Bakri palan loan subsidy scheme 2023 : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बकरी पालन लोन सब्सिडी स्कीम चला जा रही, इसके तहत 60% तक सब्सिडी कैसे मिलेगी, योजना की पात्रता, योजना में आवेदन कैसे करें जानें.
Bakri palan loan subsidy scheme 2023 | कृषि के साथ साथ हमारे देश में पशुपालन को भी बड़ावा दिया जा रहा है। कृषि के बाद देश में पशुपालन विस्तार किया जा रहा है। सरकार इसी के चलते आए दिन कृषि योजनाओं के साथ साथ पशुपालन योजनाएं भी लेकर आ रही है।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों एवं किसानों के लिए Bakri palan loan subsidy scheme 2023 चला रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को लोन पर 60% तक सब्सिडी दी जाएगी। बकरी लोन सब्सिडी एमपी 2023 कैसे मिलेगी? इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे होंगे? बकरी लोन सब्सिडी योजना की पत्र क्या है? यह सब कुछ जानने के लिए चौपाल समाचार के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें…
बकरी पालन इसलिए है खास
पशुपालन में भैंस पालन, गौपालन, भेड़पालन, बकरी पालन, एवं कई सारे पशु शामिल Bakri palan loan subsidy scheme 2023 रहते है। लेकिन आज हम बात करने वाले है। बकरी पालन के बारे में जिनसे किसान मोटा मुनाफा आसानी से कमा सकते है। बकरी पालन में अन्य पशुओं की तुलना में रखरखाव की इतनी आवश्यकता नहीं पड़ती है और इसके आहार की भी कोई खास व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है। ये छोटे मोटे पेड़-पौधों की पत्तियां खाकर अपना पेट भर लेती है। खास बात यह हैं कि बकरी पालन के लिए सरकार की ओर से ऋण और उस पर सब्सिडी दी जाती है। इच्छुक किसान बकरी पालन योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
Bakri palan loan 2023 में कितनी सब्सिडी मिलती है?
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों व पशुपालकों के लिए बकरी पालन इकाई योजना चलाई जा रही है। इसे तहत राज्य सरकार बैंक ऋण और बकरी पालन इकाई की स्थापना के लिए सब्सिडी देती है। इसमें हितग्राही किसान या पशुपालक को 10 बकरी और एक बकरा दिया जाता है। इस योजना की इकाई लागत 77 हजार 456 रुपए निर्धारित की गई है।
इसमें सामान्य वर्ग को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों व पशुपालकों Bakri palan loan subsidy scheme 2023 को 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। तय कि गई इकाई लागत के अनुसार सामान्य वर्ग को 10 बकरी और एक बकरा पर सरकार की ओर से 40 प्रतिशत यानि 30,982 रुपए का अनुदान मिल सकता है। जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत के हिसाब से 46,473 रुपए अनुदान मिल सकता है।
बकरी पालन के लिए बैंक से कितना लोन मिलेगा?
बकरी पालन Bakri palan loan subsidy scheme 2023 के लिए यदि आप 10 बकरी और एक बकरा से बकरी पालन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बैंक से इस पर 50,000 रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक का बैंक लोन मिल सकेगा। वहीं आप 20 बकरी और 2 बकरा से बकरी पालन बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपको उसी हिसाब से बैंक लोन मिलेगा।
बता दें कि, आईडीबीआई बैंक की ओर से बकरी पालन बिजनेस के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आपको बकरी पालन के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत बकरी पालन Bakri palan loan subsidy scheme 2023 के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन लेकर अपन बिजनेस शुरू कर सकते है।
बकरी पालन लोन किस हिसाब से मिलेगा, जानें
बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक की ओर से आपको निम्न प्रकार को ध्यान में रखकर लोन दिया जाता है। जो की इस प्रकार से है :-
- आपको बकरी खरीदने,
- बकरी का चारा खरीदने,
- बकरी का इलाज करवाने के लिए,
- एवं बकरियों के रहने के लिए शेड बनाने लिए लोन दिया जाता है।
यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है तो बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना Bakri palan loan subsidy scheme 2023 का लाभ उठा सकते है लेकिन इसके पहले आपको योजना में आवेदन करना होगा। और यदि आप बड़ा लोन स्वीकृत करवाना चाहते है तो केंद्र सरकार की और आपको 4 लाख तक का लोन दिया जा सकेगा। लेकिन इसकी भी कुछ नियम, पात्रता एवं शर्तें लागू होती है। लोन के कागजात सत्यापन के बाद ही आपका लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
Bakri palan loan subsidy scheme 2023 की पात्रता, नियम एवं शर्तें
बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाएगा। इस योजना की पात्रता तय की गई है, जो की इस प्रकार से है…
- सबसे पहले आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई मूल निवासी होना चाहिए तभी वह योजना से जुड़कर लाभ ले सकते है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से ज्यादा और 65 वर्ष से कम की होनी चाहिए।
- बकरी पालन Bakri palan loan subsidy scheme 2023 के लिए आवेदक के पास 0.20 एकड़ की जमीन उपलब्ध रहना चाहिए। बकरियों के रख रखाव के लिए यह आवश्यक हो जाता है की, आवेदक के पास जमीन हो।
- यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप ठेके या किराये पर जमीन लेकर उसका एग्रीमेंट डाक्यूमेट के आधार पर बैंक से लोन ले सकते हैं।
- लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले किसी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
बकरी पालन लोन मध्यप्रदेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
बकरी पालन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले योजना में आवेदन करना होगा, जिसके बाद ही योजना Bakri palan loan subsidy scheme 2023 का लाभ मिल सकेगा। लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, जानें लेख में…
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ,
- पहचान प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास प्रमाण-पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि)
- पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट।
Bakri palan loan subsidy scheme 2023 का लाभ कैसे ले?
यदि आप बकरी पालन बैंक लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, कैनरा बैंक में बकरी पालन योजना के तहत लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जिले की नजदीकी शाखा में जाकर इसके बारे में पता करना होगा।
इसके बाद आप बैंक से इसके लिए फॉर्म ले और इसमें पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरें और फिर इसे वापिस बैंक में जमा करा दें। इसके बाद बैंक आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी और इसके साथ लगाए गए दस्तावेजों का सत्यापन करेगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपको बकरी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
बकरी पालन से कमाई कितनी होती है?
बता दें कि वर्तमान में इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी Bakri palan loan subsidy scheme 2023 पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।
यह भी पढ़िए…MP में बकरी पालन के लिए मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, लोन एवं सब्सिडी की प्रोसेस जानें
देसी गाय प्रतियोगिता : इस गाय ने दिया 12.300 लीटर दूध, जीता प्रथम पुरस्कार
नाबार्ड से डेयरी फार्म पर मिलेगा सब्सिडी युक्त 10 लाख रुपए का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस
पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
Goat farm banana hai
आप बैंक एवं पशुपालन विभाग से संपर्क करके लोन स्वीकृत करवा लें, सब्सिडी भी मिलेगी।
मुझे भी बकरी पालन करना है ।
Mujhe bhi Bakri palna hai mere pass bhi hai
मुझे भी बकरी पालन करना है
Shivpurwa chitrangi shingrwli
sir ji muje bhi bakri palan Karna hi muje mere gavo me khet rod teach khet hi me berojgar hu muje rojar chahaye mera mobile number 7804833328 Rupesh bachle me bhasdehi duist betul MP
Bakri palan lon me agar vapash pese jama karne ke liye kisht kesi aye gi or kitne mahine ya sal me pure peshe chukaye ge
किस्त के बारे में बैंक वाले बताएंगे।
Bakri Palani hai lon ki jarurat hai ji 8305940673
Bakri palan ke liye kha par aplay karna hoga
Mujhe bhi chaiye form kidher farna hai
पशुपालन विभाग में संपर्क करें
Bahadur dewda
sir maine training de he fir bhe bank wale lone nhi de rehe he
आप नाबार्ड की शाखा में चले जाइए