जुलाई-अगस्त से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए 

बरसात के 4 महीनों ( जून जुलाई-अगस्त सितंबर ) के साथ-साथ अक्टूबर एवं पूरे वर्ष भर Rain forecast 2023 में कितना पानी गिरेगा, जानिए …

Rain forecast 2023 ; भारतीय मौसम विभाग India Meteorological Department ने जून-जुलाई माह से लेकर अक्टूबर माह तक देशभर में सामान्य वर्षा होने का अनुमान जताया है, इसी के अनुरूप अब तक देशभर में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि इस वर्ष अलनीनो का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इधर ज्योतिष शास्त्र के जानकारों ने भी जून, जुलाई-अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तक के लिए वर्षा को लेकर भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं भारतीय मौसम विभाग Rain forecast 2023 एवं ज्योतिष वर्षा को लेकर क्या अनुमान जता रहे हैं …

22 जून से वर्षा की शुरुआत होगी

Rain forecast 2023 प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.पं. शिवेश चन्द्र त्रिवेदी (शास्त्री) ने बताया कि इस वर्ष आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश 22 / 06 / 2023 से हुआ। इसी के साथ वर्षा कॉल शुरू हुआ, लेकिन सामान्य रूप से वर्षा का प्रारम्भ 26 / 06 / 23 से हुआ। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस वर्ष रोहिणी वास तट पर होने से समय बास रजक के घर होने से एवं मेघेश गुरु होने से आर्द्रा प्रवेश के समय गुरु लग्न में एवं वर्षा प्रवेश के समय Rain forecast 2023 वृषभ लग्न में बुध के होने से सर्वत्र अच्छी वर्षा होने के संकेत है।

जून जुलाई-अगस्त सितंबर के इन दिनों होगी वर्षा

ज्योतिष शास के अनुसार इस वर्ष वर्षा की प्रमुख Rain forecast 2023 दिनांक निम्नानुसार रहेगी :–

  • वर्षा की शुरुआत 22 जून से हो जाएगी किंतु अनुमान है कि 28 जून 2023 30 जून 2023 आंधी तूफान के साथ उपद्रव काली वर्षा होगी।
  • जुलाई माह के दौरान 3, 5, 8 एवं 11 जुलाई 2023 को बारिश होगी।
  • जुलाई माह के दौरान ही 18, 23, 26, 28 जुलाई को अतिवृष्टि एवं बाढ़ की संभावना।
  • जुलाई माह की 28 से 30 जुलाई वर्षा की खेंच।
  • अगस्त माह के दौरान 3 से 10 अगस्त पुनः वर्षा की खेंच।
  • अगस्त में 21, 24 एवं 28 से 31 अगस्त तक अच्छी वर्षा होगी।
  • सितंबर माह की 1, 3, 7 एवं 10 से 14 सितंबर एवं 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29 को बारिश होगी।
  • अक्टूबर माह के दौरान 1,4,7,10 से 14 अक्टूबर 2023 को अतिवृष्टि होने के योग हैं।
  • अक्टूबर माह में 15, 21, 25, 26, 27 अक्टूबर सामान्य वर्षा इस वर्ष 33 से 35 इंच वर्षा होने के योग है। Rain forecast 2023

खबरें और भी…👉आज एमपी में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

सितंबर एवं अक्टूबर में होगी घनघोर बारिश

Rain forecast 2023 ज्योतिषाचार्य के अनुसार 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक घनघोर बारिश की संभावना है। इस दौरान गंभीर, क्षिप्रा, काली सिन्ध, चंबल में बाढ़ की स्थिति बनेगी।

खबरें और भी…👉मानसून कब आएगा, कैसा रहेगा मानसून 2023 का सीजन, मानसून को लेकर बड़ी अपडेट यहां पढ़िए

इस वर्ष फरवरी-मार्च में होगी मावठे की बारिश

  • Rain forecast 2023 फरवरी 2024 के दौरान 5, 6, 7, 8 फरवरी को मावठे की बारिश होगी।
  • 14, 17, 20 से 23 फरवरी 2024 को भी मावठे की संभावना है।
  • 23 से 28 फरवरी 2024 मार्च के मध्य में भी‌ बेमौसम बारिश/ मावठे की संभावना रहेगी।

अक्टूबर में विदा होगा मानसून

इधर मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार अनौपचारिक मानसून अक्टूबर तक रहेगा। सितंबर अंत तक मानसून की औपचारिक विदाई होगी, लेकिन इसके बाद सितंबर अंत से अक्टूबर मध्य तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पानी बरसेगा जिसके चलते मानसून की विदाई अक्टूबर माह तक हो पाएगी। Rain forecast 2023

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

खबरें और भी…👉कैसा रहेगा मानसून 2023 का सीजन, मानसून को लेकर बड़ी अपडेट यहां पढ़िए

👉अगले 2 दिनों तक आधे से ज्यादा एमपी में बारिश का अलर्ट जारी, देखें एमपी का मौसम

👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात

यह भी पढ़िए….👉 बाजरे की फसल में फैला फड़का रोग, जल्‍द करें यह काम वरना खेती हो जाएगी चौपट

👉 कही ज्यादा बारिश से आपकी सोयाबीन में तो नहीं पड़ रही इल्ली, फसल हो सकती है चौपट! इल्ली के लिए यह दवाई डालें

👉प्याज की फसल में खरपतवार को नियंत्रित कैसे करें? जानें खरपतवार प्रबंधन एवं सावधानी

👉सरकार जैविक खेती को क्यों बड़ावा दे रही है? जानें इसके फायदे एवं नुकसान

👉इस वजह से भी पीला पड़ जाता है, किसान भाई रहें सावधान

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment