Heavy rain alert in MP : बिपरजॉय तूफान के चलते एमपी के ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जानें एमपी का मौसम..
Heavy rain alert in MP | बिपरजॉय तूफान का असर अब एमपी में भी देखने को मिल रहा है। बिपरजॉय तूफान के चलते मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग Heavy rain alert in MP ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में 24 घंटे के भीतर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान से सटे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भोपाल शहर में दिन में तेज बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है।
21 एवं 22 जून को यहां भारी बारिश का अलर्ट
IMD भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, बिपरजॉय की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा असर है। यहां 21 एवं 22 जून को भारी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भारी बारिश हो सकती है। 22 जून को भी यहां ऐसा ही मौसम रहेगा। विदिशा और रायसेन में 21 जून को भारी बारिश (Heavy rain alert in MP) होने की संभावना है।
👉 एमपी में दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक जारी किया येलो अलर्ट
👉 WhatsApp से जुड़े।
राजधानी भोपाल का मौसम
राजधानी में मौसम बदला हुआ रहेगा। 21 जून को तेज बारिश होने के आसार है, जबकि 22 जून को हल्की बारिश हो सकती है। 23 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
आज इन जिलों में बदला रहेगा मौसम – Heavy rain alert in MP
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, धार, बैतूल में बारिश हो सकती है। वहीं, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर में बादल छाए रहेंगे। यहां हवा की रफ्तार ज्यादा रहेगा। कुछ जिलों में यह 50 किमी या इससे ज्यादा हो सकती है।
एमपी में कब होगी मानसून की एंट्री…
Heavy rain alert in MP मौसम वैज्ञानिकों के मताबिक, वैसे तो मध्यप्रदेश के दक्षिण हिस्सों से 14 से 16 जून के बीच मानसून की एंट्री होती है। यह सामान्य तारीख है। 18 से 21 जून के बीच मानसून भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पहुंच जाता है। लेकिन इस बार बिपरजॉय तूफान के चलते मानसून एक जगह पर ठहर सा गया।
इस कारण यह मध्यप्रदेश में 7 से 8 दिन लेट हो रहा है। 23 से 24 जून के बीच मानसून प्रदेश में एंटर कर सकता है। बता दे की, पूर्वी मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर में पहले आ सकता है।
बंगाल की खाड़ी में एक ओर चक्रवात बनने के संकेत
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने के संकेत मिले हैं। बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। बिपरजाय भी उत्तर-पश्चिमी मप्र Heavy rain alert in MP के आसपास सक्रिय है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बिपरजाय के असर से उत्तर-पश्चिमी मप्र में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला जारी है।
बुधवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। इधर बादल बने रहने के साथ ही तेज रफ्तार से हवाएं चलने के कारण पश्चिमी मप्र Heavy rain alert in MP के सभी शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट हो गई है। हालांकि पूर्वी मप्र में बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी में अभी भी गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें और भी…चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के करीब पहुंचा, अन्य राज्यों पर क्या होगा असर जानिए
👉 झमाझम बारिश के साथ कब होगी होगी एमपी में मानसून की एंट्री, जानिए
👉मानसून कब आएगा, कैसा रहेगा मानसून 2023 का सीजन, मानसून को लेकर बड़ी अपडेट यहां पढ़िए
👉 जून से लेकर अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए
👉 दक्षिण पश्चिमी मानसून भारी बारिश के साथ केरल पहुंचा, एमपी में कब पहुंचेगा मानसून, जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.