फसल बीमा का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इस Crop Insurance Scam में लाखों किसानों के 122 करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है, देखें डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Crop Insurance Scam | फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा क्लेम दिए जाने को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। किसानों और कृषि विभाग के कार्मिकों ने फर्जी हस्ताक्षर करके इस घोटाले को अंजाम दिया। फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023, रबी 2023, खरीफ 2024 और रबी 2024 के दौरान करीब 1.70 लाख किसानों की ओर से व्यक्तिगत क्लेम आवेदन किए गए थे।
मौसमी कहर से फसल खराब होने के बावजूद बीमा कंपनी ने सभी किसानों का क्लेम ‘0’ कर दिया व किसानों के हक की 122 करोड़ रुपए की राशि हड़प ली। यह घोटाला राजस्थान के एक ही जिले में हुआ। इसके उजागर होने के पश्चात राजस्थान के कई जिलों में भी इसी प्रकार की जांच किए जाने के मांग उठने लगी है एवं देश के अन्य प्रदेशों में भी इसी प्रकार की जांच करवाने की मांग किसान संगठनों के द्वारा की जाने लगी है। आइए जानते है Crop Insurance Scam का पूरा मामला..
कृषि मंत्री ने उजागर किया घोटाला
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने श्रीगंगानगर जिले में फसल बीमा योजना में हुए बड़े घोटाले का खुलासा किया है। कृषि मंत्री मीणा ने फसल बीमा क्लेम में कंपनी की ओर से किए गए इस घोटाले को उजागर करते हुए बताया कि किसानों के बीमा क्लेम के लिए आवेदन फार्मों की जांच करवाई गई तो किसानों और कृषि विभाग के कार्मिकों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यह घोटाला किया गया। (Crop Insurance Scam)
यह भी पढ़ें ...गेहूं की इस वैराइटी से बदल रही खेती की तस्वीर, उच्च श्रेणी का उत्पादन, बीज की भारी डिमांड, किसानों के बीच हुई लोकप्रिय
1.70 लाख किसानों के क्लेम हुए शून्य
योजना के तहत खरीफ 2023, रबी 2023, खरीफ 2024 और रबी 2024 के दौरान करीब 1.70 लाख किसानों की ओर से व्यक्तिगत क्लेम आवेदन किए गए थे। मौसमी कहर से फसल खराब होने के बावजूद बीमा कंपनी ने सभी किसानों का क्लेम ‘0’ कर दिया व किसानों के हक की 122 करोड़ रुपए की राशि हड़प ली। (Crop Insurance Scam)
फसल बीमा योजना में क्लेम देने का यह है प्रावधान
बुवाई नहीं हुई हो तो : केवल खरीफ की प्रमुख फसलों के लिए क्षेत्रीय दृष्टिकोण के आधार पर। कम वर्षा या अन्य प्रतिकूल मौसम के कारण बुवाई न हो पाई हो, बुवाई अधूरी हुई तो 25% तक भुगतान। (Crop Insurance Scam)
खड़ी फसल ( बुवाई से कटाई तक) : केवल अधिसूचित क्षेत्र और फसलों के आधार पर सूखा, बाढ़, कीटों व रोगों के प्रभाव, भू-स्खलन, आकाशीय बिजली गिरने से प्राकृतिक आपदा, तूफान, ओलावृष्टि और चक्रवात के कारण नुकसान होने पर।
फसल कटाई के बाद नुकसान : अधिसूचित क्षेत्र और फसलों के आधार पर। ओलावृष्टि, चक्रवात, चक्रवाती और बेमौसम बारिश होने पर व्यक्तिगत आधार पर खेत में काटकर और फैलाकर छोटे गठ्ठरों में बांधकर सुखाने के लिए रखी गई फसलों के लिए कटाई के बाद 14 दिन में नुकसान होने पर। (Crop Insurance Scam)
प्रति वर्ष 1500 करोड़ रु. का मुनाफा कमा रहीं फसल बीमा कंपनियां
फसल बीमा योजना से किसानों की तुलना में बीमा कंपनियों को खूब फायदा हो रहा है। देश में 6 साल में किसानों और सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना लिए 28683.69 करोड़ प्रीमियम बिमा कराया, लेकिन क्लेम 21184 करोड़ का ही मिला। कंपनियों को 1499 करोड़ का सीधे फायदा हुआ। बीमा कंपनियां हर साल औसतन 1500 करोड़ रु. मुनाफा कमा रही हैं। (Crop Insurance Scam)
विशेषज्ञों के अनुसार बीमा में पिछले 7 साल के औसत उत्पादन में से अधिकतम 5 साल के सबसे ज्यादा उत्पादन को आधार मानते हुए गारंटी उपज के आधार पर क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है। सभी जिलों में फसलें उनकी बीमित राशि, प्रीमियम राशि भी सरकार की ओर से तय की हुई हैं।
जिलों के अनुसार अधिसूचित एरिया में अधिसूचित फसलों में नुकसान होने पर बीमा क्लेम सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा करवाने प्रावधान है। अंतिम तिथि के बाद दावों का निपटारा नहीं होने पर बीमा कंपनियों को किसानों को 12% ब्याज देना होगा। (Crop Insurance Scam)
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए...👉मध्य क्षेत्र के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी गेहूं की यह नई किस्म, किसानों ने ली 92 क्विंटल हेक्टेयर तक पैदावार..
👉जबरदस्त फुटाव और गर्मी को भी सहन करके बम्पर पैदावार देने वाली गेहूं की नई किस्म तैयार, पड़े डिटेल..
मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई
प्रिय किसानों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.