खेती की ये तकनीक बदल रही किसानों को किस्मत, कम लागत में मिल रहा ज्यादा मुनाफा

आर्टिकल में जानें कौन सी है वह तकनीक (Integrated Farming) एवं उससे किसानों को किस तरह फायदा होगा..

Integrated Farming | ये बात तो आपने अक्सर सुनी होगी की जब एक किसान उगाता है तभी देश खाता है। लेकिन, दूसरों का पेट भरने वाला यही किसान फसल बर्बाद होने के चलते कई बार खुद भूखा रह जाता है। फसल बर्बाद होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन, अगर किसान खेती की अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव करें तो वो इस नुक्सान से बच सकता है।

इतना ही नहीं खेती की तकनीक में बदलाव करके अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है। इस खबर में हम आपको खेती की एक ऐसी तकनीक के बारे में बताएंगे जिसमें रिस्क कम है और मुनाफ कई ज्यादा। हम बात कर रहे हैं इंटीग्रेटेड फार्मिंग (Integrated Farming)की, जिसके जरिए आप कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की. इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्या होती है, तो आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है एकीकृत खेती (Integrated Farming)

एकीकृत/इंटीग्रेटेड फार्मिंग एक कृषि मॉडल है, जहां एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की फार्मिंग संबंधित गतिविधियां की जाती हैं। एक ही स्थान पर कई प्रकार की फसलें उगाना, पोल्ट्री करना और मछ्ली पालन करना इसका हिस्सा है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

कम लागत वाली खेती की इस आधुनिक तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यही है कि छोटी सी जमीन पर खेती के अलावा अन्य कामों से किसान अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। इसके लिए उन्हें कोई नया खर्चा नहीं करना पड़ेगा और उन्हों नुक्सान भी नहीं होगा। एकीकृत/इंटीग्रेटेड फार्मिंग (Integrated Farming)को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 चने की बंपर पैदावार के लिए इस महीने करें यह जरूरी काम

एकीकृत/इंटीग्रेटेड फार्मिंग के फायदे

कम जमीन वाले किसान इस नई Integrated Farming तकनीक के माध्यम से अपनी कमाई को दोगुना कर सकते है। किसान एक ही स्थान पर कम खर्च में कई फसले उगा सकते हैं। इसके साथ ही, नुकसान की आशंका भी कम हो जाती है। खेती के कचरे का उपयोग पशुओं के लिए हो सकता है। आपको अलग-अलग कार्यों के लिए कई जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक ही खेत में अलग-अलग फसलें, मछलीपालन और पॉल्ट्री कर सकते हैं।

इस प्रकार से उत्पन्न हुआ कचरा खाद बनाने के काम में भी आ सकता है। इसके अलावा, फसल उगाने और पशुओं के लिए चराने के साथ ही मछली और मुर्गी पालन करने से किसानों को दाना और पानी की व्यवस्था मिलती है। इसके द्वारा खेतों की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ती है और ऐसे में सब्जियों की फसल भी अच्छी होती है। यह तरीका Integrated Farming किसानों को अपने निजी उपयोग के लिए अनाज और सब्जियां उगाने का भी अवसर देता है। इसके अलावा, कम जगह, कम खर्च और कम संसाधन में फसल उगाकर किसानों को बेचने से अच्छी आय प्राप्त होती है।

आसान है एकीकृत/इंटीग्रेटेड फार्मिंग शुरू करना

एकीकृत खेती Integrated Farming को शुरू करना बहुत आसान है, यह एक टाइम इन्वेस्टमेंट का फॉर्मूला है, जिसमें फसल की प्रकृति, पशुओं की जाति, पोल्ट्री का स्थान, मछली की प्रकार के साथ-साथ तालाबों और तटबंधों के निर्माण और बाजार की मांग का भी ध्यान रखना होता है।

इससे किसानों के लिए एकीकृत फार्मिंग से उगाई जाने वाली पैदावार की बिक्री करना आसान हो जाता है, लेकिन एकीकृत फार्मिंग Integrated Farming शुरू करने के लिए कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेना फायदेमंद साबित होता है। कृषि विशेषज्ञ किसान के बजट और जमीन के हिसाब से फार्मिंग में सही चीजें जोड़ने की सलाह देते हैं, जिससे किसानों को काफी मदद मिलती है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment