गेहूं की अमानक खरीदी पर समिति प्रबंधक निलंबित और सर्वेयर के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश..

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी Gehun kharidi में अनियमितता बरतने पर प्रबंधक एवं सर्वेयर पर कार्यवाही हुई है..

Gehun kharidi | न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी चल रही है। खरीद के दौरान पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं रखने एवं अमानत स्तर पर गेहूं खरीदनी करने के मामले में जिला कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निलंबित करने का आदेश दिया माही सर्वेयर पर फिर के निर्देश दिए हैं। आईए जानते हैं पूरा मामला..

सैंपल जांच कर परखी खरीदी की गुणवत्ता

जिले में रबी उपार्जन Gehun kharidi निरंतर जारी है। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया कि बिना छन्ना और पंखा लगाएं खरीदी न की जाएं। निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही खरीदी कराएं। केंद्रो पर किसानों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त छाव ,पेयजल आदि व्यवस्थाएं रहें।

Gehun kharidi

सबसे पहले कलेक्टर श्री सिंह तहसील बड़नगर के ग्राम चिखली स्थित खरीदी केंद्र सेवा सहकारी Gehun kharidi  समिति चिखली पहुंचे। उन्होंने केंद्र पर पर्याप्त छाव न होने पर टेंट लगाकर पर्याप्त छाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। उन्होंने यहां खरीदी गई उपज की बोरियों में से सैंपल की जांच कर खरीदी की गुणवत्ता परखी। उन्होंने केंद्र पर पंखा की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश समिति प्रबंधक को दिए।

किसानों से खरीदी संबंधी जानकारी ली

 

Gehun kharidi  कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति ग्राम बडेनी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां किसानों से चर्चा कर जानकारी ली कि उन्हें अपनी उपज विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित उपार्जन संबंधी अधिकारियों को सुव्यवस्थित रूप से खरीदी किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त छाव, पेयजल, पंखा इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर पर हुई कार्रवाही

उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह ने बडनगर अंतर्गत ग्राम मकडावान में खरीदी केंद्र अंजली स्व सहायता समूह और सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक 1 में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अमानक खरीदी पाए जाने पर अंजलि स्वयं सहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने और उन्हें खरीदी से हटाने के निर्देश दिए।

Gehun kharidi वहीं पलसोदा केंद्र पर बिना छन्ना और पंख लगाएं गुणवत्ता विहीन खरीदी पर समिति प्रबंधक को निलंबित करने तथा सर्वेयर के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक 2 का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बड़नगर शिवानी तरेडिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बकई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गेहूं खरीदी सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उपार्जन Gehun kharidi की समीक्षा कर मानक मापदंड के अनुरूप खरीदी किए जाने के निर्देश सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि परिवहन और भंडारण भी सुचारू रूप से किया जाएं। मंडी में होने वाली खरीदी की भी प्रतिदिन रिपोर्ट की जाएं।

Gehun kharidi

उन्होंने सभी एसडीएम से उपार्जन केंद्रो के निरीक्षण के दौरान पाई गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। Gehun kharidi उन्होंने किसानों की सुविधाओं के लिए खरीदी केन्द्रों पर छाव ,पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों से प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निराकरण कराएं। किसानों को भुगतान भी समय पर किया जाएं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।   

यह भी पढ़िए….👉सोयाबीन के भाव में तेजी आई, प्लांटों ने खरीदी भाव बढ़ाए, जानिए प्लांटों एवं मंडी के भाव..

ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार

👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment