IMD Rain Alert : मध्यप्रदेश – राजस्थान सहित अन्य राज्यो का आज का मौसम देखें.
IMD Rain Alert | मानसून अपनी चरम सीमा पर है। देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। आईएमडी मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वही बात करें मध्यप्रदेश व राजस्थान के मौसम की तो अगले 24 घंटों में 28 जिलों में भारी बारिश एवं 24 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही राजस्थान में 4 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी IMD Rain Alert जारी की है। कहा क्या रहेगी स्थिति, जानें अपने शहर का मौसम…
मध्यप्रदेश का मौसम
एमपी के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर में तेज बारिश IMD Rain Alert की संभावना जताई गई है।
वही खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश हो सकती है।
एमपी में इसलिए हो रही बारिश
मौसम विभाग IMD Rain Alert के मुताबिक, MP में अभी कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, ट्रफ लाइन और नमी है। इस वजह से प्रदेश भर में बारिश हो रही है। 28 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटो में कहा बारिश हुई
पिछले 24 घंटों में एमपी IMD Rain Alert के मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, इंदौर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन में बारिश हुई।
मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 8% बारिश ज्यादा हुई है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 18% से अधिक बारिश हो चुकी है, लेकिन पूर्वी हिस्से में सामान्य से 4% बारिश कम हुई है। सिवनी में सबसे ज्यादा 27 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सतना में सबसे कम 8 इंच बारिश IMD Rain Alert दर्ज की गई है।
राजस्थान का मौसम
बुधवार देर शाम बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी बरसात हुई। बीकानेर में एक घंटे के दौरान 8 इंच से ज्यादा पानी बरसा। यहां सड़कों पर नदियां बहने लगीं। गंगानगर-बीकानेर समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पर भी असर पड़ा है। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज भी राज्य के कई जिलों में तेज बारिश IMD Rain Alert हो सकती है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, सिरोही, करौली समेत 14 से ज्यादा जिलों में जमकर पानी बरसा।
गंगानगर के रावला, हिंदूमलकोट एरिया में 3 इंच, जयपुर के शाहपुरा, झुंझुनूं के खेतड़ी और सिरोही के ओरा एरिया में 4 इंच तक बरसात देखने को मिली है। जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज राज्य के दक्षिण-पश्चिमी अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने से हल्की-मध्यम बारिश IMD Rain Alert और कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में तेज बारिश हो सकती है।
राजस्थान में इसलिए हो रही तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आंध्रप्रदेश-उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन फलोदी, अजमेर, दमोह, रायपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गंगानगर इससे लगते पंजाब व पाकिस्तान के ऊपर एक्टिव है। इन सिस्टम के कारण राजस्थान में तेज बारिश IMD Rain Alert हुई।
अन्य राज्यो के मौसम की स्थिति
दिल्ली का मौसम : दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और गुजरात समेत उत्तर-पश्चिम राज्यों में इस मानसून जमकर बारिश IMD Rain Alert हो रही है। दिल्ली में अब तक सामान्य से 45% अधिक बारिश हुई है। वहीं गुजरात में 90% से ज्यादा पानी बरसा है। बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी से कल रात हुई भारी बारिश ने राहत दी है।
अनुमान है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी हल्की से बारिश IMD Rain Alert होने से मौसम में ठंडक महसूस की जा सकती है। साथ ही बारिश होने से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26-28 और अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
अन्य राज्यों का मौसम
मौसम विभाग IMD Rain Alert के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम, कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि 30 तारीख तक राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर बना रहने की संभावना जताई गई है।
IMD के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, आज आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 27,28,29 जुलाई के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा IMD Rain Alert होने की संभावना है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए. 👉एमपी में 4 मानसूनी सिस्टम सक्रिय, आज उज्जैन-इंदौर सहित 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट
किसान अब घर बैठे सहायक मोबाइल ऐप से करवा सकेंगे फसल बीमा, यह रहेगी आसान प्रक्रिया
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.