खरीफ सीजन के पहले खाद के भाव को लेकर के लिए बड़ी खबर, किसानों को मिलेगा फायदा

किसानों को खरीफ सीजन के मिलने वाला है बड़ा तोहफा। खाद के भाव Fertilizer price 2023 भंडारण/उपलब्धता को लेकर बड़ी खबर, जानें …

Fertilizer price 2023 ; खरीफ एवं रबी सीजन में खाद की आवश्यकता अनिवार्य हो गई है। खेतों में जब तक फर्टिलाइजर का उपयोग नहीं किया जाए तब तक पैदावार नहीं हो पाती है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह देखने में आया है कि मांग एवं आपूर्ति अनियमित होने के कारण किसानों को खाद के लिए परेशान होना आम बात हो गई है।

इसी को देखते हुए सरकार आप किसानों की परेशानी को दूर करने के मूड में है। खरीफ सीजन के पहले सुपर , यूरिया , डीएपी को एवं अन्य प्रकार की खाद फर्टिलाइजर के भाव को लेकर किसानों के लिए अच्छी खबर है खाद का भाव इस वर्ष नहीं बढ़ेगा एवं खाद की उपलब्धता को लेकर सरकार ने बड़ी तैयारी की है।

एमपी में 11 लाख टन खाद का अग्रिम भंडारण होगा

मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों Fertilizer price 2023 को सही समय पर खाद उपलब्ध हो इसके लिए खाद का अग्रिम भंडारण कर रही है इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से सहमति मांगी थी केंद्र ने प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है मई के माह में सभी जिलों में खाद के गोदाम गोदामों में पर्याप्त भंडारण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार एमपी में एमपी में 11 लाख टन खाद का अग्रिम भंडारण होगा।

किसानों को यह होगा फायदा

प्रदेश सरकार खरीफ सीजन Fertilizer price 2023 प्रारंभ होने के पहले ही गोदामों में खाद पहुंचा देगी। इसके लिए 11 लाख टन का अग्रिम भंडारण किया जा रहा है। केंद्र सरकार से राज्य के प्रस्ताव से सहमत होते हुए खाद भेजना भी शुरू कर दिया है। मई तक खाद का भंडारण हो जाएगा और किसान अपनी सुविधा के अनुसार पहले खाद भी ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें ब्याज भी नहीं देना होगा।

किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा

प्रदेश में कुछ वर्षों से खाद Fertilizer price 2023 की कमी सामने आ रही है। पिछले वर्ष साढ़े आठ लाख टन खाद के अग्रिम भंडारण का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन साढ़े पांच लाख टन ही मिल पाई। इसके कारण कमी आई और कई स्थानों पर किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए दो-दो दिन लाइन में लगे रहने पड़ा। ग्वालियर- चंबल क्षेत्र में तो कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। गोदाम से खाद लूटने जैसी घटना भी हुई और कांग्रेस विधायक मनोज चावला के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज हुआ था। चुनाव के वर्ष में ऐसी स्थिति फिर निर्मित न हो, इसलिए सरकार पहले से व्यवस्था बनाने में जुट गई है।

27-28 लाख टन खाद की आवश्यकता होगी

प्रदेश सरकार मई माह के दौरान सभी जिलों में सभी जिलों की सहकारी समितियों में खाद Fertilizer price 2023 का अग्रिम भंडारण करेगी। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगामी पूरे सीजन में 27-28 लाख टन खाद की आवश्यकता होगी, जिसकी पूर्ति केंद्र सरकार द्वारा नियमित तौर पर की जाती रहेगी। केंद्र सरकार को 11 लाख टन यूरिया, डीएपी, एनपीके मई तक देने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकार करते हुए अग्रिम भंडारण के लिए खाद मिलना प्रारंभ हो गया है। अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक बर्णवाल का कहना है कि किसानों को आवश्यकता के समय पर्याप्त मात्रा में खाद मिल जाए, इसके प्रबंध कर लिए हैं।

जरूरत का 80 परसेंट 80% खाद स्टाक की जाएगी

कृषि विभाग सीजन आने से पहले ही यूरिया Fertilizer price 2023 सहित सभी आवश्यक रासायनिक उर्वरकों की जरुरत का अस्सी फीसदी अग्रिम भंडारण कर लेगा। पिछले साल इस अवधि तक साढ़े पांच लाख रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया था। इस वर्ष अभी तक 6 लाख 88 हजार मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया जा चुका है। मई माह के पहले सप्ताह तक 7 लाख 80 हजार मीट्रिक टन यूरिया और अन्य खादों का भंडारण कर लिया जाएगा। 31 मई तक दस लाख अस्सी हजार मीट्रिक टन यूरिया और अन्य खाद का भंडारण हो जाएगा।

समितियों पर दबाव कम हो इसके लिए मार्कफेड यह व्यवस्था करेगा

सहकारिता विभाग ने खाद Fertilizer price 2023 वितरण सहकारी समितियों की संख्या 110 से बढ़ाकर 160 करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बीज उत्पादक समिति, कृषक उत्पादक समिति, फल-फूल उत्पादक समिति के साथ- साथ अन्य सहकारी समितियों से भी खाद उपलब्ध कराई जाएगी। साथ जिन क्षेत्रों में विपणन समितियों के गाेदाम नहीं हैं वहां राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा सेल प्रामोटर नियुक्त कर खाद बांटी जाएगी ताकि किसानों तक सरलता के साथ समय पर खाद पहुंच जाए।

1 जून से खाद का वितरण शुरू होगा

वहीं किसानों को खाद Fertilizer price 2023 उपलब्ध कराने के लिए हर साल 280 केन्द्र खोले जाते थे अब उनकी संख्या बढ़ाकर 520 की जा रही है। एक जून से पूरे प्रदेश में रासायनिक उर्वरक का वितरण शुरु हो जाएगा। अब किसानों को अपने गांव से बीस किलोमीटर के दायरे में ही रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता हो जाएगी। कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल ने विभाग की जिम्मदारी मिलने के बाद सबसे पहले प्रदेश के किसान की जरुरतों का आंकलन कर आने वाली समस्याओं को दूर करने पर फोकस किया।

इसी का परिणाम है कि पहली बार खरीफ Fertilizer price 2023 और रबी सीजन में लगने वाली यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी खादों का एडवांस में भंडारण कर लिया गया है। इससे सीजन के समय किसानों को आसानी से खाद मिल जाएगी। मार्कफेड के जरिए इस बार 520 खाद विक्रय केन्द्र भी खोले जा रहे है। प्रदेश में खरीफ और रबी के लिए तेरह लाख पचास हजार मीट्रिक टन यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके की जरुरत होती है।

खाद के भाव कम होंगे

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी। गैस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के इंडियन बास्केट के मासिक औसत दाम का 10% होगी। पेट्रोलियम एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्राकृतिक गैस के दाम कम Fertilizer price 2023 हो सकते हैं। इससे खाद की मैन्युफैक्चरिंग लागत कम होने से इनकी कीमतें कम हो सकती हैं, लेकिन घरेलू गैस की खोज और उत्पादन को प्रोत्साहित करने और इस सेक्टर में ज्यादा निवेश आकर्षित करने की भी जरूरत है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव से उत्पादकों को राहत Fertilizer price 2023 देने के लिए स्थिर मूल्य निर्धारण सुनिश्चित किया जा रहा है। कैबिनेट ने गैस के लिए एपीएम (सरकार की ओर से तय दाम) 4 डॉलर प्रति यूनिट और 6.5 डॉलर प्रति यूनिट की सीमा को भी मंजूरी दे दी। इससे पीएनजी के दाम में 10% और सीएनजी पर करीब 7 से 9% की कमी आएगी।

खाद के नए भाव यह रहेंगे

भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन Fertilizer price 2023 के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग कीमत यहां नीचे दी गई है।

  • यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो ),
  • MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
  • DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
  • NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )

सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर की बोरी अब 274 रुपये की जगह 425 रुपये (151 रुपये वृद्धि) में मिलेगी। वहीं, दानेदार खाद 304 रुपये की जगह अब 465 (161 रुपये वृद्धि) रुपये में मिलेगी।

बिना सब्सिडी के यह रहेंगे नए भाव

रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण खाद व उर्वरक Fertilizer price 2023 के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल की कीमतों में हालांकि वृद्धि हुई है। जिसके कारण कई देशों में खाद व उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में भी खाद की कीमतों को बढ़ाने का दबाव था। लेकिन सरकार ने इन पर सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को एक बड़ी राहत दी है।

बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे –

  • यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो ),
  • NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
  • MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
  • DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )

डीएपी, यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के सब्सिडी रहित रेट

वैश्विक स्तर पर खाद/उर्वरक Fertilizer price 2023 के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके कारण कई देशों में खाद/उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में भी खाद की कीमतों को बढ़ाने का दबाव था। लेकिन सरकार ने इन पर सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को एक बड़ी राहत दी है। बिना सब्सिडी के यूरिया- 2,450 रुपये प्रति बैग (45 किलो), DAP 4,073 रुपये प्रति बैग (50 किलो), NPK 3,291 रुपये प्रति बैग (50 किलो), MOP 2,654 रुपये प्रति बैग (50 किलो) मिलता।

70% खाद किसानों को सहकारी समितियों से मिलेगा

कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा Fertilizer price 2023 प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक मध्य प्रदेश के एक लाख 31 हजार टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है। अग्रिम भंडारण योजना में किसानों से ब्याज नहीं लिया जाता है। किसानों को 70 प्रतिशत खाद सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। इस बार सरकार की कोशिश यही है कि किसानों को सीजन के समय खाद के लिए परेशान न होना पड़े। दरअसल पिछले वर्ष डीएपी और यूरिया Fertilizer price 2023 को लेकर आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई थी और सरकार को नकद विक्रय केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ी थी।

यह भी पढ़िए….पीएम किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को मिलेंगे कई फायदे एक साथ, पूरे साल मिलता रहेगा खाद

किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे

क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें

खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment