Dairy Farm Subsidy Scheme 2023: जानें, डेयरी फार्म के लिए नाबार्ड से सब्सिडी कितनी मिलेगी और इसके लिए आवेदन कहां करना होगा.
Dairy Farm Subsidy Scheme 2023 | बड़ती आबादी के साथ दूध की खपत भी अधिक होने लगी है। इसी के चलते देश में डेयरी व्यवसाय को बड़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजना एवं तरह तरह के प्रयास किए जा रहे है। इन योजनाओं से किसानों की आय बड़ेगी इसके साथ ही डेयरी व्यवसाय भी फले फूलेगा। किसानों को डेयरी व्यवसाय खोलने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इसी कड़ी में सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Live Stock Mission Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) के तहत पशुपालन करने वाले किसानों को डेयरी व्यवसाय खोलने के नाबार्ड की तरफ से सब्सिडी युक्त लोन प्रदान किया जाता है। बता दे की, ग्रामीण इलाको में डेयरी व्यवसाय काफी तेजी से बड़ रहा है।
इस योजना का लाभ लेकर किसान साथी अपना स्वयं का डेयरी व्यवसाय शुरू कर सकते है। जिससे वह डबल मुनाफा कमा सकते है। नाबार्ड से सब्सिडी पर लोन कैसे मिलेगा? इस पर सब्सिडी कितनी मिलेगी एवं इसके लिए आवेदन कहां करना होगा आदि सवालों को जानने के लिए choupalsamachar.in के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े..
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना क्या है?
यह योजना (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) राष्ट्रीय पशुधन मिशन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत आज से 8 साल पहले 2014–15 में की गई थी। इस योजना के माध्यम से किसान साथी अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस योजना के तहत नाबार्ड राष्ट्रीय पशुधन मिान के उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन (ईडीईजी) घटक के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
इसके तहत पोल्ट्री वेंचर कैपिटल फंड (पीवीसीएफ), छोटे जुगाली करने वाले और खरगाशों का एकीकृत विकास (आईडीएसआरआर), सूअर विकास (पीडी), नर भैंस बछड़ों को बचाना और उनका पालन पोषण करना, प्रभावी पशु अवशिष्ट प्रबंधन, फीड और चारे के लिए भंडारण सुविधा (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) का निर्माण जैसे कार्य करना शामिल है। इसके अलावा नाबार्ड की ओर से डेयरी उद्यमिता विकास योजना शुरू की गई है। इसके लिए किसानों को डेयरी खोलने के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य पशुधन क्षेत्र का संधारणीय विकास करना है।
यह भी पढ़िए…MP में बकरी पालन के लिए मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, लोन एवं सब्सिडी की प्रोसेस जानें
किन्हें मिलेगा राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का लाभ
डेयरी उद्यमिता विकास योजना (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) का लाभ किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, एनजीओ, कंपनियां, सहकारी संस्थाएं, संगठित और असंगठित क्षेत्र समूह जिनमें स्वयं सहायता समूह (SHG) और सयुंक्त देयता समूह (JLG) ले सकते हैं। ये सभी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
पात्र वित्तीय संस्थाएं
वाणिज्य बैंक, शहरी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक और नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र अन्य संस्थाएं।
किसानों को डेयरी व्यवसाय के लिए सब्सिडी कितनी मिलेगी
इस योजना के तहत परिवार का एक से अधिक सदस्य भी लोन (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) ले सकता है। लेकिन शर्त ये हैं कि वे अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग इकाइयों पर काम कर रहे हों। डेयरी खोलने के लिए सरकार की ओर से 10 पशुओं पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (SC) वर्ग के उम्मीदवार को 33 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।
डेयरी व्यवसाय के लिए बैंक से मिलेगा सब्सिडी पर लोन
किसान यदि 2 पशुओं को लेकर 10 पशुओं तक डेयरी खोल सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 5 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। कई बैंक डेयरी खोलने के लिए किसानों को बैंक लोन (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) उपलब्ध कराते हैं।
इसमें 10 पशुओं की डेयरी खोलने के लिए आपको सरकार से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल जाएगी। बता दें कि डेयरी खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेयरी फॉर्म जुडे़ अलग-अलग कार्योँ के लिए लोन देता है जिसकी दरें अलग-अलग निर्धारित की हुई है। इस तरह डेयरी फार्म खोलने के लिए आप अधिकतम बैंक से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
सब्सिडी लोन के लिए अप्लाई कहां करें
देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो यहां निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले, आपका यह तय करना आवश्यक है कि आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं।
- यदि आप नाबार्ड योजना के तहत डेयरी फार्म की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इसके लिए, आपको जिले के नाबार्ड ऑफिस में जाना होगा।
- यदि आप छोटा डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं तो, आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- बैंक में जाने के बाद आपको सब्सिडी फॉर्म (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) को भर कर उसमें अप्लाई करना होगा।
- आवेदक लोन की राशि बड़ा होने पर व्यक्ति को, नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा करवाना होगा।
Dairy Farm Subsidy Scheme 2023 की अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको डेयरी फार्म योजना 2023 (Dairy Farm Subsidy Scheme 2023) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Helpline Number- 022-26539895/96/99
- Email Id- webmaster@nabard.org
यह भी पढ़िए…पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
मेरे पास 7 गाय हे और में और लाने के इच्छुक में हु तो मुझे लोन चाहिए
आप बैंक अधिकारियों से संपर्क कर लें, सब्सिडी के लिए पशुपालन विभाग से संपर्क करना होगा।
मुझे राजस्थान जोधपुर में डेयरी फार्म चालू करना है lon chahiy
आप अपने क्षेत्र के पशुपालन विभाग एवं नाबार्ड बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर लें जरूर लोन मिल जाएगा।
Ye sab sirf jumla he na to bank asani se loan deta he jo unemployed log dairy dhanda karenge.
ऐसा नहीं है लोन मिलता है, कई लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
ङेयरी फार्म खोलने के लिए
डेयरी फार्म की के लिए बैंक से ऋण मिलता है, जिस पर शासन से सब्सिडी मिलती है।
Muje loan cattle loan chahiye mere paas kuch cattle hai
पशुपालन विभाग एवं बैंक अधिकारी से संपर्क कर लें, आप उस बैंक से भी लोन ले सकते हैं जिस बैंक में आपका KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) है।
Dear sir.
Myself Haranarayan jena, I have been searching a income source since long days. Dairy farm is my favorite business, I have no hasitation to do this farm .
It is very good. Dairy business is a very good business, you must do it. Take advantage of the schemes of the government and stay connected with us.
Mujhe Uttar pradesh kaushambi me dairy
form chalu karna hai
आप बैंक अधिकारी एवं पशुपालन विभाग से संपर्क कर ले आपका डेयरी प्रोजेक्ट स्वीकृत हो जाएगा।
Mujelonlelahe
आप अपने जिले की नाबार्ड बैंक शाखा एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें शासन की कई योजनाएं चल रही है इनमें सब्सिडी युक्त लोन मिलेगा।