स्ट्रॉ रीपर और स्ट्रॉ बेलर मशीन पर मिल रही 50% तक सब्सिडी, फटाफट ऐसे उठाएं लाभ

बिहार सरकार किसानों को फसल अवशेष के सही प्रबंधन के लिए स्ट्रॉ रीपर और स्ट्रॉ बेलर मशीनों की खरीद (Farmer Subsidy Yojana) पर 50 फीसदी तक दे रही है।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

Farmer Subsidy Yojana | पुआल/खुंटी कूड़ा नहीं, खेती का गहना है। इसे मिट्टी में मिलाना है, कभी नहीं जलाना है। यह अवशेष नहीं, विशेष है। देश के ज्यादातर किसान फसल की कटाई के बाद फसल अवशेष यानी पुआल या पराली को जला देते हैं।

इसके जलने से न सिर्फ प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि मिट्टी की उत्पादक क्षमता भी प्रभावित होती है। बंफसल अवशेष के प्रधन के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है।

राज्य सरकार किसानों को फसल अवशेष के सही प्रबंधन के लिए स्ट्रॉ रीपर (Straw Reaper) और स्ट्रॉ बेलर (Straw Baler) मशीनों की खरीद पर 50 फीसदी तक दे रही है।

अगर आप भी इन दोनों कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक बंपर अनुदान लेना चाहते है और योजना (Farmer Subsidy Yojana) में आवेदन करना चाहते है तो, आइए आपको बताते है कहां एवं कैसे कर पायेंगे आवेदन…

स्ट्रॉ रीपर (Straw Reaper) का इस्तेमाल

Farmer Subsidy Yojana | इस मशीन का उपयोग कम्बाईन हार्वेस्टर से फसल कटाई के बाद खेत में बचे खड़े फसल अवशेष (स्ट्रॉ) को काटकर भूसा बनाने में किया जाता है। यह मशीन पीछे चल रहे ट्रॉली में भूसा को जमा करता है।

फसल अवशेष के साथ छूटे हुए बाली से अन्न को निकालकर अलग जमा भी करता है जिससे किसानों को अतिरिक्त फायदा होता है। इस मशीन क उपयोग से फसल अवशेष प्रबंधन का काम अत्यंत कुशलतापूर्वक किया जाता है।

स्ट्रॉ बेलर (Straw Baler) मशीन का इस्तेमाल

Farmer Subsidy Yojana | इस मशीन का उपयोग कम्बाईन हार्वेस्टर से फसल कटाई के बाद खेत में बचे फसल अवशेष को जमा करके कम्पैक्ट बेल (गट्ठर) बनाने में किया जाता है, जिससे किसान भाई कम जगह में ही बेल को स्टोर कर सकते हैं।

इसका उपयोग मवेशियों के चारा और औद्योगिक इकाई में किया जा सकता है। इस मशीन के उपयोग से फसल अवशेष प्रबंधन का काम अत्यंत कुशलतापूर्वक किया जाता है।

स्ट्रॉ रीपर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी | Farmer Subsidy Yojana

बिहार सरकार, कृषि विभाग के मुताबिक, स्ट्रॉ रीपर के लिए किसानों को इस योजना के तहत 40 फीसदी यानी अधिकतम 1,20,000 रुपये का अनुदान मिलेगा।

वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को 50 फीसदी या अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

स्ट्रॉ बेलर- रैक यंत्र पर अनुदान

Farmer Subsidy Yojana | बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा स्ट्रॉ बेलर-रैक सहित पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 75 फीसदी या अधिकतम 2,25,00 रुपये तक अनुदान मिलेगा।

जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को 80 फीसदी या अधिकतम 2,50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

वहीं, स्क्वॉयर बेलर/रेक्टेंगुलर बेलर पर 40 फीसदी या अधिकतम 5,28,000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को 50 फीसदी या अधिकतम 6,60,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। : Farmer Subsidy Yojana

यंत्र खरीद की प्रक्रिया

इस यंत्र को किसान ऑनलाइन आवेदन कर अनुदानित दर खरीद सकते हैं। साथ ही स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत खरीद किए जाने वाले फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों की सूची में भी यह यंत्र शामिल है।

कहां करें ऑनलाइन आवेदन

Farmer Subsidy Yojana | ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट (http://farmech.bihar.gov.in) पर किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी / सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्र) / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉 बड़ा तोहफा! 85 लाख किसानों को मिले ₹1704.94 करोड़, आपके खाते में पैसा आया या नहीं? ऐसे चेक करे..

👉एमपी में किसानों के लिए सीएम ने किए दो बड़े ऐलान, बैंकों का ब्याज भरेगी राज्य सरकार, देखें डिटेल..

👉एमपी में 1600 करोड़ रु. की नई परियोजना को मिली मंजूरी, छोटी जोत वाले किसानों को मिलेगा फायदा, देखें डिटेल..

👉कृषकों को डिग्गी योजना में मिलेगा 3 लाख रुपए तक का अनुदान, आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी देखें..

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

👉तारबंदी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment