एमपी, राजस्थान सहित देश के 14 राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम अपडेट

देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट (IMD rain alert) जारी हुआ है वही ओले गिरने की आशंका है।

 

IMD rain alert ; देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर चल रहा है। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं एवं ओले गिर रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुमान के मुताबिक अगले 5 दिन तक 14 राज्यों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि पांच राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 राज्यों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से इन राज्यों में तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि अभी नया सिस्टम बना है। वहीं, ट्रफ लाइन गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इस कारण प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उन्होंने बताया कि अमूमन ओले गिरने की चेतावनी गर्मी में जारी नहीं की जाती, लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ है, इसलिए चेतावनी जारी की गई है।

देश के 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग IMD rain alert के मुताबिक देश के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड में गरज के साथ अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

देश के इन राज्यों में भी होगी बारिश

मौसम विभाग IMD rain alert के अनुसार देश के 5 राज्यों- गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा लेह लद्दाख में भी फुहार पड़ने के आसार हैं। बचे 10 राज्यों में बादल छाए रह सकते हैं।

यह सिस्टम सक्रिय है

आईआईटी मंडी के सहायक प्रोफेसर डॉ. विवेक गुप्ता के मुताबिक अप्रैल में बारिश आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण होती है। ये डिस्टरबेंस भूमध्य सागरीय इलाके में पैदा होते हैं। ये हर साल अक्टूबर और अप्रैल के बीच उत्तर भारत में बारिश IMD rain alert लाते हैं। स्पीड, टाइम और लोकेशन के आधार पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस बारिश, बर्फबारी, शीत लहर और यहां तक कि अचानक बाढ़ भी ला सकते हैं।

एमपी में बारिश के साथ ओले बिजली गिरने का अलर्ट

एमपी में बेमौसम बारिश IMD rain alert का दौर जारी है। बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने से उज्जैन, धार और हरदा में बीते दिन 3 की मौत हो गई।हरदा जिले की सिराली तहसील के पहटकला में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम सुनील पिता सुभाष कहार (32) है। वहीं प्रदेश के दमोह, नौगांव, रीवा, खंडवा, धार, इंदौर, गुना, सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मंडला में भी बारिश IMD rain alert हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। तेज आंधी के साथ बारिश होगी और ओले भी गिरेंगे।

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की

  • ओलावृष्टि-बिजली गिरने IMD rain alert को लेकर एडवाइजरी
  • मौसम विभाग ने ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
  • घर के अंदर रहे, खिड़कियों और दरवाजे बंद करें। संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों।
  • क्रंकीट के फर्श पर न लेटें और दीवारों का सहारा न लें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचालन करती हो।
  • यदि फसल खेत या खलिहान में रखी हो, तो उसे किसान बाहर निकाल लें।

यह भी पढ़िए…👉MP में फिर बदला मौसम: अगले 5 दिनों तक यहां आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

फेर अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार

👉 एमपी बकरी पालन लोन 2023 ; मिलेगी 60% तक सब्सिडी, कैसे मिलेगा योजना का लाभ जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment