मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

Krishi yantra anudan Yojana : भारत में कृषि मशीनरी के लिए विभिन्न राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी कुछ इस प्रकार से है..

Contents hide
1 Krishi yantra anudan Yojana : भारत में कृषि मशीनरी के लिए विभिन्न राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी कुछ इस प्रकार से है..

Krishi yantra anudan Yojana | आज के दौर में किसानों के लिए कृषि यंत्र बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो रहे है। कृषि यंत्रों की मदद से किसान अपना हर जरूरत का काम आसानी से कर सकता है। ऐसे में किसानों की सुविधा एवं उनकी उन्नति के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर सब्सिडी पर कृषि मशीनें/यंत्र उपलब्ध करवाती है।

देशभर की राज्य सरकारें अपने अपने राज्य के किसानों के लिए Krishi yantra anudan Yojana चलाती है। यहां आज हम चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बात करेंगे की कौन सा राज्य द्वारा अपने राज्य के किसानों के लिए कौन सी कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिससे किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी दी जा रही है…

देखें कौन-कौन सी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चलाई जा रही है…

1. मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023

मध्य प्रदेश मैक्रो-मैनेजमेंट स्कीम के माध्यम से छोटे ट्रैक्टरों के लिए सब्सिडी प्रदान करता है. यह योजना, राज्य और केंद्र सरकारों के सहयोग से किसानों को उनकी मशीनरी खरीद में सहायता करने के लिए ऋण भी उपलब्ध कराता हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इस योजना की अवधि 5 वर्ष है। Krishi yantra anudan Yojana के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र खरीदने पर 50 % अनुदान दिया जाता है।

2. महाराष्ट्र – फार्म मशीनीकरण योजना 2023

Krishi yantra anudan Yojana – महाराष्ट्र में फार्म मशीनीकरण योजना के तहत छोटे, सीमांत और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को ट्रैक्टर के लिए 35% और अन्य मशीनों के लिए 50% सब्सिडी प्रदान किया जाता है। सामान्य श्रेणी के किसानों को ट्रैक्टर के लिए 25% और अन्य मशीनों के लिए 40% अनुदान मिलता है. ऋण 5-9 वर्ष की पुनभुगतान अवधि के साथ सावधि ऋण के रूप में उपलब्ध हैं और 1 लाख रुपये से कम के ऋण के लिए किसी मार्जिन की आवश्यकता नहीं है।

3. राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 – Krishi yantra anudan Yojana 

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को योजना के प्रावधान के अनुसार एस.सी./एस.टी./लघु/सीमान्त एवं महिला कृषकों को यंत्र की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को अधिकतम 40 प्रतिशत तक का अनुदान सीधे उनके खाते में डाला जाता है। इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान साथी निकटतम ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करवा सकते है या राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की अधिक जानकारी के लिए 1800 280 2551 पर संपर्क कर सकते है।

4. हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो को हरियाणा Krishi yantra anudan Yojana के अंतर्गत किसानों को कृषि उपकरण की खरीद पर 40-50 से 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। जिससे उन कमजोर आय वर्ग के किसान को मदद मिलेगी, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगे कृषि यंत्र खरीदने में असमर्थ है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट agriharyanacrm.com पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, राजस्थान और हरियाणा दोनों ही राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानों के लिए फार्म मशीनीकरण योजना Krishi yantra anudan Yojana चला रही हैं। इसके लिए हरियाणा में सर्व हरियाणा बैंक और राजस्थान में एयू बैंक (AU bank) ऋण प्रदान करते हैं। योजनाएं उत्पादन बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाने को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

👉 21 जून तक होगा लाड़ली बहना सेना का गठन : लाड़ली बहना सेना का क्या काम रहेगा एवं पंजीयन कहां करें, जानें 

👉 WhatsApp से जुड़े।

5. उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023

उत्तर प्रदेश की कृषि यंत्र योजना ट्रैक्टर खरीद के लिए लागत का 25% या 45,000 रुपये (जो भी कम हो) की सब्सिडी प्रदान करता है। इसके लिए प्रथमा बैंक महिंद्रा, स्वराज और सोनालिका के सहयोग से ट्रैक्टर ऋण प्रदान करता है। साथ ही राज्य सरकार कृषि उपकरण योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र खरीदने पर 25 से 50 % तक की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान साथी http://upagriculture.com/ पर विजिट कर सकते है।

6. गुजरात कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 – Krishi yantra anudan Yojana 

गुजरात में सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लिए 25% से अधिक और विशेष श्रेणियों के लिए 35% की ट्रैक्टर सब्सिडी प्रदान करती है। कृषि मशीनरी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। इसके लिए गुजरात ग्रामीण बैंक से ऋण आसानी से मिलती हैं।

7. तमिलनाडु कृषि मशीनीकरण फार्म

तमिलनाडु का कृषि मशीनीकरण कार्यक्रम विभिन्न मशीनों के लिए सब्सिडी प्रदान करता है। जिसमें पावर टिलर, धान ट्रांस-प्लांटर्स, रोटावेटर, सीड-ड्रिल, जीरो-टिल सीड फर्टिलाइजर ड्रिल, पावर स्प्रेयर और ट्रैक्टर द्वारा संचालित मशीनें जैसे स्ट्रॉ बेलर, पावर वीडर और ब्रशकटर्स शामिल हैं। सामान्य किसानों को 40% सब्सिडी मिलती है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों को 50% सब्सिडी मिलती है।

8. तेलंगाना यंत्र लक्ष्मी योजना एवं कृषि मशीनीकरण योजना

Krishi yantra anudan Yojana – तेलंगाना की यंत्र लक्ष्मी योजना ट्रैक्टर खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान करती है। कृषि मशीनीकरण योजना के तहत, यह अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए भी सहायता प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसान 100% सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। योग्य स्नातक बीमा और संपार्श्विक सुरक्षा (collateral security) के साथ एसबीआई से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

9. पंजाब किसान दोस्त वित्त योजना – Krishi yantra anudan Yojana

पंजाब में पंजाब नेशनल बैंक से ऋण उपलब्ध होने के साथ-साथ किसान दोस्त वित्त योजना (Kisan Dost Finance scheme) भी चलाई जा रही है। इन पहलों का उद्देश्य पंजाब में किसानों को कृषि मशीनरी और उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

10. कर्नाटक – उबर फॉर एग्रीकल्चर सर्विसेज योजना

Krishi yantra anudan Yojana – कर्नाटक राज्य सरकार का उद्देश्य खेती में समयबद्धता, उत्पादकता और कम श्रम को बढ़ावा देना है. इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, सरकार “उबर फॉर एग्रीकल्चर सर्विसेज” योजना के माध्यम से किराये के आधार पर आवश्यक मशीनरी प्रदान करने की योजना बना रही है। किसान वीएसटी टिलर्स, जॉन डीरे और महिंद्रा जैसे सहयोगी ऑटोमोबाइल निर्माताओं से मशीनरी तक पहुंच सकते हैं। ऋण 9 वर्ष तक की चुकौती अवधि के साथ, कृषि सावधि ऋणों के समान ब्याज दर पर उपलब्ध हैं।

11. केरल फार्म मशीनीकरण प्रणाली

केरल सरकार ने फार्म मशीनीकरण प्रणाली (FMS) की शुरुआत की है, एक सॉफ्टवेयर प्रणाली जो मशीनरी वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करती है। ट्रैक्टर की खरीद 25% सब्सिडी के लिए पात्र हैं, जबकि अन्य उपकरण जैसे कि टिलर और रोटावेटर के लिए ऋण उपलब्ध हैं। गर्भावस्था अवधि को छोड़कर, ऋण चुकौती अवधि 5 से 10 वर्ष तक होती है।

12. अरुणाचल प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना – Krishi yantra anudan Yojana

Krishi yantra anudan Yojana – अरुणाचल प्रदेश कृषि मशीनरी की खरीद में किसानों का समर्थन करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान करता है। ये ऋण राज्य में किसानों को उपकरणों की खरीद के लिए आवश्यक धन का उपयोग करने में सक्षम बनाते हैं, जिससे यंत्रीकृत कृषि पद्धतियों की सुविधा मिलती है।

13. असम – मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना

असम में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना (CMSGUY) ट्रैक्टरों के लिए 70% (5.5 लाख रुपये तक) की सब्सिडी प्रदान करती है। पात्र किसानों के पास न्यूनतम 2 एकड़ भूमि होनी चाहिए। इसका 8-10 किसानों के समूह भी लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई मशीनों की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है।

14. आंध्र प्रदेश रायथु राधम योजना

Krishi yantra anudan Yojana – आंध्र प्रदेश में ट्रैक्टरों का वितरण रायथु राधम योजना के तहत किया जाता है। योग्यता मानदंड के लिए किसान कम से कम एक एकड़ जमीन का मालिक होना चाहिए। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक 5 साल की चुकौती समय सीमा के साथ ऋण प्रदान करता है।

15. पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल एक एचडीएफसी ऋण और एक ट्रैक्टर प्लस सुरक्षा योजना प्रदान करता है। ये कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी की खरीद के लिए किसानों को वित्तीय सहायता और बीमा कवरेज प्रदान करते हैं।

16. ओडिशा फार्म मशीनीकरण योजनाएं

Krishi yantra anudan Yojana – ओडिशा की पूंजी निवेश और फार्म मशीनीकरण योजनाएं टिलर के लिए 50% सब्सिडी और ट्रैक्टर के लिए 40% सब्सिडी प्रदान करती हैं। ओडिशा ग्राम्य बैंक कृषि वाहनों की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है, जो 15% मार्जिन के साथ लागत का 85% कवर करता है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 फसल बीमा 2023 सूची कहां मिलेगी एवं इसमें नाम कैसे देखें जानिए

👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम

👉e कृषि अनुदान योजना: आधी कीमत में मिलेगा पैडी ट्रांसप्लांटर, योजना में आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

👉सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान – लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक मिलेंगे, कैसे बढ़ाएगी सरकार राशि जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment