold storage subsidy yojana list MP द्वारा NHRDF द्वारा तैयार की गई ड्राईंग एवं डिजाइन के अनुरूप कम से कम प्लिन्थ लेवल तक कार्य पूर्ण कर फोटो ग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करने होंगे, यदि हितग्राही द्वारा इस प्रकार की कोई सूचना पोर्टल पर दर्ज नहीं कि जाती है तो अगले माह की लॉटरी में उसे जारी कार्यादेश को स्वतः निरस्त मानते हुए उसके लक्ष्य को भी उस माह की लॉटरी में शामिल किया जाएगा और उसे किसी प्रकार का अनुदान देय नहीं होगा।

यदि उसने कोई कार्य आरंभ कर दिया है तो उसे स्वयं के व्यय पर ही पूर्ण करना होगा, इसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। ऐसे कृषकों Cold storage subsidy yojana list MP को अगले एक साल के लिए योजना अंतर्गत आवेदन के लिए प्रतिबंधित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़िए..👉एमपी के 11 लाख 19 हजार किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा, जानिए नियम व प्रक्रिया

👉 किसानों के लिये ब्याज माफी योजना के लिए यह निर्देश जारी हुए

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment