लहसुन के भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट ; अक्टूबर-नवंबर के दौरान क्या रहेंगे लहसुन के भाव, जानिए..

आने वाले दिनों में लहसुन के भाव घटेंगे या बढ़ेंगे? लहसुन के भाव (Garlic Price‌) को लेकर विशेषज्ञों की रिपोर्ट क्या कहती है आईए जानते हैं..

👉 मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप।

Garlic Price | लहसुन का बाजार इस वर्ष सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक तेजी का ही बना हुआ है। कुछ-कुछ अंतराल के लिए लहसुन के भाव में भले ही गिरावट दर्ज हुई हो, लेकिन लहसुन के भाव को लेकर विशेषज्ञ अभी भी संतोष व्यक्त कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह लहसुन के भाव में गिरावट दर्ज हुई थी। जिसके चलते जिनके पास लहसुन का स्टॉक है, वह लहसुन बेचने की तैयारी में लग गए।

भाव में गिरावट होने के कारण हल्की घबराहट बाजार में हुई थी, हालांकि यह गिरावट भी अधिक नहीं हुई। लेकिन सभी यह जानने के इच्छुक हैं कि आने वाले समय में लहसुन के भाव की क्या स्थिति रहेगी।

इसको लेकर बाजार विशेषज्ञ क्या कहते हैं आईए जानते हैं लहसुन के भाव Garlic Price की तेजी मंदी की इस रिपोर्ट में..

नई फसल लगाने की तैयारी में किसान 

इधर सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों की कटाई का कार्य कार्य चल रहा है। किसान सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों की कटाई के पश्चात रबी फसलों की तैयारी में लग जाएंगे रबी सीजन के दौरान ही लहसुन की बुवाई की जाती है।

अभी बुवाई के ठीक पहले वाली स्थिति है ऐसे में विशेषज्ञ बताते हैं कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में लहसुन को बेचना उचित नहीं रहेगा। अक्टूबर के दूसरे एवं तीसरे सप्ताह से लहसुन के भाव Garlic Price में तेजी के संकेत हैं।

मंडी व्यापारियों की माने तो 12 अक्टूबर को दशहरे के पश्चात लहसुन के बीज वाले माल की सबसे अधिक डिमांड होगी।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन का MSP बढ़ने की संभावना, MP के 1400 केंद्रों होगी MSP पर खरीदी, यह लक्ष्य रहेगा..

लहसुन के भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट

व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार नवरात्रि के बाद लहसुन Garlic Price में अच्छी तेजी देखने को मिलेंगी। तेजी आने का प्रमुख करना एक तो बिजवारा की डिमांड निकलने वाली है और दूसरी शादियों का सीजन शुरू होने वाला है,

तो अब आने वाले सभी माह में लहसुन की अच्छी डिमांड बनने वाली हैं और लहसुन अब बहुत कम मात्रा में बचा है तो इस डिमांड की पूर्ति नहीं हो सकती है तो भाव में तेजी तो आना ही है।

व्यापारी बताते हैं कि लहसुन जिनके भी पास बचा हुआ है, उनको अच्छा भाव Garlic Price मिलने की उम्मीद है बाकी जिनको भी लहसुन बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करें।

चाइना लहसुन की हालत होगी खराब

भारत की तुलना में चीन में लहसुन के भाव कम है। चीन की लहसुन की क्वालिटी भी खराब है, लेकिन भारत में भाव बढ़ने के कारण चीन से अवैध रूप से लहसुन का व्यापार होने लगा।

यह लहसुन कम दाम पर मार्केट में पहुंची, लेकिन अब चीन की इस लहसुन की हालत खराब होने लगी है, क्योंकि क्वालिटी खराब होने के कारण डिमांड न के बराबर है। : Garlic Price

शुरुआत के दौरान चाइना लहसुन ने भारत में बहुत माहौल खराब किया था, लेकिन अब उल्टा जो चाइना लहसुन बेच रहे थे उनकी हालत खस्ता होते दिख रही है।

किसान इन बातों का विशेष ध्यान रखें

Garlic Price | विशेषज्ञों का कहना है कि किसान भाईयो अगर आप 2025 में भी लहसुन का अच्छा भाव प्राप्त करना चाहते हैं तो लहसुन सीमित मात्रा में ही लगाएं अगर आप लहसुन का रकबा पिछले वर्ष से 2 से 3 गुना करते हैं तो भाव भी उतने ही गुना कम मिलेंगे।

लहसुन के वर्तमान भाव 

Garlic Price | मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में क्वालिटी अनुसार लहसुन के वर्तमान भाव यह है :–

इंदौर मंडी – लहसुन सुपर बोल्ड 22000 से 23000, मीडियम 18000 से 19000 और बारिक 12000 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल।

मंदसौर मंडी – 12000 से 28000 रुपए क्विंटल।

नीमच मंडी – 9200 से 31911 रुपए क्विंटल रहा।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों से डेली के भाव के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते है।

👉 मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब इन्हें भी मिलेगा लाभ, 8 अक्टूबर से होगा सर्वे, देखें डिटेल..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉 गेंहू HD 3385 किस्म सहित 8 नई किस्मों के 40 और 10 किलो पैकेट का बीज मिलेगा, कब और कहां मिलेगा, जानें..

👉 50 किलो सीमेंट बोरी का भाव बढ़ने की संभावना, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी..

👉 10वीं पास के लिए फिर सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका, 92 हजार तक सैलरी, आज से शुरू हुए आवेदन

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment